Paonta Sahib: भाजयुमो के निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में पहुंचे सैंकड़ों लोग, करवाया हैल्थ चैकअप ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भाजयुमो के निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में पहुंचे सैंकड़ों लोग, करवाया हैल्थ चैकअप ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भाजयुमो के निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में पहुंचे सैंकड़ों लोग, करवाया हैल्थ चैकअप

भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पांवटा साहिब द्वारा जनकल्याण के उद्देश्य से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर शिव मंदिर नारीवाला में अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। क्षेत्र के नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस सेवा का लाभ उठाया, जिससे शिविर पूरे दिन उत्साहपूर्ण और सक्रिय रहा।

इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने स्वयं भी सभी स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के इस प्रयास को अत्यंत सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि भाजयुमो द्वारा समय–समय पर किए जाने वाले ऐसे जनहित कार्य स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

शिविर में नागरिकों की सुविधा के लिए हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम तथा यूरिक एसिड सहित कई आवश्यक जांचें पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। जांच प्रक्रिया एवं तकनीकी व्यवस्था डॉ. लाल पैथ लैब्स, पांवटा साहिब के सहयोग से सुनिश्चित की गई। शिविर के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं की टीम ने पूरे समर्पण के साथ मार्गदर्शन व सहायता प्रदान की।

मुख्य अतिथि चौधरी ने युवा मोर्चा की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने ऐसी पहल को निरंतर जारी रखने का आग्रह किया और युवाओं के इस जोश एवं सेवा भावना को क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक बताया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में युवा मोर्चा पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय भूमिका निभाई।