नेंज फार्मास्यूटिकल्स के निदेशक मनमीत सिंह रहे मुख्य अतिथि ddnewsportal.com
पाँवटा गवर्नमेंट कॉलेज में मनाया गया ओजोन दिवस
बच्चों को दी ये अहम जानकारी, नेंज फार्मास्यूटिकल्स के निदेशक मनमीत सिंह रहे मुख्य अतिथि।
पांवटा साहिब के श्री गुरु गोविन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में" ग्लोबल कोऑपरेशन- प्रोटेक्टिंग लाइफ ऑन अर्थ " विषय पर भूगोल विभाग एवं रसायन विज्ञान विभाग के "केमीग्रीन क्लब" के तत्त्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ प्रमोद पटियाल ने की तथा में मुख्य अतिथि के रूप में मनमीत सिंह निदेशक नैन्ज
फार्मास्यूटिकल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई। मंच संचालक डॉ पूजा भाटी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। तदुपरांत प्रोफेसर विम्मी रानी द्वारा मुख्यातिथि तथा प्रोफेसर अमिता जोशी द्वारा प्राचार्य महोदय की बैज पिनिंग की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर विम्मी रानी (विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग) के वक्तव्य से हुई। जिसमे उन्होंने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी को ओजोन लेयर, उसके क्षरण और बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पिछले तीन दिनों से ओजोन विषय पर आयोजित की जा रही प्रतियोगिताओं और छात्रों द्वारा पौधरोपण की भी जानकारी दी। तत्पश्चात भूगोल विभाग और केमीग्रीन क्लब की ओर से छात्रों द्वारा ओजोन लेयर पर एक लघुनाटिका प्रस्तुत की गयी जिसे सभी ने बहुत सराहा।
एन सी सी छात्रों द्वारा प्रस्तुत समूह गान ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया और धरती माँ की रक्षा के लिए तत्परता की भावना को भर दिया। असिस्टेंट प्रोफेसर अमिता जोशी ने अपने रसायन विज्ञान विभाग की द्वारा शुरू नवगठित केमीग्रीन क्लब की जानकारी दी। इसके अंतर्गत छात्रों को विविध स्क्वाडों जैसे प्लांटेशन स्क्वाड, लीडर स्क्वाड आदि में विभाजित करके पर्यावरण को हानिकारक गैसेस से मुक्त रखने की मुहीम को चलाया जाना सुनिश्चित किया गया है।
मुख्या अतिथि मनमीत सिंह ने अपने वक्तव्य में छात्रों के पौधरोपण प्रयासों को सराहा एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा एक सरल जीवनशैली अपनाने का सन्देश दिया।
प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में ओजोन परत, ग्लोबल वार्मिंग एवं जनसँख्या वृद्धि पर अपने विचार प्रकट किये। प्राचार्य ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं एक पौधा भेंट किया तथा दोनों विभागों द्वारा प्राचार्य को एक पौधा भेंट किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर संदीप ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में विशेष रूप से मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य का धन्यवाद किया तथा बच्चों को इसी प्रकार हर पर्यावरण सम्बंधित कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्येक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। डॉ ऋतू पंत, डॉ नलिन रमौल, प्रोफ मनदीप गाँधी, डॉ उषा जोशी, डॉ नंदिनी, डॉ किरण बाला ने भी अपनी उपस्तिथि से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।