कर्मचारियों को मिलेगी सौगात....... 14 अगस्त 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

कर्मचारियों को मिलेगी सौगात.......  14 अगस्त 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com
फाइल फोटो: जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश।

कर्मचारियों को मिलेगी सौगात.......

14 अगस्त 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

कल मुख्यमंत्री सिरमौर में 
BJP सरकार में हर वर्ग सड़कों पर: राणा
कांग्रेस के दो नेताओं को नोटिस 
शराब पर सेस से 24.66 करोड़ आय: कंवर
कैबिनेट: बनेंगे 76 मॉडल हेल्थ वेलनेस सेंटर
चार पुलिस अघिकारियों को मिलेंगे मैडल
पाँवटा साहिब आएंगे नड्डा-जयराम 
बेरोजगारी-मंहगाई से भाजपा आऊट: जंग
तिरंगे के नाम पर भी व्यापार: चौहान
भगवान बावन द्वादशी महोसव इस दिन
मिठाई के बहाने बच्ची से दुष्कर्म 

सिरमौर जिले में आज 00 मामले और कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- जेपी नड्डा-जयराम ठाकुर आयेंगे पाँवटा साहिब, जानियें कब...

भारतीय जनता पार्टी मंडल पाँवटा साहिब की विशेष बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य 20 अगस्त को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे॰पी॰ नड्डा व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के स्वागत को लेकर चर्चा हुई। सुखराम चौधरी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष

जे॰पी॰ नड्डा 20 अगस्त को ज़िला सिरमौर के दौरें पर आएँगे, उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। उनके स्वागत हेतु पाँवटा साहिब नगर परिषद मैदान में विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। जनसभा सुबह 9:30 बजे रखी गई हैं, जिसमें पाँवटा साहिब विधानसभा के सभी आमजन सादर आमंत्रित हैं। जनसभा में 10 हजार लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया हैं। लक्ष्य को पूरा करने के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां निर्धारित कर दी गयीं हैं। जनसभा में लोगों को लाने के लिए हर पंचायत में बसों की व्यवस्था कर दी गई हैं। हर बस के लिए कार्यकर्ता की ज़िम्मेदारी लगा दी गई हैं। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बाइको के माध्यम से रैलीं स्थल तक आयेंगे। युवा मोर्चा को 1000 बाइको का लक्ष्य दिया गया हैं। बैठक में ज़िला सिरमौर के उतराखंड से आयें प्रभारी कुन्दन परिहार, अजय, मंडल महामंत्री हितेंद्र कुमार, देवराज चौहान, राकेश महरालू, देवेंद्र चौधरी,

सतनाम सिंह, कश्मीर सिंह, मंडल उपाध्यक्ष सोमनाथ चौधरी, ज़िला उपाध्यक्ष अनिल सैनी, जागीरी राम चौधरी, सज्जन सिंह, शिवराम पंडित, अजय मेहता, रामलाल शर्मा, पंकज पूरी, मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी, ज़िला युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन चौधरी, मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह, हरीश सेनी, सुरेश सेनी, राहुल चौधरी, दिनेश चौधरी, संदीप तोमर, तरणजीत गिल, रामप्रशाद, रामेश्वर चौधरी, भंगा सिंह, कलम तोमर, नितिन शर्मा, अमर सिंह, विनोद कुमार, गंगा राम पुण्डीर, भगत सिंह, गगन चौधरी, रविकांत सहित अन्य नेता मौजूद रहे। 

2- पाँवटा साहिब: हजारों भक्तों ने लिया भोले बाबा का आशीर्वाद।

पाँवटा साहिब के विश्वकर्मा मंदिर में पिछले एक माह से चल रही भगवान शिवपुराण की कथा का आज विधिवत पूर्णाहुति एवं आरती के बाद भंडारे के साथ समापन हुआ। आयोजक श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष हरविंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक माह से मंदिर में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया। जिसमें हर दिन भक्तों विशेषकर

महिलाओं ने भाग लेकर कथा सुनी और कीर्तन व आरती में भाग लिया। उन्होंने बताया कि रविवार को प्रातः 10:00 हवन पूजन किया गया। उसके बाद 11:30 बजे पूर्णाहुति एवं आरती हुई। तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो देर शाम तक चला। इस भंडारे में हजारों की संख्या में आसपास से भक्तों ने शिरकत कर भोले बाबा का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर अनेकों भक्त मौजूद रहे।

