दिलों का राजा विदा....... 10 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

दिलों का राजा विदा.......  10 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

दिलों का राजा विदा.......

10 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

अलविदा वीरभद्र सिंह, विक्रमादित्य बने राजा, रोया पूरा हिमाचल, योगदान रहेगा याद, सुसाईड नही हत्या, राहुल गांधी लौटे, बिना शुल्क टेट, बिजली उत्पादन घटा, सूखे की मार, जंगल मे शराब, भाजपा पांवटा का सम्मेलन कल और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन। 


(हिमाचल)

1- लाखों को रूला शेरदिल राजा पंचतत्व में विलीन।

लाखों दिलों की धड़कन व हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह पंचतत्व में विलीन हो गये। दोपहर तीन बजे मोक्षधाम जोबनी बाग में वीरभद्र सिंह की पार्थिव देह को उनके पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने उन्हें मुखाग्रि दी। इस श्मशान घाट में राज परिवार से संबंध रखने वाले राजा और रानियों के लिए विशेष स्थान है। यहां वर्षों पहले मृत्यु प्राप्त कर चुके राजा और रानियों के शिलालेख और चित्र आज भी मौजूद हैं। इससे पूर्व राजा वीरभद्र

सिंह की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। उन्हे लोकवाद्य यंत्रों की धुनों के साथ अंतिम विदाई दी गई। शवयात्रा में प्रदेश भर से बीस हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। रामपुर के जोबनी बाग में शाही सम्मान के साथ उनका दाह संस्कार किया गया। सुबह से ही हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने का क्रम जारी रहा। शिमला, सिरमौर, किन्नौर, मंडी, कुल्लू के अलावा प्रदेशभर से लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। लोगों का भारी हुजूम उमड़ा। वीरभद्र सिंह के

अंतिम संस्कार में छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कई दिग्गज नेता भी पहुंचे। हिमाचल के कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल और कांग्रेस नेता आंनद शर्मा पद्म पैलेस रामपुर पहुंचे। खुद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा

के अन्य नेता भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने वीरभद्र सिंह के हरिद्वार में क्रिया कर्म के लिए पारंपरिक अंशदान दिया। बुशहर रियासत के अलावा कुल्लू रियासत के लोगों ने भी पारंपरिक अंशदान दिया। अंदाजा लगाया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की शवयात्रा में 20 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल हुए। इसके लिए प्रशासन और पुलिस ने

पहले ही पुख्ता बंदोबस्त किए थे। सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन ने विभिन्न कदम उठाए।

2- विक्रमादित्य बने बुशहर रियासत के 123वें राजा, वीरभद्र सिंह की पार्थिव देह के सामने हुआ राजतिलक।

शिमला जिला के रामपुर स्थित राज दरबार पदम पैलेस में सुबह नौ बजे वीरभद्र सिंह की पार्थिव देह के सामने पर्दे में विक्रमादित्य सिंह का राजसी परंपरा के तहत राजतिलक हुआ और उन्हें राजगद्दी सौंपी गई। विक्रमादित्य

सिंह बुशहर रियासत के 123वें राजा बने हैं। बंद कमरे में राज पुरोहितों ने राजतिलक की परंपरा का अनुष्ठान करवाया। इस दौरान पारंपरिक लोकवाद्य यंत्रों की ध्वनियों से राजा की रियासत गूंज उठी। राजतिलक की परंपरा पूथी करने के बाद राजा वीरभद्र सिंह के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरु की गई।

3- राज्य के लोग याद रखेंगे वीरभद्र सिंह का योगदान- जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का शनिवार को जिला शिमला के रामपुर बुशैहर स्थित उनके पैतृक स्थान पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, शहरी विकास मंत्री

सुरेश भारद्वाज, वन मंत्री राकेश पठानिया, भाजपा एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित समाज के विभिन्न वर्गों के हजारों लोगों ने वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। वीरभद्र सिंह ने 8 जुलाई, 2021 को प्रातः शिमला के आईजीएमसी में अंतिम सांस ली थी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने अपने 60 वर्षों से अधिक लम्बे राजनीतिक जीवन में हिमाचल प्रदेश के विकास और राज्य के लोगों के कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने छह बार मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश का नेतृत्व किया और कई बार केन्द्रीय मंत्री के रूप में भी अपनी बहुमूल्य सेवाएं दीं। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के दिए योगदान को राज्य के लोग सदैव याद रखेंगे।

