छात्रा से गंदी बात....... 27 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

छात्रा से गंदी बात.......  27 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

छात्रा से गंदी बात.......

27 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

हिमाचल से भावनात्मक संबंध, रच दिया इतिहास, 28,197 करोड़ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, हिमाचल का सौभाग्य, कुशल-मजबूत नेतृत्व, जश्न का विरोध, निकाले सैलानी, प्रिंसिपल की करतूत, ऐसा जुनून भी, सुबुद्धि को हवन, डेढ़ लाख जुर्माना और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) हिमाचल में प्रधानमंत्री।


स्थानीय (सिरमौर)

1- अब रेडियोलाॅजिस्ट की मांग को लेकर हवन यज्ञ, कहा; सरकार-प्रशासन को सद्बुद्धि...

पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल के बाहर पिछले आठ दिन से रेडियोलाॅजिस्ट की मांग को लेकर धरने पर बैठे पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच के पदाधिकारियों ने आज मांग पूरी करने के लिए एक और अनौखा तरीका अपनाया। पदाधिकारियों ने शासन प्रशासन को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया। गोर हो कि ठंड के इस मौसम में भी सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की मांग को लेकर धरने पर बैठे युवाओं का उत्साह कम नहीं हुआ है। वे आए दिन प्रदेश सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी को वक्त करने के अनूठे तरीके ईजाद कर रहे हैं। पहले तो अस्पताल के भीतर अल्ट्रासाउंड रूम की आरती की फिर दो दिन पूर्व धरना

प्रदर्शन स्थल से उठकर यमुना घाट पर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदेश सरकार से अपनी निराशा व्यक्त करते हुए मां यमुना में विश्वास जताया और आरती करके सिविल अस्पताल में स्थाई रेडियोलॉजिस्ट की मांग की। पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच के संयोजक और बाहती युवा विकास मंच के जिला अध्यक्ष सुनील चौधरी ने बताया कि वे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में एक स्थाई रेडियोलॉजिस्ट की मांग को लेकर पिछले आठ दिन से लगातार धरने पर है। लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई स्थाई समाधान सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि जब तक अस्पताल में स्थाई रेडियोलॉजिस्ट नियुक्त नही किया जाएगा और पूरे छह दिन अल्ट्रासाउंड नही होते तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

2- कफोटा- यहां व्यापार मंडल और समीति के सहयोग से हो रहा ये नेक काम।

गिरिपार क्षेत्र के कफोटा में क्षेत्रीय विकास समिति व व्यापार मंडल कफोटा के सौजन्य से 6 जनवरी 2022 को सीएचसी कफोटा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समीति और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सभी युवा वर्ग से विनम्र निवेदन किया है कि इस पुण्य के काम में बढ़-चढ़ कर भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि रक्त दान जीवन दान है। आपका दिया रक्त किसी की जिन्दगी बचा सकता है। वो आपका अपना भी हो सकता है, आपका कोई रिश्तेदार या सगा

संबंधी हो सकता है। रक्तदान के पश्चात दानी को एक कार्ड दिया जाएगा जिसका फायदा यह है कि भविष्य में यदि आपको या आपके किसी सगे संबंधियों को रक्त की आवश्यकता पड़ती हैं तो आपको बड़े प्रतिष्ठित अस्पताल आईजीएमसी शिमला, मेडिकल कॉलेज नाहन व पीजीआई चंडीगढ़ में उस कार्ड के माध्यम से मुफ्त रक्त मुहैया करवाया जाता है। एक बार मानवता की सेवा कर तो देखो, अच्छा लगता है। कोई भी जानकारी के लिए सम्पर्क सूत्र :- 9805979879, 9816984307, 8894451983 पर संपर्क किया जा सकता है। 

