कोरोना मामलों में वृद्धि के चलते सीएम के कार्यक्रम रद्द ddnewsportal.com

कोरोना मामलों में वृद्धि के चलते सीएम के कार्यक्रम रद्द ddnewsportal.com

कोरोना मामलों में वृद्धि के चलते सीएम के कार्यक्रम रद्द

15 जनवरी तक के सभी प्रोग्राम स्थगित, राज्यपाल ने सीएम के साथ लिया बर्फ का आनंद।

प्रदेश मे कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्धारित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये है। सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण मुख्यमंत्री के निर्धारित सभी कार्यक्रम इस महीने की 15 तारीख तक स्थगित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का 10 जनवरी को सुलह निर्वाचन क्षेत्र के लिए, 11 जनवरी को बड़सर, हमीरपुर और 12 जनवरी को नादौन निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों को शीघ्र पुनर्निर्धारित किया जाएगा। गोर हो कि स्कूल बंद करने के निर्णय के बाद सरकार विपक्ष के निशाने पर थी कि राजनैतिक रैलियों को खुली छूट है। लेकिन अब सीएम के कार्यक्रम स्थगित हो गये हैं। 
उधर, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज राजभवन में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के साथ शिमला में इस मौसम की पहली बर्फबारी का आनंद लिया। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के साथ राजभवन परिसर का दौरा

किया। इस दौरान शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, कृषि मंत्री डाॅ. रामलाल मारकण्डा, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, नगर निगम शिमला महापौर सत्या कौंडल व अन्य भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने बर्फबारी के सम्बन्ध में राज्यपाल के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने किसानों और बागवानों के लिए बर्फबारी की उपयोगिता से भी अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बर्फबारी गर्मियों के दौरान शिमला क्षेत्र में होने वाली पानी की कमी से निपटने में भी

सहायक होती है। उन्होंने कहा कि भारी बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और स्थानीय लोगों को हिमपात से होने वाली कठिनाइयों से राहत प्रदान करने के लिए सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के प्रबन्धन के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है।