4- स्वर्णिम दृष्टि पत्र के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित।

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने राज्य सरकार के स्वर्णिम दृष्टि-पत्र की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह और शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर भी इस बैठक में उपस्थित थे। बैठक में स्वर्णिम दृष्टि-पत्र में सूचीबद्ध विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की गई और पूर्ण किए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए शेष कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए गए। बैठक में तहसीलदारों, पटवारियों और वन विभाग के अधिकारियों को सम्बन्धित क्षेत्रों में अवैध पदार्थों की खेती के सम्बंध में जबावदेही सुनिश्चित

करने के लिए प्रावधान तैयार करने के निर्देश दिए। शहरी विकास मंत्री ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को विभाग द्वारा राजस्व रिकाॅर्ड को कम्प्यूट्रीकृत करने में तेजी लाने और राजस्व विभाग द्वारा प्रदान की जा रही आॅनलाइन सेवाओं के प्रचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जा रही इंटर्नशिप और फैलोशिप कार्यक्रमों का प्रचार करने के भी निर्देश दिए, जिससे राज्य के युवाओं को अधिक अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने आपदा से निपटने के लिए टास्क फोर्स गठित करने के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर गीजर लगाने के लिए अनुदान योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई कि समार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत शिमला और धर्मशाला में बड़ी संख्या में कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 61 लाख रुपये का प्लास्टिक कचरा खरीदा गया है, जिसे विभिन्न कार्यों में प्रयोग किया गया है। शिमला शहर को ग्रीन सिटी बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। शिमला शहर में सरकारी भवनों के छतों पर 2.50 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए गए हैं।

5- सुसाईड नही, मेरे पिता की हुई हत्या- आनन्द स्वरूप शर्मा।

हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत पर बेटे आनंद स्वरूप शर्मा ने उनकी हत्या की आशंका जाहिर कर उच्च स्तरीय जांच की गुहार लगाई है। वह दिल्ली में जांच अधिकारी इंस्पेक्टर सहदेव सिंह से भी मिले हैं। आनंद का कहना है कि उनके पिता आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते थे। किसी साजिश के तहत उनकी हत्या हुई है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को अपने स्टाफ के साथ भोजन करने के बाद उन्होंने आगामी दिन की रूपरेखा तैयार कर ली थी। परिवार में भी सब ठीक था। ऐसे में उनके पिता की संदिग्ध मौत पर सवाल उठाना लाजिमी है। आनंद ने फोन पर बताया कि उन्होंने दिल्ली नोर्थ एवन्यू पुलिस थाने में पहुंचकर संदिग्ध मौत से संबंधित जानकारी हासिल की। पुलिस ने कोविड का हवाला देकर जांच रिपोर्ट देने में विलंब की बात कही। उन्होंने बताया कि वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मिले और पिता की संदिग्ध मौत की उच्च स्तरीय जांच की गुहार लगाई है। वह दो दिन दिल्ली में ही रहेंगे। इस दौरान भाजपा के उच्चाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। गोरम हो कि आनंद स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा के मझले बेटे हैं और मंडी में स्वास्थ्य विभाग में तैनात हैं। बता दें कि रामस्वरूप शर्मा का शव 17 मार्च को दिल्ली स्थित गुमटी अपार्टमेंट में फंदे से लटका मिला था। दिल्ली पुलिस की गहन जांच चार माह से जारी है। गत चार अप्रैल को भी बेटे आनंद स्वरूप ने दिल्ली पहुंचकर पिता की संदिग्ध मौत पर पुलिस से जानकारी जुटाई थी। आंनद स्वरूप शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग का जिक्र है, लेकिन कॉल डिटेल और फोरेंसिक रिपोर्ट अभी तक पुलिस कार्यालय नहीं पहुंचने की जानकारी उन्हें नोर्थ एवन्यू पुलिस थाने के प्रभारी सहदेव सिंह से मिली है।