3- बिना हेलमेट बाईक चलाने वालों को दिए गुलाब।

पांवटा साहिब के राजकीय महाविद्यालय के सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। रैली के प्रारम्भ होने से पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के विषय में जानकारी दी तथा समाज में सभी लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। महाविद्यालय परिसर से रैली देवी नगर, विश्वकर्मा चोक से होते हुए पुलिस थाना प्रभारी कार्यालय तक गई तथा वापस महाविद्यालय में आकर समाप्त हुई। रैली में भाग लेते हुए विद्यार्थियों ने सड़क पर जो लोग बिना हेलमेट के बाइक पर सवार थे उन्हें गुलाब का फूल देकर हेलमेंट पहनने की अपील की गई और जिन लोगों ने गाड़ी ड्राइव करते हुए सीट बैल्ट नहीं डाली थी उन्हें भी गुलाब

का फूल देकर सीट बैल्ट पहनने की अपील की गई। पुलिस थाना परिसर में थाना प्रभारी अशोक चौहान द्वारा सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत करवाया गया। जिसमें उन्होंने सड़क पर चलते हुए फ़ोन का इस्तेमाल न करना, हेलमेंट पहन कर बाइक चलाना और सीट बैल्ट  पहनकर गाड़ी को ड्राइव करने की अपील की। सड़क सुरक्षा क्लब की संयोजक डॉ वीना तोमर व सदस्य प्रोo पंकज यादव और प्रोo रेखा शर्मा ने थाना प्रभारी को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। प्रोo कल्याण राणा ने थाना प्रभारी का धन्यवाद किया तथा रैली में उपस्थित लगभग 100 विद्यार्थियों का भी धन्यवाद किया गया। अंत में महाविद्यालय में सभी विद्यार्थियों को जलपान करवाकर रैली का समापन किया गया।

4- आजादी का अमृत महोत्सव- नाहन मे हुई जिला स्तरीय दौड़।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला सिरमौर मे भी भिन्न भिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। गत दिनों पांवटा साहिब मे नदी उत्सव मनाने के बाद अब जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में जिला स्तरीय दौड़ प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग सिरमौर द्वारा 13 से 15 वर्ष की 3000 मीटर व 16 से 19 आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों की 5000 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें जिला भर से काफी संख्या में युवा वर्ग ने हिस्सा लिया और जीत दर्ज करने के लिए पूरा दमखम दिखाया। दो वर्गों में आयोजित इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए सुबह से ही युवा वर्ग मैदान में जुटना शुरू हो गया था। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को जहां नगद

पुरस्कार से सम्म्मनित किया गया, तो वहीं ये खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यकारी जिला खेल अधिकारी अभय कंवर ने बताया कि इस प्रतिस्पर्धा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 6 हजार, 5 हजार, 4 हजार रुपये के नकद पुरस्कार दिए गये। उन्होंने बताया कि जिला स्तर की प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी 29 दिसंबर को जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय दौड़ प्रतिस्पर्धा में जिला सिरमौर का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय दौड़ प्रतिस्पर्धा में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 15 हजार, द्वितीय को 10 हजार व तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 8 हजार रुपये के नकद पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

5- ओवरऑल बेंच प्रेस चैंपियनशिप- पुरुष वर्ग में चंबा के सुभाष कुमार, महिला वर्ग में आरती ओवरऑल चैंपियन।

पांवटा साहिब के भाटिया पैलेस में हिमाचल प्रदेश डेडलिफ्ट एंड बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2021 का आयोजन जिम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में ओवरऑल डेडलिफ्ट चैंपियन पुरुष और ओवरऑल बेंच प्रेस चैंपियन पुरुष वर्ग में चंबा के देवभूमि जिम के सुभाष कुमार रहे। महिला वर्ग में आरती ओवरऑल चैंपियन रही। साथ ही ओवरआल डेडलिफ्ट चैंपियन महिला वर्ग में शुभ्रा ठाकुर आरवी फिटनेस पांवटा साहिब और ओवरऑल

बेंच प्रेस चैंपियन महिला वर्ग सोलन की फायर हाउस जिम की आरती शर्मा रहीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी बीर बहादुर ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवाओं का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने महिलाओं के शक्ति प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि आज लड़कियां किसी से भी कम नही हैं। उन्होंने इस मौके पर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में पूर्व मिस्टर इंडिया तेजेन्द्र सिंह और थाना प्रभारी अशोक चौहान ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। इस मौके पर अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