3- पांवटा साहिब में 7 सितंबर को मनाया जाएगा भगवान बावन द्वादशी महोसव।

पाँवटा साहिब के गीता भवन मन्दिर में सनातन धर्म सभा पाँवटा साहिब के प्रधान राजेन्द्र अग्रवाल व श्री राधा कृष्ण हनुमान मन्दिर प्रधान शांति स्वरूप गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें भगवान श्री बावन द्वादशी महोत्सव के आयोजन के बारे में चर्चा। उई। इस बैठक में पाँवटा साहिब के 22 मन्दिरों के प्रधान व पण्डित बुलाए गए थे। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि श्री भगवान बावन द्वादशी महोसव आगामी 7 सितंबर 2022 बुधवार
को मनाया जाएगा। एक बजे शोभा यात्रा बद्रीपुर शिव मन्दिर से

चलेगी व पांवटा साहिब बाजार से होते हुए श्री राधा कृष्ण हनुमान मन्दिर यमुना घाट आएगी। उस के बाद ठाकुर जी के पालनो को यमुना जी मे नोका बिहार  कराये जायेंगे। उस के बाद यमुना माँ की आरती होगी व फिर यमुना घाट पर भंडारे का आयोजन किया गया है। सभी नगर वासियो से विनती है। कि इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले व बावन भगवान का आर्शीवाद प्राप्त करे। साथ ही सभी मंदिर के प्रधान व पण्डित ने  निर्णय लिया कि इस बार जन्जन्माष्टमी 18 अगस्त की  मनाई जयेगी। बैठक में अजय संसारवाल, मंयक महावर, हिमांशु मित्तल, शांति स्वरूप गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अनिल खुप्ता, मुकेश गुप्ता आदि भी मौजूद रहे। 

4- रणबीर चौहान को युवा कांग्रेस सिरमौर के जिला महासचिव की कमान।

हिमाचल युवा कांग्रेस ने सिरमौर के युवा नेता रणबीर चौहान को जिला युवा कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया है। शिलाई के युवा नेता रणबीर चौहान अब इस अहम जिम्मेदारी को संभालेंगे। चौहान इससे पहले एनएसयूआई में कई अहम पदों पर कार्य कर चुके है। उन्होंने छात्र संगठन एनएसयूआई से पावँटा कॉलेज से बतौर कैंपस अध्यक्ष राजनीति की शुरुआत की तथा उनकी तैनाती से सिरमौर के युवाओं में खुशी की लहर है। रणबीर चौहान 2008

से संगठन में कार्य कर रहे है। वह एनएसयूआई में जिला प्रवक्ता, जिला उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव जैसे विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके है। रणबीर चौहान 2010 में पावँटा कॉलेज के कैंपस अध्यक्ष,  2011-13 में जिला एनएसयूआई के उपाध्यक्ष, 2013-15 तक हिमाचल एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव, 2016-18 जिला एनएसयूआई के प्रवक्ता, 2019-22 तक शिलाई युवा कांग्रेस के महासचिव रहे तथा अब उन्हें जिला सिरमौर युवा कांग्रेस का महासचिव बनाकर पदोन्नति दी गई। रणबीर चौहान ने अपनी नियुक्ति के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, शिलाई के विधायक हर्षवर्धन सिंह चौहान व जिला के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट किया है।

5- बेरोजगारी-महंगाई दिखायेगी भाजपा को बाहर का रास्ता: किरनेश

पाँवटा साहिब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का जनसंपर्क अभियान रविवार को मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की अध्यक्षता में जामनीवाला पंचायत में चलाया गया। इस मौके विशेष रुप से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पांवटा साहिब चौधरी किरनेश जंग भी उपस्थित रहे। जामनीवाला पंचायत में दो नुक्कड़  सभा और उसके बाद खारा गांव में नुक्कड़ सभा में भाग लिया। वहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों के द्वारा विधायक का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं, पूर्व विधायक ने एक बार फिर बेरोजगारी और महंगाई को मुद्दा बनाते हुए बीजेपी पार्टी और ऊर्जा मंत्री को घेरा। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री ने विकास तो किया है लेकिन सिर्फ अपनों का और बीजेपी पार्टी के लोगों का विकास किया है। आम जनमानस इस महंगाई के दौर में जीने पर विवश है। महंगाई ने आम गरीब आदमी की कमर तोड़ कर रख दिया है। हर चीज का मूल्य दुगुना तिगुना हो गया है। युवा बेरोजगार सड़कों पर भटक रहा है। युवाओं के पास रोजगार के

