कर्मचारी आंदोलन होगा तेज....... 12 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

कर्मचारी आंदोलन होगा तेज.......  12 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

कर्मचारी आंदोलन होगा तेज.......

12 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

पांवटा होली मेले में निशुल्क प्लाॅट
ट्रांसपोर्टर को दी बड़ी राहत
राज्य का पहला ड्रोन पायलट स्कूल शुरू 
शाहपुर को करोड़ों की सौगातें 
सोमवार की कैबिनेट होगी अहम् 
आप का मुकाबला सिर्फ भाजपा से 
संयुक्त कर्मचारी महासंघ की प्रेस कांफ्रेंस 
कफोटा- जगदीश तोमर ने दिया सम्मान 
पांवटा की 32 सड़कें स्वीकृत 
पांवटा- कल बंद नही होगी बिजली
सिरमौर- ITBP के कमांडो की मौत

सिरमौर में आज 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) गुजरात में अपनी माता जी संग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।


स्थानीय (सिरमौर)

1- होली मेले पर प्रदर्शनी के लिए निशुल्क मिलेगा प्लाॅट: ईओ

पांवटा साहिब में नगर परिषद द्वारा 18 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले होली मेले के लिए सरकारी/अर्ध सरकारी विभाग की प्रदर्शनी के लिए नगर परिषद ने आवेदन मांगे हैं। कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अजमेर सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि होली मेले पर कोई भी सरकारी तथा अर्ध सरकारी विभाग यदि मेले में प्रदर्शनी लगाना चाहते हैं तो उसके लिए नगर परिषद कार्यालय में आवेदन करें ताकि नगर परिषद पांवटा साहिब मेले में लगने वाली प्रदर्शनी के लिए स्टाॅल या दुकान का उपलब्ध कर

सकें। उन्होंने बताया कि मेले में लगने वाली सरकारी तथा गैर सरकारी विभाग की प्रदर्शनी के लिए नगर परिषद द्वारा निशुल्क स्टॉल उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने सभी सरकारी तथा अर्ध सरकारी विभाग से अनुरोध किया है कि मेले में अधिक से अधिक प्रदर्शनी लगाएं ताकि लोगों को विभिन्न विभागों में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने इस प्रदर्शनी के लिए प्लॉट बुक करने को 16 मार्च तक आवेदन जमा करने का आह्वान किया है

2- कफोटा- समाजसेवी जगदीश तोमर ने सम्मानित की एसएमसी।

उपमंडल कफोटा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा में खंड स्रोत समन्वयक कार्यालय अप्पर प्राइमरी शिक्षा खंड कफोटा के तत्वावधान में शिक्षा खंड कफोटा द्वारा एक दिवसीय सामुदायिक सहभागिता और विद्यालय प्रबंधन समिति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सदस्य औद्योगिक प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश एवं समाजसेवी जगदीश तोमर ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डाइट नाहन ऋषि पाल शर्मा ने की। प्रसिद्ध समाजसेवी एवं खनन व्यवसायी नेतर सिंह चौहान  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष ज्योति प्रज्जवलित कर

किया गया। सरस्वती वंदना एवं वंदे मातरम् के बाद आमंत्रित महानुभावों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए खंड स्रोत समन्वयक अप्पर प्राइमरी विजय कंवर ने बताया कि इस सम्मान समारोह में शिक्षा खंड कफोटा के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों, उच्च विद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, मुख्याध्यापकों, प्रभारियों, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्षों एवं सदस्यों ने भाग लिया। इनके अलावा खंड के अंतर्गत पड़ने वाले जिला परिषद सदस्यों, पंचायत विकास समिति सदस्यों, पंचायत प्रधानों सहित विद्यालयों में सहयोग करने वाली विद्यालय प्रबंधन समितियों तथा विद्यार्थियों के हित में काम करने वाले सहयोगियों समेत 72 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया। सामुदायिक सहभागिता एवं विद्यालय प्रबंधन समिति सम्मान समारोह में कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने खंड में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा खंड कफोटा ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कला उत्सव में जिला स्तर पर 6 विधाओं में प्रथम स्थान हासिल कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया तथा राज्य स्तर पर भी छात्रा अंकिता शर्मा ने लोक नृत्य में प्रथम स्थान हासिल कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया। बी आर सी सी प्राईमरी बलबीर सिंह ने विस्तार से समिति की भूमिका के बारे में प्रकाश डाला। डाइट नाहन से वित्त अनुभाग अधिकारी प्रताप पराशर ने वित्तीय प्रबंधन पर जानकारी देने के साथ साथ हिंदी और पहाड़ी कविता के माध्यम से सभी को भाव विभोर कर दिया और चेतना जागृत करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं मुख्य वक्ता जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा ऋषिपाल शर्मा ने समग्र शिक्षा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में  किए जा रहे कार्यों और शिक्षा जगत में हो रहे नए प्रयोगों तथा परिवर्तनों पर जानकारी दी। साथ ही शिक्षा विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति और समाज सेवियों का शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए विद्यालयों की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए विद्यार्थियों के हित में सभी को स्वेच्छा से आगे आना चाहिए।