6- राहुल गांधी लौटे दिल्ली।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दूसरे दिन छराबड़ा से दिल्ली लौट गए। वह शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला पहुंचे थे। राहुल का दो दिन प्रियंका वाड्रा की छराबड़ा स्थित कोठी में रहने का कार्यक्रम था, लेकिन अचानक उन्हें दिल्ली लौटना पड़ा। दूसरी ओर, शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को रामपुर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

दी गई। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एआईसीसी की तरफ से चार बड़े नेताओं का प्रतिनिधिमंडल रामपुर में अंत्येष्टी में शामिल होने के लिए भेजा। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी शनिवार को दोपहर बाद साढ़े 12 बजे छराबड़ा से दिल्ली लौट गए हैं। राहुल पहले सड़क मार्ग से चंडीगढ़ तक गए। इसके बाद वायु मार्ग से दिल्ली गए। उनका राजीव भवन शिमला में स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को शुक्रवार को श्रद्धांजलि देने और उनके परिजनों के मिलकर शोक जताने का ही कार्यक्रम था। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी। राजीव भवन शिमला वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद वह छराबड़ा चले गए थे। यहां दो दिन तक रुकना था, लेकिन एक दिन पहले ही दिल्ली लौटना पड़ा। 

7- भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेलवे प्रोजेक्ट की चौथी सुरंग का उद्घाटन।

भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेलवे प्रोजेक्ट की चौथी सुरंग का उद्घाटन हुआ है। भानुपल्ली के साथ लगते गांव दड़ौली के निकट रेलवे प्रोजेक्ट की सुरंग नंबर चार का उद्घाटन प्रोजेक्ट प्रभारी राजीव सोनी ने रिबन काटकर किया। इससे पहले सुरंग की एक साइड को दूसरी साइड को ड्रिल के साथ जोड़ा गया। भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेलवे प्रोजेक्ट का निर्माण तेज रफ्तार से चल रहा है। भानुपल्ली से बिलासपुर तक लगभग 65 किलोमीटर रेलवे प्रोजेक्ट के चल रहे निर्माण कार्य में सात सुरंगों और पांच लंबे पुलों का निर्माण किया जा रहा है। लगभग 65 किलोमीटर लंबी इस रेल मार्ग परियोजना का 20 प्रतिशत तक कार्य पूरा कर लिया गया है और चार सुरंगें बनकर तैयार हो चुकी हैं। प्रोजेक्ट के प्रभारी राजीव सोनी ने कहा कि भानुपल्ली से बिलासपुर बेरी रेलवे प्रोजेक्ट पर काम जोरों से चल रहा है। इस रेलवे प्रोजेक्ट में सात छोटी-बड़ी सुरंगें बनाई जाएंगी। इनमें से चार का निर्माण पूरा हो चुका है। कहा कि शेष निर्माणधीन सुरंगों का कार्य भी समय रहते पूरा कर लिया जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और विशेषज्ञ कड़ी मेहनत से इस प्रोजेक्ट को समय रहते पूरा करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य है। गौर हो कि केंद्र सरकार का यह अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट भानुपल्ली से होते हुए बिलासपुर, बेरी होते हुए लेह-लद्दाख तक जाएगा। यह मार्ग भारतीय सेना के लिए सामरिक दृष्टि से भी बहुत लाभदायक होने वाला है।

8- कोरोना पाॅजिटिव हुए अभ्यर्थी बिना शुल्क दे सकेंगे टेट।

इस समय कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अध्यापक पात्रता परीक्षा न दे पाने वाले अभ्यर्थियों को नवम्बर मे बिना शुल्क टेट की परीक्षा देने का मौका दिया छाएखा। यह निर्णय हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने लिया है। इसके लिए उन्हें अपनी कोविड रिपोर्ट, प्रार्थना पत्र व एडमिट कार्ड बोर्ड कार्यालय के ईमेल एड्रेस पर भेजना होगा। उसके बाद ही उन्हें यह सुविधा मिलेगी। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव होने के कारण जो परीक्षार्थी मौजूदा समय में चल रही अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) देने से वंचित रहे हैं, उन्हें नवंबर माह में प्रस्तावित टेट में बिना परीक्षा शुल्क के

परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जाएगा। गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा बोर्ड आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में कर रहा है। इस दौरान कई परीक्षार्थी कोरोना संक्रमित होने के कारण परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे परीक्षार्थियों को मौजूदा परीक्षा समयसारिणी के स्थान पर नवंबर 2021 में प्रस्तावित टेट में गत वर्ष की भांति बिना परीक्षा शुल्क के परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा। 