6- अवैध खनन पर शिकंजा- 9 ट्रेक्टर सीज कर डेढ़ लाख रूपये जुर्माना।

पांवटा साहिब मे अवैध खनन पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग ने यहां के भूपपुर में नदी क्षेत्र के आसपास अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करते हुए 9 ट्रैक्टर सीज कर वनमंडल कार्यालय ले जाकर 1 लाख 53 हजार रूपये का जुर्माना किया गया। विभाग की इस कारवाई से खनन माफिया में हडकंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग को गुप्त सूचना मिली कि पांवटा साहिब के भूपपुर में बड़े धड्डले से

अवैध खनन की गतिविधियां चल रही है। वन परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर, वन खंड अधिकारी सुमन्त, वनरक्षक दीपराम, रणवीर, रतन, मुद्दसिर, वनकर्मी कीर्तन की टीम ने क्षेत्र मे छापेमारी की तो नदी में कुछ लोग ट्रैक्टरों में रेत बजरी भर रहे थे। वन विभाग की टीम ने इस दौरान 9 ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते पकड़ा गया। खनन मे प्रयुक्त कस्सी, तसले, जालियां भी मौके से बरामद की गयी। विभाग की टीम ने 9 ट्रैक्टरों को जब्त कर वन परिक्षेत्र पांवटा के कार्यालय मे लाया गया व अवैध-खननकर्ताओं से कुल 1.53 लाख रूपये जुर्माना वसूला गया। डीएफओ कुनाल अंग्रिश ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि भविष्य मे भी इस तरह का एक्शन होता रहेगा। 

7- नाहन -पांवटा के इन इलाकों मे कल रहेगी बिजली बंद।

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, मंडल पांवटा साहिब में कल यानि मंगलवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए विद्युत मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अजय चौधरी ने बताया कि 28 दिसंबर दिन मंगलवार को 220 kv सब स्टेशन गिरिनगर में सामान्य मुरम्मत का कार्य किया जाना है जिसके कारण 33 केवी सब स्टेशन धौलाकुंआ के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रात: 09.00 से

शाम 06.00 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि शट डाउन मौसम की स्तिथि पर निर्भर करेगा।
वहीं, सब-स्टेशन गिरीनगर में ट्रांसफॉर्मर न० 1 व 2 की मुरम्मत का कार्य किया जाना है जिस कारण नाहन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र शम्भुवाला, बनकला, सतीवाला, बोलियों, मातरभेडो, कटासना, उत्तमवाला, नेहरला, चांसी, सुरला, महीधर, धारक्यारी, जाब्बल का बाग, जमटा, रामाधौण, पंजाहल, धगेड़ा, इत्यादि समस्त गावों में 28 दिसम्बर मंगलवार को विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी।


(हिमाचल)

1- प्रधानमंत्री ने 11,581 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं राज्य को की समर्पित।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्तमान राज्य सरकार के चार साल के कार्यकाल के पूरा होने के अवसर पर आज मण्डी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान से राज्य के लिए लगभग 11,581 करोड़ रुपये लागत की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। प्रधानमंत्री ने मण्डी से वर्चुअल माध्यम से हिमाचल प्रदेश पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) द्वारा 2082 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 111 मेगावाट क्षमता की सावड़ा कुड्डू जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण किया। शिमला जिले में पब्बर नदी पर प्रसिद्ध हाटकोटी मंदिर के समीप निर्मित इस परियोजना से प्रतिवर्ष 386 करोड़ यूनिट विद्युत उत्पादन होगा और एचपीपीसीएल के माध्यम से राज्य को लगभग 120 करोड़ रुपये का वार्षिक

राजस्व प्राप्त होगा। उन्होंने सिरमौर जिले में गिरी नदी पर 7000 करोड़ रुपये के रेणुका जी बांध और हमीरपुर व कांगड़ा जिले में ब्यास नदी पर बनने वाले भारत सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम 66 मेगावाट क्षमता की धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना की आधारशिला भी रखी। सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित की जा रही इस परियोजना को 688 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने शिमला और कुल्लू जिलों में सतलुज नदी पर 1811 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 210 मेगावाट क्षमता की लुहरी स्टेज-1 जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास भी किया।

2- हिमाचल के लोगों से हैं भावनात्मक संबंध: मोदी

हिमाचल प्रदेश के मंडी में सरकार के चार वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में पंहुचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ उनके भावनात्मक संबंध हैं। उन्होंने राज्य सरकार को चार साल का महत्वपूर्ण कार्यकाल पूर्ण करने के लिए भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस डबल इंजन सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि महामारी के दौरान भी विकास की गति निर्बाध रूप से चलती रहे। उन्होंने कोविड-19 महामारी को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य में शत-प्रतिशत पात्र आबादी का टीकाकरण राज्य सरकार के समर्पित और प्रतिबद्ध प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि राज्य को वर्तमान सरकार के कार्यकाल में एम्स, अटल टनल और चार चिकित्सा महाविद्यालय प्राप्त हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के लोगों के

लिए जीवन की सुगमता सबसे प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है और इसमें बिजली बहुत बड़ी भूमिका निभाती है। आज शुरू की गई जल-विद्युत परियोजनाएं पर्यावरण के अनुकूल विकास के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गिरी नदी पर बन रही श्री रेणुकाजी बांध परियोजना जब पूरी हो जाएगी तो एक बड़े क्षेत्र को इससे सीधा लाभ होगा। इस प्रोजेक्ट से जो भी आय होगी उसका भी एक बड़ा हिस्सा यहीं के विकास पर खर्च होगा। प्रधानमंत्री ने नए भारत की बदली हुई कार्यशैली को दोहराया। पर्यावरण लक्ष्यों से जुड़े कार्यों की रफ्तार पर बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने 2016 में ये लक्ष्य रखा था कि वो साल 2030 तक, अपनी कुल स्थापित बिजली क्षमता का 40 प्रतिशत, गैर-जीवाश्म ऊर्जा स्रोतों से पूरा करेगा। आज हर भारतीय को इसका गर्व होगा कि भारत ने अपना ये लक्ष्य, इस साल नवंबर में ही प्राप्त कर लिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा देश जिस प्रकार से पर्यावरण को बचाते हुए विकास को गति दे रहा है, उसकी विश्वभर में प्रशंसा हो रही है। सोलर पावर से लेकर हाइड्रो पावर तक, पवन ऊर्जा से लेकर ग्रीन हाइड्रोजन तक, देश रिन्यूएबल एनर्जी के हर संसाधन को पूरी तरह इस्तेमाल करने के लिए निरंतर काम कर रहा है। प्रधानमंत्री ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन के विषय पर कहा कि पहाड़ों को प्लास्टिक की वजह से जो नुकसान हो रहा है, हमारी सरकार उसे लेकर भी सतर्क है। सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ देशव्यापी अभियान के साथ ही हमारी सरकार, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर भी काम कर रही है। व्यवहार में बदलाव की आवश्यकता पर जोर देते हुए श्री मोदी ने कहा कि हिमाचल को स्वच्छ रखने में प्लास्टिक और अन्य कचरे से मुक्त रखने में पर्यटकों का भी दायित्व बहुत बड़ा है। इधर-उधर फैला प्लास्टिक, नदियों में जाता प्लास्टिक, हिमाचल को जो नुकसान पहुंचा रहा है, उसे रोकने के लिए हमें मिलकर प्रयास करना होगा। प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में दवा क्षेत्र के विकास की सराहना करते

हुए कहा कि यदि भारत को आज दुनिया की फार्मेसी कहा जाता है, तो इसके पीछे हिमाचल की बहुत बड़ी ताकत है। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान हिमाचल प्रदेश ने ना सिर्फ दूसरे राज्यों, बल्कि दूसरे देशों की भी मदद की है। राज्य के शानदार प्रदर्शन के बारे में चर्चा करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल ने अपनी पूरी वयस्क जनसंख्या को वैक्सीन देने में सबसे बाजी मार ली। यहां जो सरकार में हैं, वो राजनीतिक स्वार्थ में डूबे नहीं बल्कि उन्होंने पूरा ध्यान, हिमाचल के एक-एक नागरिक को वैक्सीन कैसे मिले, इसमें लगाया है। इससे पूर्व, प्रधानमंत्री ने प्रदर्शनी स्थल का दौरा किया और प्रदर्शनी में गहरी रूची दिखाई।

