Paonta Sahib: हड्डी और स्पाइन के निशुल्क जांच शिविर में 200 ने करवाया अपना चेकअप ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हड्डी और स्पाइन के निशुल्क जांच शिविर में 200 ने करवाया अपना चेकअप  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हड्डी और स्पाइन के निशुल्क जांच शिविर में 200 ने करवाया अपना चेकअप

समाजसेवी संस्था इनरव्हील क्लब ने किया मेडिकल कैंप का आयोजन, इनका रहा खास सहयोग...

पाँवटा साहिब के समाजसेवी इनरव्हील क्लब के सोजन्य से विश्व कर्मा मंदिर सभागार में हड्डी व स्पाइन जाँच का मुफ़्त मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पाँवटा साहिब व आसपास से आअए करीब 200 मरीजों ने अपनी जांच करवाई।

कैंप में रोगियों की मुफ़्त जाँच हुई व निशुल्क दवाइयाँ भी प्रदान की गई। इस शिविर में देहरादून से आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर रुचित खेड़ा व स्पाइन सर्जन डॉक्टर तेजस्वी अग्रवाल ने अपनी निशुल्क सेवाएँ दी। इसके साथ-साथ बोन डेनेस्टी टेस्ट व फ़िज़ियोथरेपी का भी प्रबंध किया गया जिसमें स्मृति शाह व विवेक गोयल ने अपनी मुफ्त सेवाएं दी। जनरल फिजिशियन

डॉक्टर खेड़ा ने भी रोगियों की जाँच की। इस शिविर में मुफ़्त दवाइयाँ मुख्य रूप से अलका गोयल, लेबोरेट फ़ार्मा, खेड़ा क्लिनिक व मोनिका गर्ग के सौजन्य से रोगियों को दी गई। इस प्रोजेक्ट की चेयरमैन डॉ कंचन खेड़ा व उप चेयरमैन रिया अग्रवाल

रही। इस मौके पर प्रेसिडेंट चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स सतीश गोयल, प्रधान अंजू वर्मा, सचिव शिवानी वर्मा, सुप्रिया खुराना, पीडीसी सुनीता शर्मा, चारू गोयल, रोटरी प्रेसिडेंट कविता गर्ग, रोटरी सखी प्रेसिडेंट मीनाक्षी रहल, पीडीजी अरुण शर्मा, नरिंदर पाल सिंह, गुरमीत कौर, प्रभजोत कौर, रशमी गुप्ता, निरमित कौर, गीता

खुराना, सोनिया बहारी, मीनू भल्ला, प्रिया जिंदल, मोनिका गर्ग, ममता गुप्ता, शिखा शर्मा, परविंदर कौर, कविता गुलाटी, कृष्णा धीमान, निकिता मरवाहा, डॉ अशिमा, पास्ट रोटरी प्रेसिडेंट अरविंद मरवाहा, गुरप्रीत सिंह, शांति स्वरूप गुप्ता, अंशुल गोयल, डॉ सूरज भैयाना व सुमेश वर्मा भी मौजूद रहे।