अपने बयान पर क्या बोले जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर- ddnewsportal.com
जलशक्ति मंत्री ने बयान पर जताया खेद
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने किया स्वागत, भविष्य मे ऐसी बयानबाज़ी से बचने की सलाह।
हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा शिक्षकों पर दिए गए व्यक्तव्य पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने शब्द वापिस लेते है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ मंत्री के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास में और खास तौर से कोरोना काल मे हर हिमाचल वासी और सभी कर्मचारियों का अहम रोल रहा है। महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रान्त संगठन मंत्री पवन मिश्र, प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर, प्रान्त महामंत्री विनोद सूद, प्रान्त मीडिया प्रभारी दर्शन लाल ने फैसले का
स्वागत करते हुए आगे से इस प्रकार के बयानों से बचने की सलाह दी।
महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री ऐसे है जिनके शालीनता की देश पर में उदाहरण दिए जाते है। ऐसे में कुछ मंत्रियों का रवैया सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं।