घर बैठे जांच....... 19 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com

घर बैठे जांच.......  19 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com
फाईल फोटो।

घर बैठे जांच.......

19 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

ऐसी भी होती है माँ, राष्ट्रपति लौटे, 27 को भारत बंद, भरेंगे एनटीटी के पद, ऑनलाइन बिकेंगे हिमाचल उत्पाद, धर्मशाला मे टी-20 रोमांच, कोविड सेंटर मे चोरी, कफोटा मे वाॅलीबाल-कबड्डी और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- कफोटा मे धूमधाम से होगा गांधी जयंती मेले का आयोजन।

गिरिपार क्षेत्र के कफोटा मे गांधी जयंती मेले का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। इस अवसर पर खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा जिसमे वाॅलीबाल, कबड्डी और बैडमिंटन सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे। इस आयोजन की रूपरेखा को लेकर रविवार को क्षेत्रिय विकास समीति की कफोटा मे एक बैठक हुई जिसमे मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा सहित आसपास की पंचायतों के जन प्रतिनिधियों सहित क्षेत्रिय विकास समीति के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक मे कहा गया कि अब कफोटा को उपमंडल का दर्जा मिल गया है इसलिए इस आयोजन को बड़े स्तर पर किया जाएगा जिसमे क्षेत्र की 23 पंचायतों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष नरेश तोमर शड़वाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनवीर ठाकुर, ज्ञान चौहान, दलीप सिंह पंचायत प्रधान शावगा पंचायत, प्रेम शर्मा उप प्रधान बोकाला पाब पंचायत, प्रताप पुंडीर, एडवोकेट अनिल ठाकुर, हृदय राम पुंडीर, कुलदीप पुंडीर, नेत्र चौहान, मायाराम पुंडीर, गंगा राम तोमर, नरेश तोमर, व्यापार मंडल कफोटा के प्रधान वीरविक्रम सिंह, रघुवीर सिंह, कमलेश पुंडीर, नरेश शर्मा, धर्म सिंह चौहान, कंवर पुंडीर आदि सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

2- धोलीढांग में गुरु महाराज की तीसरी पुण्यतिथी पर अनुष्ठान व भण्डारा।

पांवटा साहिब के गिरीपार क्षेत्र स्थित सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ धौलीढांग मंदिर में ब्रह्मलीन संत श्री श्री 1008 श्री पूर्णानंद जी महाराज की तीसरी पुण्यतिथी के अवसर पर यज्ञ, गायत्री अनुष्ठान व रामायण सहित विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। इस दौरान हिमाचल, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब व उत्तर प्रदेश आसपास के क्षेत्रों व आश्रमों से हज़ारों श्रद्धालुओं सहित साधु-संतों ने भाग लिया। गुरासां धौलीढांग आश्रम के संचालक व महंत श्री श्यामदास जी महाराज ने बताया कि 15 सितंबर को गायत्री जपानुष्ठान आयोजित हुआ। उसके बाद 18 सितंबर को प्रातः रामायण का अखंड पाठ

प्रारंभ हुआ जिसका समापन रविवार 19 सितंबर को यज्ञ-हवन व पूर्णाहूति के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन कर किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध श्रीमद्भाग्वत कथा वाचक श्री प्रकाश चैतन्य जी महाराज ने सभी गुरूभक्तों को वैकुण्ठ चतुर्दशी के पावन अवसर की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि परम पूज्य गुरूवर श्री श्री 1008 श्री पूर्णानंद जी महाराज की तीसरी पुण्यतिथी पर इस सारे अनुष्ठान में सभी गुरू प्यारों सहित क्षेत्र के हज़ारों श्रद्धालुओं व सैंकड़ों साधु-संतों व ब्राह्मणों ने यहां पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

3- पांवटा साहिब मे कांग्रेस आपके द्वार कार्यक्रम शुरू।

ब्लॉक कांग्रेस पांवटा साहिब और युवा कांग्रेस ने आज से कांग्रेस आपके द्वार कार्यक्रम मानपुर देवडा पंचायत से डोर टू डोर शुरू किया। जिसमे विशेष तौर पर पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम मे कांग्रेस पार्टी के समय में हुए विकास कार्य और बीजपी सरकार की नाकामियों के बारे में घर घर जा कर लोगों को अवगत करवाया गया और कांग्रेस पार्टी के