इन्हें मिला सम्मान-

सम्मान समारोह में महादेव ट्रेवल्स के मालिक जगदीश तोमर, प्री प्राइमरी स्कूल शिक्षा जिला सिरमौर के समन्वयक फतेह पुंडीर, एस एम सी राजकीय माध्यमिक विद्यालय माशू, बनौर पंचायत के पूर्व प्रधान चतर सिंह चौहान, सेवानिवृत अधीक्षक ग्रेड-2 शीला पुंडीर को विद्यालयों के सहयोग में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा के अध्यक्ष धर्म सिंह चौहान को विद्यालय को निरंतर सहयोग एवं वाणिज्य संकाय अनुभाग के जीर्ण कमरों को डिस्मेंटल करने के लिए निशुल्क जे सी बी उपलब्ध करवाने के लिए सम्मानित किया गया।
देश दिनेश मीडिया के संपादक दिनेश पुंडीर और हिमाचल न्यूज के संवाददाता रवि तोमर को पत्रकारिता के द्वारा विद्यालय में स्टाफ की कमी की समस्या को उजागर करने और कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवाओं हेतु सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन कर कला उत्सव में बेहतरीन प्रदर्शन हेतु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिटियाना की व्यवसायिक शिक्षिका नेहा, छात्रा अंकिता शर्मा को राष्ट्रीय स्तर पर खंड का नाम रोशन करने, राजकीय माध्यमिक विद्यालय डाबरा के छात्र राम प्रकाश और

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिटियाना की छात्रा नेहा को माइंड स्पार्क में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। इनके अलावा बी आर सी सी प्राईमरी बलबीर सिंह, अकाउंटेंट संदीप एवं रीना तथा डेटा ऑपरेटर वीरेंद्र शर्मा को उनके सराहनीय सहयोग हेतु सम्मानित किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा के 10 एन एस एस विद्यार्थियों को सरहसनीय स्वयंसेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी सुरेंद्र नेगी, राजकीय महाविद्यालय कफोटा के अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष धनबीर ठाकुर, क्षेत्रीय विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष लाला कल्याण सिंह, नंबरदार कंवर सिंह, पाब बोकाला पंचायत के उप प्रधान प्रेम शर्मा, आई टी आई कफोटा के इंस्ट्रक्टर सुनील पुंडीर, गुलाब पुंडीर, शुभकरण, वीरेंद्र शर्मा, संदीप कुमार, सुमन कंवर, रीना देवी, पूनम कुमारी, श्याम सिंह तोमर, अनिल कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजेश शर्मा, लायक राम, सरिता, अतरो देवी, केसो देवी सहित कई गणमान्य व्यक्ति, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत प्रधान, समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्य मौजूद रहे।