कोई साधन नहीं है। बिजली के बुरे हाल हैं। बिजली के कट बहुत लगाए जा रहे हैं। गर्मी के मौसम में बिजली बिना रहना मुश्किल हो गया है। स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है। पांवटा सरकारी हॉस्पिटल रेफरल हॉस्पिटल बन कर रह गया है। भाजपा को यही बेरोजगारी और महंगाई बाहर का रास्ता दिखायेगी। इस मौके भगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान, पूर्व प्रधान कमलजीत, पूर्व प्रधान निर्मल सिंह, प्रवीण, बोबी, सोनू, अमरजीत, अजमेर, सतनाम, दर्शन, सुदेश कुमारी, सुमन, नजीर, मोहन सिंह, सुलेमान, अकबर, सितार मोहम्मद, नाजिम मेंबर, जाकिर, किशोरी लाल, जस्सी, अशरफ, अकबर, सोनी, सलीम, तबरेज, रविंदर, राजेंद्र,अजमेर, मनप्रीत आदि लोग मौजूद रहे।

6- जम्बूखाला में हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन। 

पांवटा साहिब के  जम्मू खाला ग्राम किशनपुरा में  रविवार को 15 अगस्त के उपलक्ष में एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत भांटावाली की 15 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत प्रधान राकेश कुमार, उप

प्रधान गुमान सिंह, मेंबर अशोक कुमार, मेंबर हरजीत सिंह, कमल, रमेश, सुरेश, आकाश, रविंदर, नरेंद्र और प्रचार मंत्री धर्मवीर सिंह राठौर का भरपूर सहयोग रहा। कल 15 अगस्त दिन सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा में कबड्डी एवं वालीबॉल प्रतियोगिता और दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा।

7- तिरंगे के नाम पर भी इकट्ठे किये जा रहे पैसे: चौहान

पांवटा साहिब के भंगानी कांग्रेस जॉन अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री हर घर तिरंगा लगाने की बात कर रहे हैं। जबकि धरातल पर झंडा बेचने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो गई है जिसमें झंडे के 25 रूपये मांगे जा रहे हैं। ऐसे में स्पष्ट हो रहा है कि तिरंगा से प्यार नहीं तिरंगा के नाम पर भी पैसे इकट्ठे किए जा रहे हैं। मजदूर नेता ने बताया कि तिरंगा हमारे देश की शान हैं और दिल से तिरंगा के सामने सभी को झुकना चाहिए और तिरंगा का मान सम्मान करना रखना चाहिए। जबकि धरातल पर स्थिति कुछ

और नजर आ रही है। तिरंगा यात्रा के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि झंडे में प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री का फोटो लगा होता तो फ्री में लोगों के घरों में लगाए जाते और पूरी पब्लिसिटी की जाती ताकि भाजपा का बोलबाला रहे। दूसरी और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि 2022 में सभी लोगों को पक्के मकान दिए जाएंगे। युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। लेकिन स्थिति पूरे देश की आप सभी के सामने हैं कि लाखों युवा बेरोजगार है। महंगाई ने आम जनमानस की कमर तोड़ दी है। गरीब और गरीब होता जा रहा है। आज भी लोग कच्चे मकानों में गुजर बसर करने को मजबूर है।

(हिमाचल)

1- स्वतंत्रता दिवस पर कर्मचारियों के लिए हो सकते हैं बड़े ऐलान!

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सोमवार को कर्मचारियों को तीन फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) जारी कर सकते हैं। वह कर्मचारियों के लिए नए वेतनमान के एरियर की पहली किस्त देने की भी घोषणा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सोमवार को कर्मचारियों के लिए कई एलान कर सकते हैं। वह जिला सिरमौर के सराहां में राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे और राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण करेंगे। साल के अंत में हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह कर्मचारियों के लिए कई सौगातें लेकर आ सकता है। इस मौके पर सरकार कर्मचारियों के लिए डीए 31

