कोरोना- 60 हजार केस की तैयारी....... 19 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

कोरोना- 60 हजार केस की तैयारी.......  19 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फाईल फोटो।

कोरोना- 60 हजार केस की तैयारी.......

19 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

टुरिजम को पंख, धर्मशाला को 283.19 करोड़ की सौगात, यहां 165 वेंटिलेटर, 60 हजार किट, सांसद के गांव, विजिलेंस ने दबोचा प्रधान, हिमाचल का जवान शहीद, जहरीली शराब का कहर, हादसे ने निगले चार, 23 तक अलर्ट और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- सांसद आदर्श ग्राम योजना- बालीकोटी व पुरुवाला के विकास कार्यों में तेजी लाएं विभाग: गौतम

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चल रहे कार्याे से पंचायतों में रहने वाले लोगों की बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ उनके जीवन में भी सुधार आएगा। जिसके लिए सभी विभागों को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चल रहे विकास कार्यो में और अधिक तेजी लाने की आवश्यकता है। यह बात सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जिला सिरमौर में चयनित ग्राम पंचायत बालीकोटी व पुरुवाला में चल रहे विकास कार्याे की समीक्षा बैठक के दौरान

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने कही। उन्होंने अधिकारियों को योजना के अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्याे को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए और कार्याे की वस्तु स्थिति को डीआरडीए को उपल्बध करानेे और मासिक आधार पर प्रगति रिपोर्ट भेजने के लिए भी कहा। उन्होनें बोबरी नेरा व मोहराड में स्वास्थ्य केन्द्र खोलने व चमेरा व बाली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने जबकि ऐराणा में व कांडी कंडियारा में आंगनवाडी भवन खोलने संमंधित मामलों में विभागों को शीघ्र निर्णय लेने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पीओडीआरडीए कल्याणी गुप्ता सहित विभिन्न के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

2- पंचायत प्रधान पहले की तरह निभायें अपनी जिम्मेदारी: मनीष

पांवटा साहिब विकासखंड की पंचायतों के लिए गठित प्रधान संघ के अध्यक्ष मनीष तोमर ने पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों से कोरोना महामारी में सरकार का पहले की तरह सहयोग करने का आह्वान किया है। प्रधान संघ की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए मनीष तोमर ने कहा कि बीते दो वर्ष के कोरोना काल मे पंचायतों की अहम भूमिका रही है, ये भूमिका भविष्य में भी हमे जारी रखनी है। बैठक मे।मनरेगा के तहत हुए कार्यों की पैमेंट मे देरी होने पर भी चिंता व्यक्त की गयी। साथ ही मांग उठाई कि पंचायत मे होने

वाले कार्यों मे इस्तेमाल सीमेंट की खुले बाजार से खरीद की छूट मिलनी चाहिए ताकि पंचायत प्रक्रिया पूरी कर साथ लगते बाजार से सीमेंट खरीद सके। क्योंकि सीमेंट का समय पर उपलब्ध न होना विकास कार्य मे देरी का सबसे बड़ा कारण है। कोरोना काल मे विकासात्मक कार्यों मे बाधा आई है। यही कारण है कि पंचायतें 14वें वित का उपयोग नही कर पाई है। यह उपयोग डिजिटल की बजाय आरटीजीएस के द्वारा होना चाहिए। इस दौरान संघ ने सरकार द्वारा किये कार्यों की प्रशंसा की। कोरोना काल मे भी जयराम ठाकुर के नेतृत्व मे सरकार आज जनमानस की भलाई के बेहतरीन काम कर रही है। इस वर्चुअल बैठक मे संघ के उपाध्यक्ष बलबीर धीमान, सहित देवराज नेगी, नरेन्द्र सिंह, महामंत्री सुरेश कुमार, सचिव जतिन शर्मा, कोषाध्यक्ष अश्वनी कुमार, बबीता, सीमा कपूर, शिक्षा देवी, सुरेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।

3- नाहन मे चार माह में ही उखड़ने लगी सड़कें। 

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन शहर में शमशेर स्कूल से होकर महिमा लाइब्रेरी को जाने वाले सड़क मार्ग पर एक बार फिर टारिंग ऊखड़नी शुरू हो गई है। उक्त मार्ग वीआईपी होने के साथ-साथ सबसे व्यस्त मार्ग हैं। यहाँ से जिला के सभी विभागों के आला अधिकारियों समेत डीसी सिरमौर का रौजाना आवागमन होता हैं। मार्ग पर करीब 4 माह पहले नगर परिषद ने लाखों रुपए की लागत से ठेकेदार के माध्यम से टारिंग का कार्य करवाया था