9- मानसून कमजोर- 25 लाख युनिट तक घटा बिजली उत्पादन।

हिमाचल प्रदेश में बिजली का उत्पादन लगभग 25 लाख युनिट तक घट गया है। इसका बड़ा कारण मानसून का कमजोर होना है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश मे नदियों में पानी की कमी के चलते बिजली उत्पादन घटा है। हालांकि गर्मियों के मौसम में बिजली की कम मांग से प्रदेश में अभी भी बिजली सप्लाई सरप्लस है। प्रदेश में अभी रोजाना 310 लाख यूनिट बिजली की मांग है, जबकि रोजाना 480 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है। प्रदेश सरकार सरप्लस बिजली पंजाब, दिल्ली और गोवा को बेचकर गर्मी से राहत दिला रही है। इन तीन राज्यों को सितंबर अंत तक रोजाना 170 लाख यूनिट बिजली सप्लाई दे रही है। प्रदेश की ओर से दिल्ली को बैंकिंग आधार पर रोजाना 45 लाख यूनिट बिजली दी जा रही है। इस सप्लाई को सर्दियों के मौसम में दिल्ली प्रदेश को लौटाएगा। पंजाब, गोवा और दिल्ली को भी ओपन टेंडर से बिजली बेची जा रही है। दिल्ली की कई बिजली कंपनियां प्रदेश से सप्लाई खरीद रही हैं। पंजाब को रोजाना 200 मेगावाट, दिल्ली को 20 मेगावाट और गोवा को 50 मेगावाट बिजली बेची जा रही है।

10- सात साल बाद जून मे सबसे कम बारिश।

हिमाचल प्रदेश मे सात साल बाद मानसून के पहले महीने में बादल कम बरसे हैं। इससे फसलें सूखे से प्रभावित ।ओ गई हैं। इस वर्ष एक जून से नौ जुलाई तक सामान्य से 30 फीसदी कम बादल बरसे। इस अवधि में 112 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि 161 मिलीमीटर को सामान्य बारिश माना गया है। 13 जून को प्रदेश में मानसून ने दस्तक दी है। वर्ष 2014 में मानसून आने के पहले माह में सामान्य से 38 फीसदी कम बारिश हुई थी। जून और जुलाई में सामान्य से कम बारिश होने से फसलों को नुकसान हुआ है। मैदानी जिलों में मक्की की फसल सूखना शुरू हो गई है। आम, लीची, आडू को भी नुकसान हुआ है। जल स्रोत भी सूखने लगे हैं। हालांकि यदि मौसम विभाग की मानें तो कल से बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने रविवार से प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार जताए हैं। 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 15 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा। निदेशक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के चलते प्रदेश में मानसून कमजोर हुआ है। आने वाले दिनों मे बारिश होगी।


स्थानीय (सिरमौर)

1- सोलर लाइटों से जगमग हो रहे सिरमौर के गांव, लगाई जा रही 2571 लाइटें।

ऊर्जा के स्वच्छ एवं सर्वोत्तम विकल्प के रूप में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य ऊर्जा विकास अभिकरण (हिम ऊर्जा) लगातार प्रयासरत है, जिसके लिए जिला सिरमौर में विभाग द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 में लगभग 4 करोड़ 35 लाख रुपए के सौर ऊर्जा आधारित उपकरण लोगों को उपलब्ध करवाए गए हैं। वर्तमान वित्त वर्ष में 6500 स्ट्रीट लाइटें लगाने

