पंचायतें पहले की तरह निभायें अपनी जिम्मेदारी- मनीष ddnewsportal.com

पंचायतें पहले की तरह निभायें अपनी जिम्मेदारी- मनीष ddnewsportal.com
फोटो: मनीष तोमर, अध्यक्ष, पंचायत प्रधान संघ, पांवटा साहिब।

पंचायतें पहले की तरह निभायें अपनी जिम्मेदारी 

प्रधान संघ पांवटा के अध्यक्ष मनीष तोमर ने पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों से कोरोना महामारी में सरकार का सहयोग करने का किया आह्वान।

पांवटा साहिब विकासखंड की पंचायतों के लिए गठित प्रधान संघ के अध्यक्ष मनीष तोमर ने पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों से कोरोना महामारी में सरकार का पहले की तरह सहयोग करने का आह्वान किया है। प्रधान संघ की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए मनीष तोमर ने कहा कि बीते दो वर्ष के कोरोना काल मे पंचायतों की अहम भूमिका रही है, ये भूमिका भविष्य में भी हमे जारी रखनी है। बैठक मे मनरेगा के तहत हुए कार्यों की पैमेंट मे

देरी होने पर भी चिंता व्यक्त की गयी। साथ ही मांग उठाई कि पंचायत मे होने वाले कार्यों मे इस्तेमाल सीमेंट की खुले बाजार से खरीद की छूट मिलनी चाहिए ताकि पंचायत प्रक्रिया पूरी कर साथ लगते बाजार से सीमेंट खरीद सके। क्योंकि सीमेंट का समय पर उपलब्ध न होना विकास कार्य मे देरी का सबसे बड़ा कारण है। कोरोना काल मे विकासात्मक कार्यों मे बाधा आई है। यही कारण है कि पंचायतें 14वें वित का उपयोग नही कर पाई है। यह उपयोग डिजिटल की बजाय आरटीजीएस के द्वारा होना चाहिए। इस दौरान

संघ ने सरकार द्वारा किये कार्यों की प्रशंसा की। कोरोना काल मे भी जयराम ठाकुर के नेतृत्व मे सरकार आज जनमानस की भलाई के बेहतरीन काम कर रही है। इस वर्चुअल बैठक मे संघ के उपाध्यक्ष बलबीर धीमान, सहित देवराज नेगी, नरेन्द्र सिंह, महामंत्री सुरेश कुमार, सचिव जतिन शर्मा, कोषाध्यक्ष अश्वनी कुमार, बबीता, सीमा कपूर, शिक्षा देवी, सुरेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।