जो पहली बरसात में ही उखड़ गई है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार तोमर ने बताया कि मामला संज्ञान में है। ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है करीब 4 माह पहले मार्ग पर टारिंग का कार्य करवाया गया था जो टारिंग अब उखड़ने लगी है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार को मार्ग दुरुस्त करने के लिए कहा गया है। ठेकेदार की अभी तक पेमेंट भी नगर परिषद द्वारा नहीं की गई है। अगर ठेकेदार कार्य सही ढंग से नहीं करेगा तो उसे ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।

4- आंजभौज के सुनोग में अमर शहीद रविंद्र सिंह के स्मृति स्थल पर श्रद्धांजलि सभा।

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब-शिलाई क्षेत्र व परिवार तथा गांव व पंचायत के सदस्यों ने अपने माता पिता के इकलौते पुत्र अमर शहीद रविंद्र सिंह के पैतृक गांव शिवा-सुनोग स्थित समृति स्थल पर प्रातः 11 बजे श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद रविंद्र सिंह 9वीं बटालियन, डोगरा रैजिमेंट के अंतर्गत 1997 में जम्मूकश्मीर के पुलवामा में तैनात थे। 19 जनवरी 1997 को सिपाही रविंद्र सिंह ने दुश्मनों से लोहा लेते हुए देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। वर्तमान में शहीद रविंद्र के परिवार में उनके केवल माता पिता है। परिवार, गांव व क्षेत्र के सभी लोगों को सिपाही रविंद्र के सर्वोच्च बलिदान पर गर्व है। इस मौके पर पिता सुंदर सिंह और माता कमला देवी व सगंठन के सचिव ने स्मारक स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया उसके उपरांत राष्ट्रगान गाया। तदोपरांत उपस्थित सभी लोगों ने शहीद रविंद्र के स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर  उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय व शहीद रविंद्र अमर रहे के नारे लगाए और भूतपूर्व सैनिक सगंठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के सचिव

नरेन्द्र सिंह ने उपस्थित सभी नौजवानों से राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर काम करने की अपील की तथा देश के लिए हमेशा मर मिटने के लिए तैयार रहने की बात की। साथ ही कहां की शहीद रविंद्र के माता पिता हम सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत है जिन्होंने अपने इकलौते लाड़ले को सेना में भेज कर देश सेवा करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर शहीद रविंद्र के पिता सुंदर सिंह और माता कमला देवी, शहीद के चचेरे भाई केदार सिंह, स्थानीय पंचायत प्रधान बबीता देवी, पूर्व प्रधान दोलत राम, भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र से सचिव नरेन्द्र सिंह ठुंडू, कोषाध्यक्ष तरुण गुरंग, सह सचिव मोहन चौहान, मिडिया प्रभारी स्वर्ण जीत व दिनेश कुमार, सतीश कुमार, दीपचंद, दिनेश कुमार, विजय कुमार, स्थानीय ग्रामवासी व क्षेत्रवासी तथा अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

5- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड मेंकल इन 6 स्थानों पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज, कोविड टीकाकरण यहाँ...

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 20 जनवरी 2022 को 06 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए भी 20 जनवरी 2022 को आयोजित किया जा रहा है कॉविड -19 टीकाकरण। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी 2022 को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, ग्राम पंचायत मतरालियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, मोबाइल टीम पांवटा साहिब  इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने

कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण  स्थल पर लाना अनिवर्य होगा। उन्होंने बताया 20 जनवरी 2022 को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।

क्राइम/एक्सीडेंट 

1- हिमाचल- जहरीली शराब के सेवन से पांच की मौत, जांच जारी। 

हिमाचल प्रदेश मे जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर है। मामला जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल का है। यहाँ के सलापड़ में शराब का सेवन करने से सलापड़ के 3 और कांगू के 2 व्यक्तियों की मौत हो गई है। जबकि मझेहनी निवासी 1 व्यक्ति की हालत गंभीर है, जिसका नेरचौक मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह शराब सलापड़ के एक विक्रेता की दुकान से खरीदी गई है। इनमें 4 मृतकों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। उधर, सलापड़ पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई देवराज ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीम देर रात सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कारवाई अमल में लाई गई है। मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के