का प्रस्ताव हिम ऊर्जा निदेशालय को भेजा गया है जिसे निदेशालय के माध्यम से भारत सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। यह जानकारी परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा ओम प्रकाश ने देते हुए बताया कि कुल 2571 लाइटें, जिनका मूल्य 4,34,92,025 रुपए है, इनमें से 32,35,000 रूपए विभिन्न ग्राम पंचायतों से प्राप्त हुए और कुल 2,99,36,000 रुपए की सब्सिडी जिसमें 2,91,15,000 रूपए केन्द्र सरकार से और 8,21,000 रुपए राज्य सरकार से प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त, 1,03,21,025 रूपए 14वें वित्त आयोग के माध्यम से ग्राम पंचायतों से प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि जिला में राष्ट्रीय सोलर मिशन के अंतर्गत दो प्रकार की 1800 सोलर लाइटें अनुदान पर प्रदान की जा रही हैं। मिशन के अतंर्गत लाभार्थियों को 17300 रुपए प्रति लाइट के हिसाब से 1600 लाइटें तथा दूसरी प्रकार की 200 लाइटें 23350 रुपए की लागत से 90 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाई गई हैं। इस मिशन में विभाग द्वारा 3 करोड़ 23 लाख 50 हजार रुपए व्यय किए जा चुके हैं। इस मिशन के तहत लोगों के घरद्वार पर सोलर लाइट स्थापित की जाती है, जिसमें उन्हें सरकार द्वारा 90 प्रतिशत अनुदान भी प्रदान किया जाता है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि 14वें वित्त आयोग में 1 करोड़ 03 लाख 21 हजार रुपए की लागत से 715 लाइटें 14435 रुपए प्रति लाइट के हिसाब से पंचायतों को उपलब्ध करवाई गई हैं। इस राशि का भुगतान पंचायतों द्वारा किया गया है। इसी प्रकार, अनुसूचित जाति उप योजना के तहत अनुसूचित जाति बहुल पंचायतो को 8 लाख 21 हजार रुपए की लागत से 56 सोलर लाईटें 100 प्रतिशत अनुदान पर वितरित की जा चूकी हैं। उन्होंने बताया कि ऑफ ग्रिड योजना के तहत नाहन न्यायालय परिसर में 12 लाख रुपए की लागत से 10 किलोवाट का एक सोलर प्लांट न्यायालय की ओर से दी गई राशि द्वारा स्थापित किया गया है। ओम प्रकाश ने बताया की विभाग द्वारा लोगों को जिला में 32 सोलर कुकर 3255 रुपए प्रति कुकर के हिसाब से तथा 2 डिश टाइप सोलर कुकर 7122 रुपए प्रति कुकर के हिसाब से लोगों को प्रदान किए जा चुके हैं ताकि लोगों के घरों में ईंधन की बचत हो सके। इसके अतिरिक्त, सोलर थर्मल योजना के अतंर्गत जिला में 26775 रुपए प्रति गीजर के हिसाब से 200 लीटर क्षमता के 3 सोलर गीजर 30 प्रतिशत अनुदान पर प्रदान किए गए हैं जिसमें प्रत्येक लाभार्थी को 7650 रुपए का अनुदान प्रदान किया गया हैं।

2- एसओपी पालन और तीसरी लहर की तैयारी की निगरानी के लिए जिला व उप मण्डल स्तरीय कमेटियां गठित।

जिला सिरमौर में सार्वजनिक स्थानों पर अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित और प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोरोना एसओपी का पालन सुनिश्चित करने के लिए तथा संभावित कोरोना कि तीसरी लहर की तैयारियों की निगरानी के लिए जिलाधीश सिरमौर आर के गौतम ने जिला स्तरीय व उप मण्डल स्तरीय

