गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल का नितेश सिरमौर का बेस्ट एथलीट ddnewsportal.com
गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल का नितेश सिरमौर का बेस्ट एथलीट
तारूवाला स्कूल में आयोजित अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, मुख्य अतिथि अरविंद गुप्ता ने बांटे ईनाम, जानिएं किसने जीता कौन सा खिताब...
पाँवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला में चल रही छात्रों की अंडर-19 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश कृषि ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक अरविंद गुप्ता ने शिरकत कर विजेता उपविजेता टीमों को इनाम देकर सम्मानित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेमपाल ठाकुर ने
जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 34 स्कूलों के 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के परिणामों पर नजर डालें तो 100 मीटर दौड़ में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के सूरज कुमार ने पहला स्थान, कैरियर एकेडमी नाहन के राघव शर्मा ने दूसरा स्थान और पुरूवाला के साहिल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में बीबी जीत कौर स्कूल पाँवटा साहिब के रितेश ने पहला तथा इसी स्कूल के
निशांत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 400 मीटर दौड़ में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के अतुल ने पहला और किलौड़ स्कूल के दीक्षित ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में भी गुरु नानक मिशन स्कूल के नितेश कुमार प्रथम रहे जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तारूवाला के हिमांशु ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ की यदि बात करें तो इसमें भी गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के नितेश कुमार ने ही पहला स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर कोलर स्कूल का मिलन रहा। 5000 मीटर दौड़ में सुरला स्कूल के राजकुमार ने पहला स्थान तथा नैनीधार स्कूल के निशांत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 400×100 मीटर रिले दौड़ में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पहले स्थान पर तथा कोलर स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। तीसरा स्थान बीबीजीत कौर स्कूल ने हासिल किया। लंबी
कूद में बॉयज स्कूल तारूवाला के निखिल तोमर ने पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं दूसरे स्थान पर विद्यापीठ स्कूल के गौतम रहे। ऊंची कूद में स्कॉलर होम स्कूल नितिन ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि मोगीनंद स्कूल का योगेश कुमार दूसरे स्थान पर रहा। एथलेटिक्स की शील्ड गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के नाम रही। फुटबॉल में पहले स्थान पर ब्वॉयज स्कूल तारूवाला पांवटा साहिब तथा दूसरे स्थान पर अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन रहा। बास्केटबॉल में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब ने पहला तथा द स्कॉलर्स होम स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह हैंडबॉल में गोरखुवाला स्कूल में पहला तथा सराहं स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया। टेबल टेनिस का खिताब अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के नाम रहा। दूसरे स्थान पर केरियर एकेडमी नाहन रही। बेस्ट एथलीट गुरु नानक मिशन स्कूल पाँवटा साहिब के रितेश कुमार चुने गए। इस मौके पर अनेकों गणमान्य मौजूद रहे।