कारण का पता लग पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पिछले कई दिनों से सलापड़ क्षेत्र में चोरी छिपे चंडीगढ़ से शराब लाकर बेची जा रही थी। चंडीगढ़ में बनी जहरीली शराब का नाम 999 है। इन्होंने इसी शराब का सेवन किया था। बताया जा रहा है क्षेत्र में इस शराब की मांग ज्यादा हो गई थी, इससे ज्यादा नशा होने की बात कही जा रही है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री के नेतृत्व में पुलिस बटालियन मौके पर शराब की तलाश में सर्च अभियान चला रही है। संदेह के आधार पर दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। अब तक शराब के 25 सैंपल भरे गए हैं। सलापड़ में शराब ठेके को भी सील कर दिया गया है। आबकारी विभाग और पुलिस संयुक्त तौर पर कार्रवाई कर रहे हैं।

2- ऊना ने टकराई मोटरसाइकिल, 4 की दर्दनाक मौत।

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के दौलतपुर चौक के निकट चलेट नामक स्थान पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यहां 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी

जोरदार थी कि बाइकों पर सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मरने वाले 2 युवक चम्बा जिला के रहने वाले बताए जा रहे हैं जबकि 2 युवक स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है तथा शवों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।

3- शिलाई- बीस हजार रिश्वत लेते विजिलेंस ने दबोचा पंचायत प्रधान।

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के शिलाई विकासखंड की ग्राम पंचायत बेला के प्रधान को स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो नाहन की टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों दबोचा है। पंचायत प्रधान, शिकायतकर्ता से उसके द्वारा गत वर्षों में करवाए गए विकास कार्य की दो लाख रुपये की पेमेंट, जो पंचायत में लंबित थी, उसकी एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। प्रधान की मांग से परेशान शिकायतकर्ता ने नाहन में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को पंचायत प्रधान के खिलाफ

शिकायत दी। जिस पर विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई करते हुए जाल बिछाकर शिकायतकर्ता को 20 हजार रुपये लेकर पंचायत प्रधान के पास भेजा, जिन नोटों पर विजिलेंस की टीम ने पाउडर व रुपये के नंबर नोट कर लिए थे। जैसे ही पंचायत प्रधान ने शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये लिए, विजिलेंस की टीम ने बेला पंचायत के प्रधान को मौके पर ही दबोच लिया। साथ ही पंचायत प्रधान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो की पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने की है।

(हिमाचल)

1- धर्मशाला को 283.19 करोड़ रुपये विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिला के धर्मशाला में 283.19 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 17 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। इसमें 207 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित धर्मशाला स्काईवे भी शामिल है जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री ने आज सुबह किया। जय राम ठाकुर ने 6.30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित धौलाधार कनवेशन केंद्र, उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में 2.88 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पार्किंग, 8.40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित धौलाधार गार्डन, 6.50 करोड़ रुपये की लागत से अंघर महादेव मन्दिर परिसर में विकासात्मक कार्य, 97 लाख रुपये की लागत से विकसित बहुद्देशीय पार्क धर्मशाला, 10.50 करोड़ रुपये से चामुण्डा मन्दिर के जीर्णोधार कार्य, 4.63 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आर्ट एंड क्राफ्ट सेन्टर रझियाणा, 3.60 करोड़ रुपये से बृजेश्वरी मंदिर परिसर में सुधार कार्य, 4.35 करोड़ रुपये से माता बाघ कांगड़ा में विकास कार्य और एडीबी के अन्तर्गत 14.34 करोड़ रुपये की लागत से ज्वालामुखी में निर्मित पार्किंग का

लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 3.58 करोड़ रुपये से निर्मित विलेज हार्ट कांगड़ा, दो करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आरएफएसएल के टाईप-4 क्वाटर, धागवार में दो करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मिल्कफेड के बिस्कुट प्लांट और 1.58 करोड़ रुपये से आरएफएसएल के डीएनए और साइबर कॉम्पलैक्स खंड का भी लोकार्पण किया। जय राम ठाकुर ने 1.06 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले आरएफएसएल के एडवांस इंस्टूमेंट लैब और 3.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड धर्मशाला की क्षेत्रीय प्रयोगशाला का शिलान्यास किया।

2- धर्मशाला-मैकलोडगंज रोपवे पर्यटन को बढाने मे साबित होगा मील का पत्थर: मुख्यमंत्री 

धर्मशाला के दौरे पर पंहुचे प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने में धर्मशाला मैकलोडगंज रोपवे मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि महामारी के बावजूद इस रोपवे का निर्माण समयबद्ध पूर्ण किया गया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना पर्यटकों के साथ अन्य यात्रियों को परिवहन की वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध करवाने में सहायक सिद्ध होगी। इस रोपवे का निर्माण विश्व स्तरीय नवीनतम तकनीक से किया गया है। उन्होंने इस परियोजना के निष्पादकों को दैनिक यात्रियों के लिए पास उपलब्ध करवाने की एक प्रणाली विकसित करने के लिए भी कहा। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार नई राहें नई मंजिलें योजना के अन्तर्गत पर्यटन की दृष्टि से अनछुए स्थलों को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शिमला जिले के चाशंल को स्कीइंग और शीतकालीन खेल गंतव्य स्थल, मंडी जिला के जंजैहली को

इको-टूरिज्म स्थल, कांगड़ा जिले के बीड़ बिलिंग को साहसिक खेल स्थल और पौंग डैम को जलक्रीड़ा स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएं पूर्ण होने पर विश्वभर से पर्यटकों को आकर्षित करेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महामारी के दौरान राज्य में स्वास्थ्य अधोसंरचना को सुदृढ़ करने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि दो वर्ष पूर्व प्रदेश में केवल दो ऑक्सीजन संयंत्र थे जबकि आज 48 ऑक्सीजन संयंत्र मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश पात्र आबादी के कोविड की पहली और दूसरी खुराक के टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने वाला पहला राज्य और 15 से 18 आयु वर्ग के शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला भी देश का प्रथम राज्य बना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि चिंता का विषय है। उन्होंने लोगों से कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने का आग्रह किया।

3- टांडा मे पहले थे 50, अब है 165 वेंटिलेटर: जयराम। 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला कांगड़ा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। यह 128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन राज्य के मरीजों को नवीनतम निदान सुविधा प्रदान करेगी। इस।अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा राज्य के प्रमुख चिकित्सा महाविद्यालयों में से एक है और प्रदेश के लगभग छः जिलों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। उन्होंने कहा कि कोविड मामलों की संख्या में तेज वृद्धि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस वायरस से लोगों के जीवन को बचाने के लिए डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य फ्रंट लाइन वर्कर दिन-रात निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को पात्र आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने वाला पहला राज्य बनाने के लिए प्रदेश के अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि देश में विकसित स्वदेशी वैक्सीन भी लोगों को इस वायरस से बचाने में कारगर रही है। जय राम ठाकुर

ने कहा कि राज्य सरकार ने दूर-दराज क्षेत्र बड़ा भंगाल, मलाणा और डोडरा क्वार आदि गांवों के लोगों का टीकाकरण कर इस कठिन लक्ष्य को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर और अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ की प्रतिबद्धता के कारण वैक्सीन की शून्य बर्बादी सुनिश्चित हो पाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने लोगों को उनके घर-द्वार के समीप विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य अधोसंरचना सृजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रगति की है। उन्होंने कहा कि राज्य में एक समय में सिर्फ 50 वेंटिलेटर थे जबकि आज टांडा चिकित्सा महाविद्यालय में 165 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान महाविद्यालय को विभिन्न कार्यों और मशीनरी के लिए 165 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय को शीघ्र ही डिजिटल एक्सरे और डिजिटल मैमोग्राफी मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ मेंटल हेल्थ, सराय भवन, ट्रामा सेन्टर, नर्सिंग भवन, छात्राओं के लिए छात्रावास, एमसीएच भवन और फैकल्टी ब्लॉक के कार्य में तेजी लाकर शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने पैदल पुल और स्थानीय मार्ग के लिए 20-20 लाख रुपये की घोषणा की। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री युद्ध स्मारक धर्मशाला भी गए।

4- युद्धपोत धमाके मे हिमाचल का जवान भी शहीद।

गत दिवस नौसेना डॉकयार्ड मुंबई में युद्धपोत आईएनएस रणवीर में हुए अचानक धमाके में हिमाचल प्रदेश का जवान भी शहीद हुआ है। शहीद प्रदेश के हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर के सठवीं गांव के जवान सुरेंद्र ढटवालिया(47) हैं। इस धमाके में नौसेना के तीन जवान शहीद हुए हैं, वहीं 11 नौसैनिक घायल हुए हैं। भारतीय नौसेना मे एमसीपीओ रैंक के अधिकारी सुरेंद्र ढटवालिया की शहादत का दुखद समाचार जैसे ही उनके पैतृक गांव सठवीं में पता चला, तो पूरा गांव गम में डूब गया। शहीद जवान अपने पीछे माता केहरो देवी, पत्नी नीलम कुमारी एवं दो बेटियां अंशिका तथा काजल को छोड़ गए। ढटवालिया पिछले 28 वर्षों से भारतीय नौसेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे। एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने बताया कि शहीद की पार्थिव देह