3- मण्डी में 28,197 करोड़ रुपये की 287 निवेश परियोजनाओं की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मण्डी में हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्ज़ मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की भी अध्यक्षता की। इस आयोजन में 28,197 करोड़ रुपये लागत की 287 निवेश योग्य परियोजनाओं को धरातल पर उतारा गया। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के साथ-साथ लगभग एक लाख रोजगार के अवसर सृजित होने की सम्भावना है। मेगा परियोजनाओं में एसजेवीएनएल द्वारा 7000 करोड़ रुपये की लागत की रेणुकाजी बांध परियोजना, मैसर्ज़ एसएमपीपी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 2,000 करोड़ रुपये लागत का राज्य का पहला डिफेंस पार्क, मैसजऱ् किनवन प्राइवेट लिमिटिड द्वारा 850 करोड़ रुपये लागत की एपीआई इकाई, मैसजऱ् इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड द्वारा 510 करोड़ रुपये लागत से राज्य का पहला डिफेंस पार्क शामिल हैं। इसके अलावा, उद्योग और ऊर्जा के साथ-साथ पर्यटन, स्वास्थ्य, आयुर्वेद आदि क्षेत्रों से सम्बन्धित परियोजनाएं भी धरातल पर उतारी गईं। उन्होंने इस अवसर पर

राज्य की स्वर्ण जयंती ऊर्जा नीति का अनावरण भी किया। प्रधानमंत्री ने वर्तमान राज्य सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित ‘सेवा और सिद्धि के, 4 साल समृद्धि के’ काॅफी टेबल बुक का विमोचन भी किया। यह काॅफी टेबल बुक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार की गई है। इस अवसर पर वर्तमान राज्य सरकार की विभिन्न उपलब्धियों पर आधारित विभाग द्वारा निर्मित वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया। मुख्यमंत्री ने शाॅल,

हिमाचली टोपी और त्रिशूल भेंट कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इससे पूर्व, मण्डी के कंगनीधार हैलीपैड पर प्रधानमंत्री के आगमन पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और प्रदेश मंत्रिमण्डल के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

4- प्रधानमंत्री का विशेष स्नेह प्रदेश का सौभाग्य: जयराम 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने छोटी काशी मण्डी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश का सौभाग्य है कि हमें प्रधानमंत्री का विशेष स्नेह प्राप्त है और वह राज्य की विकासात्मक मांगों के प्रति सदैव संवेदनशील रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का भी प्रधानमंत्री के साथ विशेष नाता है और यह राज्य के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस छोटी काशी को धार्मिक पर्यटन के लिए पसंदीदा गंतव्य बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मंडी के कंगनीधार में 183 करोड़ रुपये की लागत से शिवधाम का निर्माण किया जा रहा है। जय राम ठाकुर ने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के इतिहास में एक रिकार्ड है कि प्रधानमंत्री ने एक दिन में ही 11,581 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परियोजना रेणुका जी जिसकी आधारशिला आज प्रधानमंत्री ने रखी है में 40 मेगावाट विद्युत क्षमता वाले सतही विद्युत घर में न केवल 200 मिलियन यूनिट ऊर्जा का उत्पादन होगा, बल्कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली को प्रति सेकंड 23 क्यूबिक मीटर पानी की आपूर्ति से दिल्ली की 40 प्रतिशत पेयजल की आवश्यकता पूरी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत राज्य के  4.25 लाख से अधिक परिवारों को कवर किया गया है और 1.16 लाख लाभार्थियों के निःशुल्क ईलाज के लिए 139.13 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। इसी तरह मुख्यमंत्री स्वास्थ्य देखभाल योजना-हिमकेयर के तहत 5.13 लाख परिवारों को पंजीकृत किया गया है और इस योजना के तहत 2.17 लाख लोगों के निःशुल्क उपचार के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहारा योजना के तहत गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगियों के परिवारों को 3000 रुपये प्रतिमाह की सहायता दी जा रही है। इस योजना के तहत अब तक 16,820 लाभार्थियों को 56.13 करोड़ रुपये प्रदान किए जा चुके हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य में 6.09 लाख से अधिक लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है और वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लगभग 1.95 लाख नए मामले स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनमंच और मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 जैसी योजनाएं राज्य के लोगों की समस्याओं का उनके घर के समीप और दूरभाष के माध्यम से त्वरित समाधान के लिए वरदान साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 1.36 लाख परिवार लाभान्वित हुए हैं। इस पर 21.81 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं और मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 119.90 करोड़ रुपये व्यय कर 3.23 लाख परिवारों को कवर किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल टनल प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के लोगों को दिया गया सबसे बड़ा उपहार है। उन्होंने कहा कि यह टनल न केवल दुर्गम जिला लाहौल-स्पीति के लोगों के लिए वरदान साबित हुई है बल्कि एक मुख्य पर्यटन आकर्षण के रूप में भी उभरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा तथा