कमेटीयां गठित की हैं। आदेशों के अनुसार अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी तोमर जिला स्तरीय कमेटी की संयोजक होंगी। इसके अलावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रधानाचार्य डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन के प्रतिनिधि, सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला आयुर्वेद अधिकारी, पीओ डीआरडीए, जिला पंचायत अधिकारी और सहायक औषधि नियंत्रक इस कमेटी के सदस्य होंगे। जिला राजस्व अधिकारी इस कमेटी के सदस्य सचिव होंगे। कमेटी कोविड-19 मामलों से निपटने की व्यवस्था की समीक्षा करने के अतिरिक्त ऑक्सीजन सयंत्रों की त्वरित स्थापना व गैस पाइपलाइन सिस्टम, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन युक्त बिस्तर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता के साथ पीएसए प्लांट की कार्यक्षमता सुनिश्चित करेगी। कमेटी कोविड-19 संक्रमित पाए गए लोगों की टेस्टिंग, ट्रेसिंग व ट्रैकिंग पर नजर रखेगी व अधिक से अधिक लोगों कि टेस्टिंग का प्रयास सुनिश्चित करेगी। इसके अतिरिक्त जिला में आरटी पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्टिंग का प्रबंध भी सुनिश्चित करेगी। इसी प्रकार उप मण्डल स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है तथा संबंधित उप मण्डलाधिकारी को संयोजक बनाया गया है। उप मण्डल पुलिस अधिकारी/एसएचओ, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार तथा खण्ड विकास अधिकारी इस कमेटी के सदस्य होंगे। जिलाधीश सिरमौर ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया में ढील देने के बाद प्रदेश के कई सार्वजनिक स्थानों पर अत्यधिक भीड़ पाई गई है और उन स्थानों पर कोविड-19 व्यवहार व सरकार द्वारा जारी आदेशों का पालन लोगों द्वारा नहीं किया जा रहा है जिसके चलते हिमाचल सरकार के आदेशों के अनुसार सिरमौर में जिला स्तरीय व उप मण्डल स्तरीय कमेटीयों का गठन की किया गया है जोकि सिरमौर के सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना एसओपी का पालन सुनिश्चित करवाएगी। इसके अतिरिक्त यह कमेटियां कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मध्य नजर जिला में तैयारियों की निगरानी करेंगी। जिला स्तरीय व उप मण्डल स्तरीय कमेटीयां समय-समय पर बैठक कर स्थिति का जायजा लेंगी और जिलाधीश सिरमौर को वस्तुस्थिति से अवगत करवाएंगी।

3- NSS स्वयंसेवियों ने सिद्धपीठ धोलीढांग मे रौपे नींबू।

पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के आंजभोज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता के एनएसएस स्वयंसेवियों ने क्षेत्र की सिद्धपीठ धोलीढांग मे पौधारोपण किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के एनएसएस स्वयंसेवियों ने एक्टीविटी कार्यक्रम के

अंतर्गत सिद्ध पीठ धोलीढांग का दौरा किया। इस दौरान गुरू महाराज की तपोस्थली मे नींबू के 100 पौधे रौपे गये। उन्होंने बताया कि स्वयं सेवी भविष्य मे भी इन पौधों की देखभाल करेंगे। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि बरसात के मौसम मे पौधारोपण जरूर करें। यदि हर व्यक्ति एक-एक पौधा भी लगाएगा तो पर्यावरण संरक्षण मे बड़ी भूमिका निभाएगा। इस दौरान आश्रम संचालक गुरू महाराज ने भी बच्चों को संदेश दिया कि अपनी निजी कमाई का कुछ अंश धर्म कर्म के कार्यों पर जरूर खर्च करना चाहिए। 

4- जनसंख्या नियंत्रण पर बनाया जाए कठोर कानून।

हिमाचल प्रदेश जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष कपिल तोमर का कहना है कि गरीबी हटाने व संसाधनों का दोहन कम करने के लिए अत्यंत जरूरी है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाए। उक्त कानून बनाने की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष कपिल तोमर ने सचिव प्रदीप तोमर, पवन ठाकुर, नरेन्द्र सिंह ठुंडू व अन्य के साथ मिलकर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर व एसडीएम पांवटा विवेक महाजन को अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सुबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तक पहुंचाने की अपील की। कपिल तोमर ने कहा कि पूरे विश्व के भूभाग का 2.4 % क्षेत्र ही भारत के पास है जबकि भारत पूरे विश्व की जनसंख्या का 17.74%  भार अकेले ढो रहा है। जोकि पूरे विश्व में अपने आप में एक अद्भुत व अनोखा उदाहरण है। और यही नहीं आज भारत की जनसंख्या लगभग 150 करोड़ हो गई है और इस पर लगाम लगाने के लिए आज तक हमारे पास कोई ठोस व पुख्ता इंतजाम नहीं है। आज नहीं तो कल हमारे पास प्राकृतिक साधनों व संसाधनों की कमी होना जाहिर सी बात है। फाउंडेशन के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि अगर हमारी जनसंख्या इसी प्रकार बढ़ती रही और इस पर समय से कोई लगाम नहीं लगाई गई तो वह दिन दूर नहीं जब हमारे ऊपर आर्थिक, सामाजिक, पर्यावरण व भुखमरी जैसे संकट का बोलबाला होगा। हमारी सभी सरकारों ने आजादी से लेकर गरीबी हटाने के लिए अनेकों अनेक जतन करने की कोशिश की है। लेकिन दुर्भाग्यवश इसमें कोई सफलता नहीं मिली। हम सभी को ज्ञात होना चाहिए की गरीबी के ऊपर सफलता ना पाने के पीछे केवल और केवल एक ही कारण है अत्यधिक जनसंख्या का होना। जिसके कारण सरकार को मेहनतकश व काम-धंधा तथा नोकरी पेशा करने वाले लोगों का पैसा भी टैक्स के माध्यम से लेकर दूसरी तरफ गरीबी हटाने जैसी खोखली योजनाओं में खर्च करना पड़ रहा है। जबकि हमें अच्छी तरह पता है कि जब तक जनसंख्या को नहीं रोका जाएगा तब तक गरीबी पर काबू नहीं पाया जा सकता। फाउंडेशन के उपस्थित सदस्यों ने शासन और प्रशासन से मांग की कि जाति, धर्म और समाज से ऊपर उठकर सार्वजनिक मानव कल्याण के लिए जल्दी से जल्दी जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर से कठोर कानून बनाया जाए। इसके अलावा अन्य कोई विकल्प ऐसा नहीं है जो सबके लिए कल्याणकारी हो। सभी दंपतियों को केवल दो संतान ही पैदा करने का अधिकार होना चाहिए। ताकि इस विकराल समस्या पर समय रहते काबू पाया जा सके। और हमारे साधन तथा संसाधन भविष्य की पीढ़ी के लिए भी सुरक्षित रहें सके।

