NH-707 News: शमाह खड्ड में फेंका जा रहा मलबा, ग्रामीणों ने किया विरोध, एसडीएम से शिकायत ddnewsportal.com

NH-707 News: शमाह खड्ड में फेंका जा रहा मलबा, ग्रामीणों ने किया विरोध, एसडीएम से शिकायत ddnewsportal.com

NH-707 News: शमाह खड्ड में फेंका जा रहा मलबा, ग्रामीणों ने किया विरोध, एसडीएम से शिकायत

गिरिपार क्षेत्र में एनएफ-707 निर्माण कार्य के दौरान आए दिन अनियमितताएं सामने आ रही है। कभी डंगे गिर रहे तो कभी मलबे से खेती और पेयजल स्रोत को संकट में डाला जा रहा है। ताजा मामला तिलौरधार के समीप सामने आया है। यहां के

नालियों गाड़ मे आरजीबी कंपनी का जो सड़क निर्माण का जो काम चल रहा है उसमें ठेकेदार मलबा डंपिंग यार्ड में न डालकर शमाह खड्ड में डाल रहा है। जिससे शमाह गांव के लिए पानी का जो स्तोत्र है उसको खतरा पैदा हो गया है। यही नहीं, इससे साथ लगती जमीनों और मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है। 


बुधवार को शमाह गांव के निवासियों चूही राम, रती राम, कल्याण सिंह, राजेन्द्र शर्मा, राजेश शर्मा, विनोद शर्मा, माया राम शर्मा, सुनील शर्मा, कंठी राम, रमन शर्मा, रमेश चंद, मुकेश शर्मा, प्रवेश

शर्मा आदि ने मौके पर पहुंच कर काम रूकवाया और‌ एसडीएम साहब को ज्ञापन दिया गया। एसडीएम राजेश वर्मा ने आश्वासन दिया कि बिना डंपिंग यार्ड बनाए ठेकेदार का काम शुरू नहीं करने दिया जाएगा। इस विषय पर चीफ इंजीनियर एनएच और डीसी सिरमौर को भी अवगत कराया जाएगा।