प्रोत्साहन के परिणामस्वरूप हिमाचल प्रदेश न केवल देश में पात्र आयु वर्ग को पहली डोज लगवाने में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने में प्रथम प्रदेश बना है बल्कि प्रदेश की पात्र आबादी को दूसरी डोज लगवाने में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने में भी देश का पहला राज्य बना है। उन्होंनेे कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश को उदार सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होेंने प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया कि प्रदेश उनकी घोषणा के अनुसार 3 जनवरी, 2022 से राज्य में प्रभावी रूप से बूस्टर तथा प्रीकाॅशनरी डोज लगवाएगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार कठिन परिश्रम, समर्पण तथा लोगों की सेवा करते हुए राज्य में प्रत्येक पांच वर्ष के बाद सरकार बदलने की प्रथा को तोड़ने के लिए प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के परिणामस्वरूप आज राज्य में बिलासपुर में एम्स के अतिरिक्त सरकारी क्षेत्र में छः मेडिकल काॅलेज तथा निजी क्षेत्र में एक मेडिकल काॅलेज, अटल टनल तथा ऊना में पीजीआई का सेटेलाइट केंद्र विद्यमान है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 6 सितम्बर, 2021 को अपने संबोधन में राज्य के लिए निर्धारित किए गए छः लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भी प्रदेश प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि

प्रदेश में ड्रोन तकनीक को व्यापक स्तर पर बढ़ावा दिया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य तथा अन्य क्षेत्रों पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टांडा से धर्मशाला तक ड्रोन तकनीक के माध्यम से दवाइयां पहुचाई गई। प्रधानमंत्री का दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 में धर्मशाला में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय इन्वेस्टर्ज़ मीट में प्रधानमंत्री की उपस्थिति से प्रदेश के लोग बेहद प्रसन्न थे। इस इन्वेस्टर्ज़ मीट में 96 हजार करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए गए थे तथा उसी वर्ष 27 दिसम्बर को 13500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी भी आयोजित की गई।

5- वर्षो तक लम्बित रेणुका जी व धौलासिद्ध परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री के प्रयासों से ही सम्भव: अनुराग

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश तथा प्रदेशवासियों के लिए विशेष स्नेह रखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एम्स, ऊना में पीजीआई का सेटेलाइट केंद्र, चार मेडिकल काॅलेज, विभिन्न मेगा परियोजनाएं प्रधानमंत्री के आशीर्वाद के कारण ही सम्भव हो पाई हैं। उन्होेंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आज कई वर्षो तक लम्बित रेणुका जी परियोजना तथा धौलासिद्ध परियोजना का शिलान्यास किया गया जो केवल प्रधानमंत्री के प्रयासों से ही