5- बलबीर चौहान को बनाया कमेटी अध्यक्ष।

कार्तिक तोमर-शिलाई/ सिरमौर जिला के शिलाई  उपमंडल की ग्राम पंचायत अश्याडी के टिम्बी चिखाड़ में क्षेत्रीय संघर्ष समिति की आम बैठक जिला परिषद सदस्य ग्वाली वार्ड चमेली देवी की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर टिम्बी संघर्ष समिति ने कमेटी का गठन किया गया जिसमे सर्वसहमति से समिति संस्थापक कपिल शंकवाण, अध्यक्ष बलवीर सिंह

चौहान, उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, बलदेव ठाकुर, बलदेव राणा, किशोर राणा, महासचिव अतर सिंह, कुलदीप शर्मा, कपिल ठाकुर, सुरेंद्र सिंह, सचिव टीका राम, अशोक ठाकुर, कैलाश चौहान, कुलदीप ठाकुर, कोषाध्यक्ष जगपाल चौहान, बलदेव शर्मा, मीडिया प्रभारी अनिल चौहान, कपिल शर्मा, जबकि कार्यकारणी सदस्यों में रणदीप सिंह कपिल देव, अनिल शर्मा, राजेंद्र सिंह, मुख्य सलाहकार पपेन्द्र ठुन्डू, वीर सिंह, दिनेश सिंह, चमेल सिंह, डॉ०काकू राम चुने गए। बैठक के बाद संघर्ष समिति के अध्यक्ष बलबीर चौहान ने बताया कि संघर्ष समिति का गठन टिम्बी व जैलभोज की जन समस्याओं के निराकरण के लिए किया गया है। जिसमे क्षेत्र के सभी युवा शामिल किए गए है।

6- भाजपा पांवटा का सम्मेलन कल।

कल 11 जुलाई यानि रविवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल पाँवटा साहिब का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। मंडल मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिवसीय सम्मेलन पाँवटा साहिब के राॅयल हिल्टन होटल में सुबह 10:30 बजे से मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता की अध्यक्षता में शुरू होगा। सम्मेलन में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, ज़िला सिरमौर भाजपा के प्रभारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस सम्मेलन मे पांवटा भाजपा सहित के समस्त मंडल के पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों, प्रदेश,ज़िला के सभी पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों, मंडल के सभी मोर्चों के पदाधिकारी एवं सदस्य, ज़िला व प्रदेश में सभी मोर्चों के पदाधिकारी एवं सदस्य, सभी प्रकोष्ठों के संयोजक, भाजपा समर्थित सभी ज़िला परिषद सदस्य, नगर परिषद के पार्षद, बी॰डी॰सी॰ सदस्य, प्रधान, उपप्रधान, सभी भाजपा समर्थित वार्ड पंच व अन्य सभी प्रमुख भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है।

