बड़ी खबर: हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तिथी घोषित ddnewsportal.com

बड़ी खबर: हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तिथी घोषित ddnewsportal.com

हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तिथी घोषित 

एक चरण में इस दिन मतदान और मतगणना की डेट ये...

प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार  55,07,261 मतदाता वोट डाल सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त मतदाता सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। 18-19 साल के 69,781

मतदाता वोट डालेंगे। यानी ये नए वोटर होंगे। इनकी प्रतिशतता 46 से बढ़कर अब 75 फीसदी हो गई है। मतदाताओं का लिंग अनुपात 978 से बढ़कर 981 हो गया है। वोटरों में 27,80,208 पुरुष, 27,27,016 महिला और 37 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या बढ़कर 56001 हो गई है। इनमें 1470 की वृद्धि हुई है।