3- वन अधिकार अधिनियम में 32 सड़कें स्वीकृत, 6 का हुआ शिलान्यास। 

हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश, सुख राम चौधरी ने आज अपने गृह विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब की विभिन्न  पंचायतों का दौरा कर वन अधिकार अधिनियम में स्वीकृत हुई 6 संपर्क सड़कों का भूमिपूजन किया व  लोगों की समस्याएं भी सुनी उन्होने अधिकांश  समस्याओं का मौके पर ही निपटान किया। ऊर्जा मंत्री ने ग्राम पंचायत मुगलावाला करतारपुर के बालीवाला संपर्क सड़क जो कि एन.एच 707 से बालीवाला, मुगलावाला व किशनकोट गांव से होकर  निकलेगी का भूमि पूजन किया एवं जन समस्याओं को सुना। इसके उपरांत  ग्राम पंचायत मुगला वाला करतारपुर केआदर्श कालोनी राजबन से डोरियोंवाला शिव मंदिर तक  बनने वाली संपर्क सड़क का भूमिपूजन किया व यहां भी जन समस्याओं को सुना। ऊर्जा मंत्री ने ग्राम पंचायत मुगलावाला करतारपुर  में ही करतारपुर से पांजला बस्ती तक निकाली जा रही संपर्क सड़क  का भूमिपूजन किया। इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री ने ग्राम पंचायत अजोली में शिव मंदिर नारीवाला संपर्क सड़क जो शिव मंदिर नारीवाला से चौधरी बस्ती वार्ड न. 2 नारीवाला  तक बनाई जाएगी का भूमिपूजन किया। सुख राम चौधरी ने एन. एच. 707 से निहालगढ़ दाताराम  हाउस संपर्क सड़क का भूमिपूजन किया। इसके उपरांत उन्होंने बहराल बैरियर संपर्क सडक बहराल राजपूत बस्ती ग्राम पंचायत बहराल का भी  भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होने विभिन्न  जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उन्होनें पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में ही 32 सड़कों व 7 पीने के पानी की योजनाओं को स्वीकृत करवाया है। ऊर्जा  मंत्री ने कहा कि उन्होंने विद्युत विभाग को आदेश दिए हैं की पूरे प्रदेश में लकड़ी के बिजली के खंभों को बदल दिया जाए जबकि अकेले पांवटा साहिब में अब तक 1700 बिजली के खंभे बदले जा चुके हैं उन्होंने कहा कि अब बिजली के कनेक्शन भी बिना एनओसी के प्रदान

किए जाएंगे, तथा प्रवासी मजदूरों के कटे बिजली  के कनेक्शनों को पुनः चालू कर दिया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिला सिरमौर में विद्युत विभाग  में 53  केस  करूणामूल आधार पर  प्राप्त  है जिन्हें चतुर्थ श्रेणी पद पर भरा जाएगा इनमें से जो भी अभ्यर्थी चतुर्थ श्रेणी के लिए इच्छुक है वह एक माह के अंदर विभाग से संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने अपने कार्यकाल में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आयु सीमा 80 वर्ष से 70 वर्ष व इस वित्त वर्ष के बजट में 60 वर्ष करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है जिससे 4 लाख 17 हजार लोगों को लाभ मिलेगा इस पर 13 सौ करोड़ रुपए सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे। सुखराम चौधरी ने कहा कि मुगला वाला करतारपुर में एक पार्क विकसित किया जाएगा जिसके लिए उन्होंने 20 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की इस दौरान उन्होंने सभी पंजीकृत महिला मंडलों को 21-21 हजार रुपए वव युवक मंडल को ₹25 हजार देने की घोषणा की।

4- पांवटा साहिब में कल बिजली नही रहेगी बंद।

5- सिरमौर-  ट्रेनिंग के दौरान डूबने से ITBP ट्रेनर कमांडो की मौत।

पांवटा साहिब में आईटीबीपी एक एक ट्रेनर कमांडो की यमुना नदी मे डूबने से मौत हो गई। हादसा नदी क्रॉसिंग अभ्यास के दौरान हुआ। डूबने वाले कमांडो को मूर्छित अवस्था में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को डेडहाऊस में रखा गया है जहां रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आईटीबीपी बीटीसी, भानु पंचकुला हरियाणा द्वारा

पांवटा साहिब में यमुना नदी के तट पर कमांडो को नदी क्रॉसिंग की ट्रेनिंग दी जा रही थी। इस दौरान नदी क्रॉसिंग करते हुए उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर निवासी राकेश प्रजापति नामक एक आरक्षक ट्रेनर कमांडो यमुना नदी में डूब गया। हादसा सायं 4:25 बजे का है। गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर लिया गया है और पोस्टमॉर्टम परीक्षा सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में कराई जाएगी। यह जानकारी डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने दी। 


(हिमाचल)

1- सभी कमर्शियल वाहनों के 100 प्रतिशत कर में राहत की प्रदान: मुख्यमंत्री 
 
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के दरगोला में हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के निजी ट्रांसपोर्टरों की कठिनाइयों से अवगत है और सरकार ने इसके दृष्टिगत उन्हें अनेक रियायतें प्रदान की हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में किफायती परिवहन संचालन को बढ़ावा देने के लिए स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार परिवहन योजना को स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना के तहत, बेरोजगार युवाओं को 18 सीटर तक की क्षमता वाली बसों के लिए रियायती कर दरों पर परमिट दिया जाएगा। इसके तहत 107 रूटों की पहचान कर उन्हें विज्ञापित किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए शीघ्र ही ऐसे अन्य रूटों को विज्ञापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 महामारी के दौरान ट्रांसपोर्टरों को हुई कठिनाइयों से अवगत है तथा इस महामारी के दौरान यह क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस महामारी के दौरान सभी कमर्शियल वाहनों के 100 प्रतिशत कर में राहत प्रदान की और कार्यशील पूंजी पर ब्याज सबवेंशन योजना के तहत स्टेज कैरिज ऑपरेटरों को अपनी बसों को सुचारू रूप से चलाने के लिए 11 करोड़ रुपये की ऋण राशि प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि राज्य ने बीस महीने के लिए कर राहत प्रदान की, जो संभवतः देश में अधिकतम है तथा इस दौरान ट्रांसपोर्टरों को लगभग 120 करोड़ रुपये के लाभ प्रदान किए गए।