से बढ़ाकर 34 फीसदी कर सकती है। नियमित कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत नया वेतनमान दिया जा रहा है। यह एक जनवरी 2016 से लागू किया गया है, जबकि इसे एक जनवरी 2022 से दिया गया है। ऐसे में एक जनवरी 2016 से देय एरियर के एक चौथाई हिस्से के भुगतान का भी मुख्यमंत्री एलान कर सकते हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के तहत रखे गए शिक्षकों को भी राज्य सचिवालय के बाहर आश्वस्त किया था कि वह 15 अगस्त तक उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे। ऐसे में प्रदेश में कार्यरत इन 2555 शिक्षकों को स्थायी या नियमित नीति के तहत लाने की घोषणा कर सकते हैं। एनपीएस कर्मचारियों के कई मुद्दों और आउटसोर्स कर्मियों पर भी मुख्यमंत्री कुछ घोषणाएं कर सकते हैं।

2- मुख्यमंत्री ने लिया हर घर तिरंगा कार्यक्रम में भाग।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज रेलवे स्टेशन शिमला में आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत विद्याधर की धर्मपत्नी शकुंतला देवी, स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सीता राम शर्मा की सुपुत्री

सुमन, स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रत्ती राम के सुपुत्र महेन्द्र सिंह और स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय देवी राम के पौत्र चंद्र मोहन सिंह को सम्मानित किया। इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री ने शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों और एनसीसी कैडेटस की तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, सचिव भाषा, कला एवं संस्कृति राकेश कंवर एवं निदेशक पंकज ललित, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

3- भाजपा सरकार में हक के लिए हर वर्ग सड़कों पर: राणा

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार को नींद से जगाने और अपने हकों की लड़ाई के लिए हर वर्ग को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा है लेकिन इसके बावजूद सरकार का रवैया अत्यंत उदासीन है जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि इस सरकार से समाज का हर वर्ग परेशान

हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारी, आउट सोर्स कर्मी, करुणामूलक आधार पर रोजगार मांग रहे परिवार, किसान व बागवान सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं। विधानसभा के बाहर उन्हें धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा है लेकिन सरकार का रवैया निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी समाज के इन सब वर्गों के साथ समर्थन में डटकर खड़ी है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर इन सब वर्गों को न्याय प्रदान किया जाएगा।

4- कांग्रेस का इन दो नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति ने पार्टी के दो नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इंटक प्रदेशाध्यक्ष हरदीप बावा और नेता नरदेव कंवर को नोटिस जारी कर दोनों से एक हफ्ते के भीतर जवाब मांगा गया है। इससे पहले बावा ने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ वर्ष 2017 में नालागढ़ विधानभा सीट से चुनाव लड़ा था और करीब सात हजार वोट हासिल किए थे। इसके बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी लखविंद्र राणा चुनाव जीत गए थे। फिर बावा को पार्टी से छह साल के निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद हरदीप बावा की पार्टी में बहाली कर दी गई थी। पार्टी सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ मीडिया में बयानबाजी करना भारी पड़ा है। इन नेताओं पर आरोप है कि गत 8 अगस्त को इन नेताओं ने पार्टी नेता के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की थी। इसकी शिकायत तथ्यों के साथ ब्लॉक और प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के पास भी की गई थी। यही नहीं, इन नेताओं ने पार्टी नेताओं के साथ कांग्रेस अनुशासन समिति की अध्यक्ष विप्लव ठाकुर के खिलाफ

भी आपत्तिजनक बयानबाजी की है। उल्लेखनीय है कि अनुशासन समिति ने पहले ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को साफ शब्दों में चेतावनी दे दी थी कि कोई भी मीडिया में नेताओं या पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करेगा तो इसे भी अनुशासनहीनता माना जाएगा। ऐसे बयान देने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति अध्यक्ष विप्लव ठाकुर ने कहा कि दोनों नेताओं पर आरोप है कि मीडिया में पार्टी के नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की है। इस कारण इंटक अध्यक्ष हरदीप बाबा और बीसीसी नालागढ़ के नेता नरदेव कंवर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस रजिस्टर्ड डाक से भेजा है। नोटिस का जवाब हफ्ते के भीतर देना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो अगली कार्रवाई की जाएगी।

