मुख्यमंत्री ने की अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता ddnewsportal.com

मुख्यमंत्री ने की अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता ddnewsportal.com

मुख्यमंत्री ने की अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता

चार दिन तक चले कार्यक्रम में पंहुचे जाने माने सिंगर, पर्यटकों ने लिया आनंद।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रिज मैदान पर चार दन्त तक चले अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव का समापन हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बीती सायं ऐतिहासिक रिज पर आयोजित इस ग्रीष्मोत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने इस अवसर पर ग्रीष्मोत्सव की स्मारिका का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने शिमला ग्रीष्मोत्सव के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लिया। आखिरी संध्या में देश के प्रसिद्ध गायक गुरु रंधावा ने अपनी गायकी का जादू बिखेर पर्यटकों और

स्थानीय दर्शकों को आनंदित किया। हालांकि उन्हे सुनने रिज पर इतनी भीड़ उमड़ आई कि पैदल चलने का रास्ता तक नही बचा। भारी भीड़ के चलते कई लोग बेहोश तक हो गये। जिससे प्रशासन की अव्यवस्था नजर आई। 
इससे पूर्व, उपायुक्त एवं अध्यक्ष ग्रीष्मोत्सव आयोजन समिति आदित्य नेगी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। 
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त, कैलाश फेडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहता, पुलिस अधीक्षक शिमला डॉ. मोनिका और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर मौजूद रहे।