बारे में लोगों को बताया गया। इस मौके मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा, भंगानी जोन अध्यक्ष प्रदीप चौहान, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहब्बत अली, एससी मोर्चा अध्यक्ष दर्शन सिंह, ओबीसी अध्यक्ष संदीप कुमार, मानपुर देवड़ा प्रधान कुसुम देवी, गुरुवाला सिंगपुरा पंचायत प्रधान सोहन सिंह, पूर्व प्रधान मानपुर देवड़ा राजेश पाल, रूप सिंह, विपिन कुमार, शिव पाल, जगन सिंह, तोहिद अली, गोपी राजपाल, रविंद्र, रामधन, मोहमद फारुख, सुरजीत सिंह, मुरसलीन, जंगा राम, मुमताज आदि मौजूद रहे। 

4- गोजर अडेण मे घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान।

पांवटा साहिब के गोजर अड़ेन में युवा कांग्रेस ने बुजुर्गो, महिलाओं और युवा साथियों के साथ केंद्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान के तहत चर्चा की गई। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर, पूर्व प्रधान अमरनाथ, पूर्व

पंचायत समिति चेयरमैन लता, राममूर्ति, चतर सिंह, विशाल, पूर्व प्रदेश महासचिव इंतजार अली, प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस नरेंद्र परमार, पांवटा साहिब युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार, पूर्व प्रधान रणदीप पुंडीर, युवा नेता अरविंद सिंह, युवा नेता रितेश मेहता, मोहित सैनी उपप्रधान नवादा, महेंद्र शर्मा, मदन कुमार, अजय तोमर जिला महासचिव युवा कांग्रेस, सुशील, राजेश, सुरेश, मुल्क राज आदि उपस्थित रहे।

5- 27 सितम्बर को पांवटा साहिब मे भी भारत बंद।

भारतीय किसान युनियन की प्रदेश कार्यकारिणी का कहना है कि 27 सितंबर को पूरे भारत में किसान बंद का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में पांवटा साहिब क्षेत्र में इस बंद को सफल करने के लिए 27 सितंबर सुबह 10:00 बजे सभी किसान साथी, संयुक्त किसान मोर्चा तथा भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में एकत्रित होंगे। मास्टर प्रीतम सिंह अध्यक्ष संयुक्त किसान मोर्चा पांवटा साहिब एवं जसविंदर

सिंह बिलिंग ब्लॉक अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन हिमाचल प्रदेश, अर्जुन सिंह बनवेत युवा अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन पांवटा साहिब तथा इस कार्यक्रम के लिए नियुक्त प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर चरणजीत सिंह जैलदार, गुरजीत सिंह नंबरदार और गुरनाम सिंह बंगा ने कहा कि इसके बाद मुख्य बाजार से होते हुए गुरु गोविंद सिंह बद्रीपुर चौक तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों को विश्वास में लेकर इसकी विधिवत कॉल दी जाएगी।‌ इसके अतिरिक्त स्थानीय ट्रक ऑपरेटर युनियन, बस ऑपरेटर युनियन, टेंपो रिक्शा युनियन तथा सभी श्रमिक संगठनों चेंबर ऑफ कॉमर्स से भी इस बारे में सहयोग मांगा जाएगा। उन्होंने आह्वान किया है कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी अपने अपने गांव तथा क्षेत्र में मीटिंग का आयोजन करें तथा उस दिन सुबह 10:00 बजे सभी भारी तादाद में पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह के मुख्य हॉल में पहुंचे।

6- पांवटा साहिब खण्ड में कल 20 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण।
  
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 20 सितंबर को 20 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण  किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 सितंबर  को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, राधा स्वामी सत्संग भवन सूरजपुर, इ.एस.आइ. मालवा कोटन, स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, ग्राम पंचायत मत्रालियों, उप स्वास्थ्य केंद्र पल्होड़ी, सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, सामुदायिक स्वास्थ्य

केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखणा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  कुंडियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी एवं  जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील की।


(हिमाचल)

1- प्रदेश की 12 सडकों की घर बैठे हुई जांच, एक बार भी स्पाॅट पर नही गये अधिकारी।

हिमाचल प्रदेश की 12 सड़कों की गुणवत्ता जांच को चिन्हित अधिकारियों के एक बार भी स्पॉट पर नहीं जाने पर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के परियोजना-तीन के निदेशक डॉ. आईके पेरिया ने इस संबंध में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता और मुख्य अभियंता को पत्र भेजा है। इसमें एक बार भी गुणवत्ता नियंत्रण मानिटर के माध्यम से इन सड़कों में इस्तेमाल सामग्री और अन्य मानकों की जांच नहीं करने पर हैरानी जताई है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि सितंबर महीने मेें इनकी जांच कर ली जाए।  यह मामला प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में राज्य सरकार की ओर से नियुक्त प्रदेश गुणवत्ता नियंत्रण निगरानी अधिकारियों के कामकाज से संबंधित है। इनकी कार्यशैली पर केंद्र सरकार ने सवाल खड़ा किया है। इसमें कहा गया है कि राज्य में बड़ी संख्या में निर्माणाधीन और पूरी हो चुकी पीएमजीएसवाई परियोजनाएं हैं। इनमें काम शुरू किए जाने से आज तक एक बार भी राज्य गुणवत्ता निगरानी अधिकारियों ने जांच नहीं है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस चिट्ठी में कहा है कि इन अधिकारियों को हिमाचल प्रदेश में हर महीने गुणवत्ता की जांच करने का काम नहीं दिया जा रहा है। न ही उन्हें दिशा-निर्देशों के अनुसार ही काम दिया जा रहा है। इन्हें एक महीने में एक जिला का काम दिया जा रहा है और पांच-छह काम दिए जा रहे हैं। इनमेें से भी वे एक महीने में चार से कम कार्यों की जांच कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने कहा कि इन्हें एक महीने में दो जिलों का काम दिया जाए। इनमें से भी हर जिले में आठ से दस काम दिए जाने चाहिए। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता और मुख्य अभियंता को कहा गया है कि वे तीन महीने से पुराने कार्यों की सितंबर 2021 तक गुणवत्ता निगरानी जांच करवा लें। ऐसे तमाम कार्यों की जांच के लिए एक महीने में कम से कम दस दिन जांच करवाई जाएं। 

2- देश के राष्ट्रपति को दी गरिमापूर्ण विदाई

भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द को प्रदेश के चार-दिवसीय दौरे के उपरान्त आज शिमला के अनाडेल हैलीपैड से गरिमापूर्ण विदाई दी गई। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, संसदीय कार्य मंत्री एवं मिनिस्टर-इन-वेंटिंग सुरेश

भारद्वाज, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल, सैन्य कमांडर आरट्रैक लै. जनरल राज शुक्ला, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक मोनिका भटुंगरू इस दौरान अनाडेल हैलीपैड पर उपस्थित थे। राष्ट्रपति को इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनके दौरे की तस्वीरों की फोटो एल्बम भी भेंट की।

3- चुनाव आयोग के राष्ट्रीय सम्मेलन में अजय श्रीवास्तव हिमाचल का करेंगे प्रतिनिधित्व।

भारतीय चुनाव आयोग द्वारा वर्ष 2022 हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनावों के मद्देनजर 21 सितंबर को आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय सम्मेलन में बाधारहित चुनाव के राज्य कोऑर्डिनेटर एवं उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो.अजय श्रीवास्तव हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। सम्मेलन में मुख्य चुनाव आयुक्त समेत संपूर्ण चुनाव आयोग एवं विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ विकलांगता विशेषज्ञ शिरकत करेंगे। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा

राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। ऑनलाइन हो रहे एक दिवसीय सम्मलेन का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अगले वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के मद्देनजर विकलांगों को मतदान के लिए बाधा रहित वातावरण उपलब्ध कराने की स्थितियों का आकलन और रणनीति तैयार करना है। चुनाव आयोग पिछले कुछ वर्षों से चुनाव प्रक्रिया को  बाधारहित  बना रहा है ताकि दृष्टिबाधित, मूकबधिर, शारीरिक और बौद्धिक विकलांगता वाले मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। हिमाचल प्रदेश में भी इस क्षेत्र में काफी काम हुआ है और टेक्नॉलजी का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की दृष्टिबाधित पीएचडी छात्रा एवं उदीयमान गायिका मुस्कान को चुनाव आयोग ने अपना यूथ आइकॉन बनाया है। प्रदेश चुनाव विभाग के अधिकारी नीरज शर्मा के प्रयासों से दिव्यांगजनों को मतदान की प्रक्रिया से जोड़ने का काम पिछले कई वर्षों से चल रहा है। इसके परिणाम भी बहुत अच्छे रहे हैं। चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक  विकलांग मतदाताओं की पहचान से लेकर आवश्यकता के अनुसार उन्हें मतदान केंद्र तक लाने और वोट डालने की प्रक्रिया में शामिल करने के बाद घर तक छोड़ने का दायित्व सरकारी तंत्र का है। 

4- एनटीटी का पद भरना स्वागत योग्य कदम, आरएंडपी रूल के तहत हो नियुक्ति: महासंघ

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में एनटीटी के पदों को भरने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे प्रदेश में 4700 से ज्यादा बैरोजगार अध्यापकों को रोजगार का अवसर मिलेगा। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि नियुक्ति से पहले इन एनटीटी अध्यापकों के लिये आरएंडपी नियमो को अमलीजामा पहनाया जाए। डॉ मामराज पुंडीर ने

सरकार से मांग की है कि शिक्षा विभाग में सरकार अपने अपने तरीके से नियुक्त करती आई है और नियुक्ति के बाद कई वर्षों तक अध्यापकों का शोषण होता रहा है। इतिहास गवाह है हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण उपासक, पीटीए, पैरा, पैट और एसएमसी अध्यापकों की नियुक्ति हुई थी। जब नियुक्ति होती है तो नेता और अधिकारी मूक दर्शक बने रहते है। नियुक्ति के बाद इनको बैकडोर एंट्री के नाम से बेइज्जत किया जाता है। अध्यापक अपने हकों के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है। राजनीतिक गलियारों में कुछ घमंडी नेता इनको बेइज्जत करते है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ इस प्रकार के शोषण का अब विरोध करेगा। डॉ मामराज पुंडीर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और वर्तमान शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर को पता है कि  पीटीए ओर पैट को नियमित करने के लिए कई बार कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी। अब इस प्रकार की नियुक्ति करने से न तो सरकार को कोई फायदा होता है और न ही बैरोजगार अध्यापकों को। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ इस प्रकार की नियुक्ति का विरोध करता है जिससे बैरोजगारो को अपने हकों के लिए सड़कों पर उतरना पड़े। डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर आम जन की आवाज समझ सकते है। इसलिए आरएंडपी रूल के बिना नियुक्ति नहीं होनी चाहिए। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ सरकार से एनटीटी अध्यापकों के लिए ऑर एंड पी नियम बनाने की मांग करता है।

5- स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को मुहैया करवाया जाएगा ऑनलाइन प्लेटफार्म: कंवर 

हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफार्म मुहैया करवाया जाएगा। हिमाचली महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने यह निर्णय लिया है। इससे प्रदेश के दुर्गम और जनजातीय क्षेत्र की महिलाएं भी देश भर में आसानी से अपने उत्पाद बेच पाएंगी। वर्तमान में प्रदेश में 27 हजार महिला स्वयं सहायता समूहों से 2.80 लाख महिलाएं जुड़ी हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार ने ये उत्पाद अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और सरकारी गर्वनमेंट ई-मार्किट प्लेस के माध्यम से बेचने की