5- शराब पर सेस से हुई 24.66 करोड़ रुपये आय की प्राप्ति।

हिमाचल प्रदेश में 9163 बेसहारा गौवंश सड़क पर है और इन्हें गौसदन तक पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है। यह जानकारी पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भाजपा विधायक जीतराम कटवाल के पूछे प्रश्न के लिखित जवाब में दी है। मंत्री ने बताया कि गौसेवा आयोग के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने के लिए सरकार ने मंदिर न्यासों की 15 प्रतिशत आय व शराब पर एक रुपये पचास पैसे गौवंश सेस प्रति बोतल लगाया है। मंदिर न्यासों

से 1.03 करोड़ रुपये व शराब पर सेस से 24.66 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है। वहीं 2022-23 से शराब पर गौवंश सेस प्रति बोतल दो रुपये पचास पैसे कर दिया है। गौसेवा आयोग ने 34.88 करोड़ रुपये गौसदनों, गौ अभ्यारण्य को दिया है। 2018 के आरंभ में गैर-सरकारी संस्थाओं की ओर से 146 गौसदनों का संचालन किया जा रहा था, जिसमें से 82 गौसदन हिमाचल प्रदेश गौवंश संवर्धन बोर्ड से पंजीकृत थे। वर्तमान में प्रदेश में 203 गौसदन और 12 गौ अभ्यारण्य हैं। इनमें 20,053 गौवंश को आश्रित किया गया है। वहीं सात गौ अभ्यारण्य का कार्य निर्माणाधीन है।

6- कैबिनेट डिसिजन: विभिन्न विभागों में करीब 332 पदों को भरेगी सरकार।

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक शनिवार देर शाम को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों में करीब 332 पदों को भरने के अलावा कई बड़े फैसले लिए गए हैं। मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में 76 मॉडल हेल्थ वेलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विकसित करने को मंजूरी प्रदान की गई। इन वेलनेस सेंटरों के लिए स्टाफ नर्सों के 152 और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 76 पदों को सृजित

कर अनुबंध आधार पर भरने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने किन्नौर जिले की पूह तहसील में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए स्पिलो में पटवार वृत्त खोलने का निर्णय लिया।  बैठक में बिलासपुर जिले की सदर तहसील के शिकरोहा में पटवार वृत्त सृजित करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में मंडी जिले की चच्योट तहसील के अंतर्गत केलोधार में कानूनगो वृत्त सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा में लोक निर्माण विभाग के दो नए अनुभाग (सिविल एवं विद्युत) सृजित करने व इनमें आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया। बैठक में राज्य निर्वाचन विभाग में निर्वाचन कानूनगो के 10 पदों को अनुबंध आधार पर भरने का निर्णय लिया गया।

7- प्रदेश पुलिस के चार अधिकारियों को मिलेगा केंद्र में सम्मान।

75वें स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के चार अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक से सम्मानित करने की घोषणा की है। विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोलन वीरेंद्र शर्मा को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है। वहीं, तीन अन्य आईपीएस अधिकारी आईजी कल्याण एवं प्रशासनिक पुलिस मुख्यालय दिनेश कुमार यादव, पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार

पीटीसी डरोह, पुलिस उप निरीक्षक किशोर कुमार टीटीआर यूनिट शिमला को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक राष्ट्रपति पुलिस पदक और तीन पुलिस पदक से सम्मानित हिमाचल प्रदेश पुलिस के अधिकारियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण, प्रतिबद्धता और दक्षता के लिए इन अधिकारियों को इन प्रतिष्ठित पदक के लिए चुना गया है। जय राम ठाकुर ने उम्मीद जताई कि प्रदेश के अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी इससे प्रेरणा लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करेंगे। 

8- मिठाई के बहाने 7 वर्षिय बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी अरेस्ट।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के पुलिस थाना गोहर के अंतर्गत 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर प्रवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से जानकारी के मुताबिक पीड़िता बच्ची के माता-पिता गोहर क्षेत्र में मजदूरी का कार्य करते हैं तथा 22 वर्षीय आरोपी भी चैलचौक के जासन में मजदूरी का कार्य करता है। प्रवासी मजदूर एक ही राज्य झारखंड के बताए जा रहे हैं। जान-पहचान के कारण आरोपी पीड़िता के पिता के साथ कमरे में आता-जाता रहता था। शिकायत में आरोप लगाए हैं कि आरोपी मासूम बच्ची को मिठाई के बहाने झाड़ियों के पीछे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद डरी-सहमी बच्ची ने परिजनों को आपबीती सुनाई। शनिवार देर शाम परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने उसे उसके संभावित ठिकाने से दबोच लिया। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-