क्राईम/एक्सीडेंट 

1-पांवटा के जंगलों मे फिर अवैध शराब की भट्टियां नष्ट।

अवैध शराब के गढ़ बनते जा रहे पांवटा साहिब के जंगलों मे फिर वन विभाग ने कार्रवाई की है। इस बार यहां के टोका खारा लाई के जंगल में 4 शराब की भट्टीयां और 13 सौ लीटर से अधिक कच्ची लाहण नष्ट की। पांवटा साहिब के

टोका लाई जंगलों में अवैध शराब का कारोबार किसी से छुपा नहीं है। यह अंतरराज्यीय अवैध कच्ची शराब का धंधा पिछले कई दशकों से चल रहा है। कारवाई भी हो रही है लेकिन शराब माफिया के फरार हो जाने के कारण यह धंधा बदस्तूर जारी है। इस बार कच्ची लाहण के साथ साथ विभाग ने पीतल के मटकों मे रखी 50 लीटर कच्ची तैयार शराब भी बहा दी। ड्रमों व मटकों को कुल्हाड़े से काटकर नष्ट किया गया। कारवाई करने वाली टीम में बी.ओ सुमन्त सहित वनरक्षक मुद्दसिर, रणवीर, अनिल, रतन व वनकर्मी हरिचन्द शामिल रहे। इस दौरान मौके पर आबकारी व कराधान विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

2- स्मैक के साथ दबोचा तस्कर।

पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम गश्त के दौरान मिश्रवाला के पास मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रो से सूचना मिली कि साजीम अली निवासी गांव मेलियो डाकघर माजरा तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, अपने मकान/कमरे में स्मैक/हिरोइन बेचने का धन्धा करता है। जिस सूचना पर पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति के मकान/कमरे पर दबिश दी तथा कमरे/मकान की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान साजिम अली के कमरे के अन्दर डबल बैड से 5.31 ग्राम स्मैक/हिरोईन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। साजीम अली के विरूद्ध पुलिस थाना माजरा में धारा 21 ND&PS अधिनिमय के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के गिरफ्तार किया गया है और मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।  

3- सट्टा पर्ची और 3500 रुपये के साथ आरोपी काबू।

पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम गश्त के दौरान मिश्रवाला में पर मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि लोकेश कुमार गांव व डाक पुरुवाला कांशीपुर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, पुरूवाला में एक रूपऐ के बदले अस्सी रूपऐ का लालच देकर आने-जाने वाले व्यक्तियों को  दड़ा-सटटा खेलने के लिए उत्प्रेरित कर रहा है। जिस सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर उक्त व्यक्ति को काबू किया और तालाशी पर उसके कब्जा से दड्डा-सट्टा की पर्चियां और 3500 रूपऐ बरामद हुए। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना माजरा में सार्वजनिक जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी कार्यवाही की जा रही है।

4- सट्टा लगाने को प्रेरित करने वाला गिरफ्तार।

पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान तारूवाला में मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि सतपाल सिंह निवासी निहालगढ़, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, तारूवाला में एक रूपऐ के बदले अस्सी रूपऐ का लालच देकर आने-जाने वाले व्यक्तियों को दड़ा-सटटा खेलने के लिए उत्प्रेरित कर रहा है। जिस सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर उक्त व्यक्ति को काबू किया और तालाशी पर उसके कब्जे से दड्डा-सट्टा की पर्चियां और 1620 रूपऐ बरामद हुए। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में सार्वजनिक जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी कार्यवाही की जा रही है।

5- 24 बोतलें देसी शराब बरामद।

पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान बातापुल चौक पर मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि अंकुश गांव सुरजपुर, डाकघर पुरुवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर अपने मकान/पशुशाला में अवैध तौर पर शराब बेचने का धन्धा करता है। जिस सूचना पर पुलिस टीम ने तुरन्त उक्त व्यक्ति के मकान/पशुशाला पर छापा मारा और तलाशी ली तो तलाशी के दौरान उसकी पशुशाला के अन्दर से 24 बोतलें शराब देसी For Sale in Himachal Pradesh Only बरामद हुई। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा है। एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा ने उक्त सभी मामलों की पुष्टि की है।
 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-