सम्भव हो पाया है। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को देश में सफल बनाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल एवं मजबूत नेतृत्व को जाता है। इस मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सांसद कांगड़ा संसदीय क्षेत्र किशन कपूर, सदस्य राज्यसभा इन्दु गोस्वामी प्रधानमंत्री के साथ मंच पर उपस्थित थे जबकि हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, विभिन्न बोर्ड तथा निगमों के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष भी इस मौके पर मौजूद रहें। 

6- कांग्रेस ने किया जयराम सरकार के चार साल के कार्यकाल के जश्न का विरोध, राज्यपाल को ज्ञापन।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने जयराम सरकार के चार साल के कार्यकाल के जश्न का विरोध किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की अगुवाई में सोमवार को प्रदेश भाजपा सरकार के चार साल की विफलताओं के खिलाफ एक ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा गया। प्रदेशाध्यक्ष राठौर ने राजीव भवन में प्रेस सम्मेलन में कहा कि ज्ञापन में सरकार के चार साल की विफलताओं के साथ-साथ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने किसी भी वायदे को पूरा नहीं किया है। बढ़ती महंगाई के साथ कोरोना काल में पर्यटन, परिवहन, शिक्षा के क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस दिशा में सरकार ने न तो कोई ध्यान ही दिया और न ही कोई राहत ही दी। युवाओं को बेरोजगारी से जूझना पड़ रहा है। सरकारी मशीनरी और धन का भी दुरुपयोग किया। कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा

कर रह गई है। नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। राठौर ने कहा कि ज्ञापन में इन्वेस्टर्स मीट की विफ लता को लेकर करोड़ों रुपये खर्च करने और अब दूसरे दौर में 28,197 करोड़ के निवेश को भी लोगों की आंखों में धूल झोंकने जैसा है। औद्योगिक विकास के लिए कोई भी केंद्रीय पैकेज लाने में विफल रही है। सरकार रेल विस्तार और हवाई संपर्क बढ़ाने में भी असफल रही है। बागवानी का 1134 करोड़ का प्रोजेक्ट पूर्व कांग्रेस सरकार ने लाया था, उसे स्थापित करने में भी सरकार नाकाम रही है। राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन में कांग्रेस ने जयराम सरकार पर भू घोटाला, एक मंत्री के परिवार पर 400 कनाल भूमि खरीद का मामला, स्वास्थ्य उपकरणों में खरीद घोटाला, दवा खरीद घोटाला, सैनिटाइजर घोटाला और पीपीई खरीद घोटाला के आरोप लगाए हैं। इसके अतिरिक्त किसान सम्मान निधि में घोटाला, जंगल, माइनिंग, शराब, टेंडर, सरकारी नौकरियों को बेचना, नकली और घटिया दवाओं के माफिया को संरक्षण जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

7- बर्फबारी में फंसे सैंकड़ों सैलानियों को निकाल, वाहन अब भी फंसे।

हिमाचल प्रदेश मे रविवार देर शाम को हुई ताजा बर्फबारी के बाद मनाली के हामटा और जलोड़ी दर्रा में फंसे सैकड़ों सैलानियों को सुरक्षित निकाला गया। कड़ाके की ठंड में स्थानीय प्रशासन ने देर रात तक बचाव अभियान चलाकर सैलानियों को उनके ठिकानों तक पहुंचाया। कुछ सैलानियों ने हामटा में वाहनों में रात बिताई। हामटा और जलोड़ी दर्रा में करीब छह घंटे चले बचाव अभियान में दोनों जगह से 400 से अधिक सैलानियों को निकाला गया। इसके लिए प्रशासन ने पुलिस, होटलियरों, टैक्सी यूनियन, अग्निशमन विभाग के साथ स्थानीय लोगों की मदद ली। बचाव अभियान देर रात तीन बजे तक चला। प्रशासन ने फोर बाई फोर वाहनों के साथ कई सैलानियों को पैदल निकाला है। 10 हजार से अधिक ऊंचाई पर स्थित हामटा और जलोड़ी दर्रा में फंसे सैलानियों को भले ही निकाला गया हो, लेकिन पर्यटक वाहन अभी भी फंसे हैं। इन्हें निकालने में एक से दो दिन लग सकते हैं। रविवार को सैलानियों