योजना बनाई है। इससे पिछड़े, दुर्गम और जनजातीय क्षेत्रों की दस्तकार महिलाओं के उत्पादों को देशभर के उपभोक्ताओं को बेचने में मदद मिलेगी। ऑनलाइन बिक्री जल्द शुरू करने के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। अभी तक ये स्वयं सहायता समूह सामान की बिक्री स्थानीय स्तर पर ही हिमईरा दुकानों, हॉट या मेले और प्रदर्शनियों के माध्यम से करते हैं। इन उत्पादों की ब्रांडिंग, पैकेजिंग, मूल्य निर्धारण और मार्केटिंग में भी विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी। राज्य के विभिन्न स्थानों पर 100 हिमईरा दुकानें निर्मित की जाएंगी। मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम अपने होटलों में ये उत्पाद बेचने पर सहमत हो गया है। सूखे मेवे, जड़ी-बूटियों, शहद, मसाले, मोटे अनाज, आर्गेनिक खाद्य पदार्थों सहित हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट की महानगरों में काफी मांग है, जिसे ई-कॉमर्स के माध्यम से पूरा किया जाएगा। हिमईरा शॉप और हिमईरा साप्ताहिक बाजार को हिमाचल प्रदेश सरकार ने वर्ष 2020 का सिविल सर्विसेज अवार्ड दिया है। समूह की महिलाओं को उत्पादों की गुणवत्ता, पैकिंग तथा बिक्री की बुनियादी जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र,  ग्रामीण स्वयं रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, उद्यान विभाग और गैर सरकारी संगठनों ने दी है।

6- खेलकूद: धर्मशाला मे होगा भारत-श्री लंका के बीच टी-20 मैच।

दुनियाभर के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में शुमार हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्थित मैदान में फिर से रौनक लौटने वाली है। अगले वर्ष 15 मार्च को यहां भारत व श्रीलंका के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 मैच की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का दूसरा मैच धर्मशाला में होना प्रस्तावित हुआ है। भारतीय क्रिकट कंट्रोल बोर्ड शीर्ष परिषद की हुई बैठक में प्रस्तावित घरेलू अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में एक मैच धर्मशाला के हिस्से भी आया है। इस मैच के होने से खेल

नगरी धर्मशाला में लंबे समय से गायब रही रौनक फिर से लौटेगी। कोविड-19 महामारी के चलते कोई भी मैच पिछले साल यहां पर नहीं हो सका। चौके-छक्कों की गूंज व क्रिकेट प्रेमियों से गुलजार रहने वाले इस स्टेडियम ने कोरोना महामारी के कारण कोई बड़ा मैच न हो पाने से दर्शकों का सूखा देखा है। अब नए प्रस्तावित मैचों की घोषणा हुई है और हिमाचल को एक मैच मिलने से किक्रेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं। पिछले वर्ष 12 मार्च को इससे पहले यहां पर भारता-दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जा चुका है। गोर हो कि धौलाधार की पहाडिय़ों के साथ स्थित धर्मशाला स्टेडियम में 27 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इस खूबसूरत स्टेडियम में मैच को देखने का क्रिकेट प्रेमियों में खासा क्रेज रहता है। स्टेडियम की खूबसरती खिलाड़ियों व क्रिकेट प्रेमियों को आकर्षित करती है। इस स्टेडियम को दुनिया के खूबसूरत स्टेडियमों में गिना जाता है। इस स्टेडियम की स्थापना 2003 में हुई थी। इस मैदान में रणजी ट्राफी और आईपीएल के भी मैच खेले गए हैं। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय वनडे व टी-20 मैच भी खेले जा चुके हैं।

7- मौसम अपडेट- चार जिलों मे भारी बारिश का येलो अलर्ट।

हिमाचल प्रदेश में 21 सितंबर को चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक इस दौरान प्रदेश के कम और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। जिला कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेश में 25 सितंबर तक मौसम खराब रहेगा और बारिश होगी। राज्य के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है।