उन्होंने कहा कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं ने महामारी के इस कठिन दौर में कोविड-19 के प्रसार को रोकने में राज्य सरकार की सहायता करने और साथ ही अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान देश के विभिन्न भागों में फंसे लाखों युवाओं की घर वापसी में भी ट्रांसपोर्टरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल और मजबूत नेतृत्व के कारण ही देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मजबूत नेतृत्व के कारण ही हाल ही में घोषित पांच राज्यों के चुनाव परिणामों में भाजपा ने चार में जीत हासिल की है।
बस संचालक संघ के अध्यक्ष राजेश पराशर ने ट्रांसपोर्टरों को वैश्विक महामारी कोरोना के कठिन दौर में आवश्यक राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से ग्रीन टैक्स पर सेस हटाने का आग्रह किया। उन्होंने उनसे ऑपरेटरों के विभिन्न मामलों के निपटारे के लिए सिंगल विंडो आरम्भ करने का भी आग्रह किया।
बस ऑपरेटर्स कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रसन्ना पटवर्धन ने देश के अन्य राज्यों में एक वर्ष की तुलना में हिमाचल में 20 महीनों के लिए ट्रांसपोर्टरों का टैक्स माफ कर महामारी के दौरान अधिकतम छूट प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन के महत्व को भी रेखांकित किया। ऑल इंडिया प्राइवेट बस ऑपरेटर्स यूनियन के कुलतार सिंह ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए।

2- शाहपुर को मुख्यमंत्री ने दी सौगातें।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में मॉडल करियर सेंटर खोलने की घोषणा की। उन्होंने कुथारना और तत्वानी में पशु औषधालय खोलने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लंग के भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शाहपुर में इंडोर स्टेडियम निर्माण का मामला शीघ्र ही भारत सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने राज्य के निजी बस ऑपरेटरों को कोरोना महामारी के दौरान राहत प्रदान करने के लिए अनेक प्रोत्साहन प्रदान किए हैं। उन्होंने राज्य में विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों के मानदेय में भारी वृद्धि करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 9,000 रुपये, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 6,000 रुपये, आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 4600 रुपये, आशा कार्यकर्ताओं को 4700 रुपये, सिलाई

शिक्षकों को 7,850 रुपये, मिड-डे मील वर्करों को 3400 रुपये, शिक्षा विभाग के जलवाहकों को 3,800 रुपये, जल शक्ति विभाग के वाटर गार्ड्स को 4400 रुपये, बहुउद्देश्यीय कर्मचारियों को 3,800 रुपये, पैरा फिटर और पंप ऑपरेटरों को 5,400 रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा।
उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के कारण प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन आवागमन का मुख्य साधन है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का ध्यान सदैव समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण पर केन्द्रित रहता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इस महीने की चार तारीख को पेश किए गए अगले वित्तीय वर्ष के बजट में समाज के हर वर्ग के कल्याण और राज्य के हर क्षेत्र के विकास पर अधिक बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य का पारदर्शी एवं उत्तरदायी प्रशासन उद्यमियों को यहां निवेश करने के लिए आकर्षित कर रहा है।

3- मुख्यमंत्री ने किया राज्य के पहले ड्रोन पायलेट स्कूल का उद्घाटन।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिला के शाहपुर में राज्य के पहले ड्रोन पायलट स्कूल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ड्रोन आधुनिक युग की तकनीक है, जिसे किसी भी व्यक्ति द्वारा संचालित कर इसे रोज़मर्रा के कार्यों में उपयोग किया जा सकता है। जय राम ठाकुर ने कहा कि ड्रोन एक नवाचार तकनीक है, जिसे फसलों पर निगरानी रखने के अतिरिक्त कीटनाशक के छिड़काव आदि के लिए भी उपयोग में

लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी राज्य सरकारों को ड्रोन तकनीक को व्यापक स्तर पर बढ़ावा देने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ड्रोन तकनीक का उपयोग भूमि की हदबन्दी तथा जनसंख्या वाले क्षेत्रों में दस्तावेज तैयार करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ड्रोन के उपयोग का सबसे बड़ा लाभ है कि यह न केवल किफायती है, बल्कि यह समय की बचत भी करता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ड्रोन तकनीक युवाओं के लिए लाभदायक सिद्ध होगा और युवाओं को इस तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

4- दिल्ली से लौटने के बाद सोमवार की कैबिनेट होगी अहम्।

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की फिर से बैठक होने जा रही है। इस बार मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे से लौटने के बाद यह बैठक होने जा रही है इसलिए इसे अहम् माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 14 मार्च सोमवार को मंत्रिमंडल बैठक बुलाई है। इस बैठक में कर्मचारियों से जुड़े विषयों के अलावा विधानसभा बजट सत्र के दौरान लाए जाने वाले संशोधनों को मंजूरी दी जा सकती है। इसके अलावा मुख्यमंत्री की तरफ से हाल ही में

की गई घोषणाओं पर भी स्वीकृति की मोहर लग सकती है। बैठक में कई संस्थानों का दर्जा बढ़ाए जाने का निर्णय लिया जा सकता है। साथ ही विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने संबंधी निर्णय लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री 12 मार्च यानि आज को नई दिल्ली से सीधे कांगड़ा पहुंचेंगे। यहां पर उनका हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेने का कार्यक्रम है। इसके बाद मुख्यमंत्री 13 मार्च रविवार को हमीरपुर जाएंगे। यहां पर उनका पब्लिक मीटिंग में भाग लेने का कार्यक्रम है।

5- आप का मुकाबला सिर्फ भाजपा से: सत्येंद्र जैन

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हिमाचल में विधानसभा चुनाव में आप सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यहां उनका मुकाबला सिर्फ भाजपा से है। जैन पार्टी दफ्तर शिमला में शनिवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आम जनता का सहयोग मिला है। इससे आप का उत्साह और बढ़ा है। अब आप हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। प्रदेश में

सत्ता में आते ही दिल्ली की तर्ज पर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क की जाएंगी। पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा। जैन ने कहा कि वर्तमान में पार्टी के दफ्तर और पदाधिकारी सभी विधानसभा क्षेत्रों में खुले हैं। हिमाचल में आप का मुकाबला भाजपा से ही होगा और कांग्रेस से कोई चुनौती नहीं है। आप भाजपा को हराने का मूल मंत्र जानती है। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में 17 हजार वोट लेने वाले राकेश चौधरी और शिमला नगर निगम के पूर्व पार्षद गौरव शर्मा ने जैन के समक्ष आप का दामन थाम लिया है। जैन ने बताया कि जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हिमाचल आएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल के बूते पार्टी ने पंजाब में फतेह हासिल की है।

6- संयुक्त कर्मचारी महासंघ का प्रदेशव्यापी आंदोलन तेज करने का एलान।

हिमाचल प्रदेश संयुक्त कर्मचारी महासंघ के नेताओं ने प्रदेशव्यापी आंदोलन को और तेज करने का एलान किया है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, महासचिव हीरा लाल वर्मा, मुख्य सलाहकार विनोद कुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष अरविंद मेहता, समर चौहान और नरेश ठाकुर ने शनिवार को संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि इसी कड़ी में 27 मार्च को सिरमौर जिले के नाहन में विरोध रैली की जाएगी। महासंघ नेताओं ने उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है और यह ट्रेड यूनियन एक्ट का सरासर उल्लंघ्घन है। कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद नहीं किया तो विभाग अध्यक्षों का घेराव करने की चेतावनी भी

दी है। प्रदेश के कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग से हो रहे आर्थिक नुकसान और सरकार की उदासीनता चिंताजनक है। पहला मौका है कि जब मूल वेतन के मामले में हिमाचल सरकार ने पंजाब पैट्रन को लागू नहीं किया है। महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रमोद सक्सेना से भी मिला है। कमेटी की कोई बैठक अभी तक नहीं हुई है। महासंघ ने मांग उठाई कि दो साल के राइडर को खत्म किया जाए। 4-9-14 साल की सेवा के बाद टाइम स्केल दिया जाए। कर्मचारियों को 31 दिसंबर, 2015 के मूल वेतन पर ही फैक्टर लगाया जाए। कर्मचारियों को 31 दिसंबर, 2015 की स्थिति में 2.59 का फैक्टर लगना एक संवैधानिक प्रक्रिया है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-