के लिए अटल टनल बंद रही। हामटा पास, बंजार की तीर्थन और जिभी वैली में आए सैलानी सैर-सपाटे के लिए जलोड़ी दर्रा, सोझा और रघुपुरगढ़ की तरफ निकले थे। शाम के समय हुई ताजा बर्फबारी में फंस गए। जेवीटीडीए, टैक्सी यूनियन के सदस्य संदीप कंवर, खेम वर्मा, लवली नेगी, लाल सिंह, अमित, संजू, ईशान, दुनी चंद, रोनित ठाकुर और निहाल ने पुलिस और अग्निशमन विभाग के साथ मिलकर पर्यटकों को जिभी पहुंचाया। मनाली के हामटा में फंसे सैलानियों को डीएसपी मनाली की मदद से सुरक्षित निकाले गए। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि सैलानी खराब मौसम को देखकर ही सैर-सपाटे को निकलें। हामटा और जलोड़ी में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया है।

8- जुनून- प्रधानमंत्री को देखने भर को बर्फ पर पैदल यात्रा।

इसे किसी के प्रति जुनून ही कहेंगे कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मिलने भारी बर्फबारी के बीच लाहुल स्पीति के काजा उपमंडल के लोग तीन दिन का सफर कर मंडी पहुंचे। बर्फबारी भी डेढ़ सौ के करीब लोगों के न तो कदम रोक पाई और न ही उत्साह को कम कर पाई। अपने प्रिय नेता के दीदार को तीन दिन के सफर के बाद ही सही रैली में पंहुच ही गये। काजा के तेंजिन, प्रेम

सिंह, रमेश चंद ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए काजा के लोगों में भारी उत्साह था। इसलिए मौसम खराब होने के बावजूद वह लोग बसों के जरिए तीन दिन पहले ही काजा से निकल आए। हालांकि बीच में हुई बर्फबारी के कारण उनको एक से दो किलोमीटर का सफर पैदल भी करना पड़ा। लेकिन आज मंडी पहुंचकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा उनको पूरी उम्मीद थी आज मौसम साफ होगा और वे अपने चहेते नेता का दीदार कर सकेंगे। 

9- शिक्षा निदेशक उच्च से शिक्षक महासंघ की बैठक।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा की अध्यक्षता में शिक्षा निदेशक उच्च डॉ अमरजीत शर्मा से हिमाचल प्रदेश के शिक्षकों से सम्बंधित

मांग पत्र सौंपा और विस्तार पूर्वक चर्चा की। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने जल्द ही उच्च स्तरीय समिति की बैठक में हल होने वाले विषयों पर जल्द कार्यवाही की मांग की। इस बैठक में प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर और प्रान्त संगठन मंत्री विनोद सूद मौजूद रहे।

10- छात्रा से अश्लील बातों के आरोप में कार्यकारी प्रिंसिपल सस्पेंड।

हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में एक छात्रा के साथ अश्लील बातें करने के आरोप में शिक्षा विभाग ने कार्यकारी प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया है। सस्पेंड आरोपी शिमला जिले क सीमा कॉलेज के बतौर कार्यकारी प्रधानाचार्य सेवाएं दे रहा था। शिक्षा विभाग ने अगले आदेशों तक एससीईआरटी सोलन

में कार्यकारी प्रिंसिपल को तैनाती दी गई है। शिक्षा सचिव से बिना पूछे जिला मुख्यालय को छोड़ने पर भी रोक लगा दी है। बता दें कि कार्यकारी प्रिंसिपल के खिलाफ रोहडू पुलिस ने मामला दर्ज किया है। फोन कॉल रिकॉर्डिंग की जांच के बाद कॉलेज के वुमन सेल ने थाने में इस घटना की शिकायत की है। इस पर संज्ञान लेते हुए सोमवार को शिक्षा सचिव की ओर से सस्पेंड करने के लिखित निर्देश जारी हुए हैं। 

दोपहर दो बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-