क्राइम/एक्सीडेंट 

1- ममता शर्मसार- पति के घर दौबारा लौटने के लिए खड्ड मे फैंक दी नवजात जुड़वा बेटियाँ।

हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में कलयुगी मां की ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दिल दहला देने वाली इस घटना मे पंजाब के जालंधर के रहने वाले प्रेमी के साथ करीब एक साल पहले भागी महिला ने पति के घर दोबारा आने के लिए अपनी तीन माह की दो नवजात जुड़वा बेटियों को सकोहड़ी खड्ड में फेंक दिया, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। आरोपी महिला पर धारा 317, 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस महिला के प्रेमी से भी पूछताछ करेगी। सूचना मिलते ही पुलिस ने रविवार सुबह नवजात बच्चियों के शव बरामद किए और पोस्टमार्टम के बाद उन्हें दफना दिया। वहीं आरोपी मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि महिला को शक था कि प्रेमी के साथ रहकर जन्मी बच्चियों की वजह से उसके पति के घर वाले उसे स्वीकार नहीं करेंगे, जिसकी वजह से मां की ममता को शर्मसार करने वाली इस घटना को महिला ने अंजाम दे डाला।

2- कोविड आईसोलेशन सेंटर से लाखों के उपकरणों पर हाथ साफ, आरोपी चंद घंटों मे ही गिरफ्तार।

पांवटा साहिब के रामपुरघाट मे कोविड की दूसरी लहर के दौरान सीडीपीओ भवन मे बनाए गये कोविड-19 आईसोलेशन सेंटर मे रखे लाखों रूपये के स्वास्थ्य और अन्य उपकरणों को भवन से उड़ा लिया गया। कुछ समय से बंद पड़े इस सेंटर मे चोरी की किसी को कानों कान खबर भी नही हुई और चोर लाखों रूपये का यह सामान अपने घर मे भी शिफ्ट कर गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर घर से लगभग सारा सामान बरामद कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीएम कार्यालय के कानूनगो दीपक कुमार, डाॅ हिमांशु कौशिक एमओ राजपूर और सीडीपीओ पांवटा साहिब रूपेश तोमर ने चोरी की लिखित शिकायत दी। जिसके बाद सभी तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी ने

सामान चैक करने पर पाया कि भवन से 47 पंखे (ceiling Fan), 08 A.C., Exhaust fans-08, Geaser 02, नलके-28,  01 Oxygen Concentrator Machine, 04 Halogen Lights, तथा 2 water cooler dispenser चोरी पाए गए। क्योंकि यह Covid care centre पिछले काफी समय से बन्द था लगता है उपरोक्त चोरी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात के समय कि गई होगी। चोरी हुए उपरोक्त सामान की कीमत लगभग 5.50 लाख रूपये है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अपने खबरी अलर्ट किये और पता चला कि इस मामले मे एक हिस्ट्री शीटर का हाथ हो सकता है। सूचना पर पुलिस ने तीन टीमें बनाई जिसमे एक टीम का नेतृत्व खुद डीएसपी बीर बहादुर ने किया जबकि अन्य दो टीमों की कमान थाना प्रभारी पांवटा साहिब अशोक कुमार और अतिरिक्त थाना प्रभारी पुरूवाला प्रताप सिंह के पास रही। पुलिस ने बरोटीवाला (शिवपूर) के ही निवासी महेन्द्र सैनी के घर पर रेड़ की तो अधिकतर सामान वहीं से बरामद हो गया। आरोपी ने कुछ सामान पैक कर संदूको मे छिपाया हुआ था। पूरी रात कार्रवाई के बाद आरोपी को करीब सवा एक बजे गिरफ्तार किया गया। डीएसपी ने बताया कि आरोपी चोरी का आदी है तथा पहले भी इसके खिलाफ 9 मामले दर्ज हो चुके है। आरोपी को गिरफ्तार कर मामले मे आगामी कारवाई की जा रही है। पुलिस ने इस बड़े मामले का पटाक्षेप कर आरोपी को शिकायत के चंद घंटों मे ही सामान के साथ गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भादंस की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-