बुधवार रात दिल्ली पहुंची है। परिजन पार्थिव देह को लाने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। गुरूवार को शहीद का अंतिम संस्कार हो सकता है। गौर हो कि आईएनएस रणवीर पूर्वी नौसेना कमान से नवंबर 2021 से क्रॉस कोस्ट ऑपरेशनल तैनाती पर था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था। विस्फोट कैसे हुआ इसके कारणों की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इनक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। विध्वंसक आईएनएस रणवीर 28 अक्तूबर, 1986 को भारतीय नौसेना में शामिल हुआ था। हथियारों और सेंसर से लैस यह 30 अधिकारियों और 310 नाविकों के एक दल द्वारा संचालित है। इसमें सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल, विमान भेदी और मिसाइल रोधी टारपीडो और पनडुब्बी रोधी रॉकेट लांचर हैं।

5- तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार कर रही साठ हजार किट तैयार।

हिमाचल प्रदेश मे भी आने वाले समय मे कोरोना के मामलों मे तेजी से बढ़ौतरी होने की संभावना हैं। यही कारण है कि सरकार अगले पंद्रह दिन के हालातों को अभी से महसूस कर तैयारियों में जुट गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार साठ हजार किट तैयार कर रही है। संक्रमित लोगों को घरों में आइसोलेशन में रखा है। स्थिति सामान्य न हुई तो आने वाले समय में कुछ और बंदिशें लगेंगी। लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगाएं। सचिव अवस्थी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में पॉजीटिविटी  रेट लगभग 17 फीसदी है। हालांकि दो जिलों में यह दर 30 प्रतिशत तक है। हिमाचल में देश की तुलना में यह दर अधिक नहीं है। देश में यह दर 25 फीसदी तक है। प्रदेश में संक्रमण के 13,600 मामले हैं। 207 मरीज मेडिकल कॉलेजों में दाखिल हैं। आईसीयू में मरीज कम हैं। 207 में 110 मरीज मेडिकल कॉलेजों में निगरानी में हैं। अवस्थी ने कहा कि एक दिन

में छह मौत हुई हैं। दो दिन में 11 मौत से ज्यादा हैं। इनमें से ज्यादातर लोग शूगर, बीपी, किडनी, लीवर और कैंसर के मरीज हैं। जब मरीज अस्पताल में इलाज को आते हैं तो उनकी कोरोना जांच की जाती है। जांच में ये कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं। ऐसे में उनकी मृत्यु होती है तो उनको भी कोविड से मरे मरीजों में गिनते हैं। कोरोना से बचाव और भय न करने से कोरोना मरीज बच सकते हैं। दूसरी लहर डेल्टा थी और तीसरी लहर ओमिक्रॉन की एसओपी में कोई अंतर नहीं है। पहली वेव में लॉकडाउन से लोगों को घरों में रखा गया। दूसरी लहर में आक्सीजन महत्वपूर्ण थी और तीसरी में मास्क लगाकर रखें। अभी प्रदेश में लगभग 14 हजार मामले है लेकिन माना यह भी जा रहा है कि अगले 15 दिन में यह आंकड़ा 50 हजार को छूं जाएगा। यही कारण है कि सरकार 60 हजार होम आईसोलेशन किटें तैयार करवा रही है। 

6- मौसम अपडेट- रोहतांग मे बर्फबारी, 23 जनवरी तक अलर्ट।

हिमाचल प्रदेश में मौसम बदलते ही बुधवार को रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहे। गुरुवार को भी मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। वहीं, 21 से 23 जनवरी तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश के मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर

और कांगड़ा में धुंध पड़ने का सिलसिला जारी है। इसके चलते सुबह और शाम के समय लोगों का कामकाज प्रभावित हो रहा है। शिमला में बुधवार सुबह धूप खिली। दोपहर बाद शहर में बादल छा गए। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 21 जनवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर प्रदेश के कई क्षेत्रों में 22 और 23 जनवरी को बारिश और बर्फबारी होने के आसार जताए हैं। जिला प्रशासन ने सैलानियों व आम लोगों को संवेदनशील इलाकों की ओर न जाने की हिदायत दी है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सिरमौर मे आज 300 नये मामले-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-