खुल गया बीडीओ कार्यालय....... 22 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

खुल गया बीडीओ कार्यालय.......  22 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

खुल गया बीडीओ कार्यालय.......

22 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

3 SDM-2 BDO कार्यालय, स्कूल 02 अगस्त से शुरू, कोचिंग सेंटर्स को भी राहत, 87 रूपये मे परिवार का पालन पोषण, 52 का हुआ HPU, मरीज के साथ फंसी एंबुलेंस, मेनकाईंड ग्रुप देगा नौकरी, 26 को बहुत भारी बारिश और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर)

(हिमाचल)

1- कैबिनेट डिसिजन- 02 अगस्त से स्कूल ओपन।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में 2 अगस्त, 2021 से सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए हुए स्कूल खोलने को अनुमति

प्रदान की गई। इन कक्षाओं के लिए आवासीय और आंशिक आवासीय विद्यालय भी सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए खोले जा सकेंगे। विश्वविद्यालयों के शोध विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित तिथियों से विश्वविद्यालय आने की अनुमति प्रदान की जाएगी। मंत्रिमण्डल ने 5वीं और 8वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को पढ़ाई संबंधी किसी संशय के निवारण के लिए 2 अगस्त, 2021 से स्कूल आने की अनुमति प्रदान करने का निर्णय लिया। बैठक में कोचिंग, ट्यूशन और प्रशिक्षण संस्थानों को इस वर्ष 26 जुलाई से मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।

2- प्रदेश को तीन एसडीएम और दो बीडीओ कार्यालय की सौगात।

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल ने लोगों की सुविधा के लिए जिला कुल्लू के निरमण्ड और जिला शिमला के कोटखाई एवं जुब्बल में तीन उपमण्डल कार्यालय (नागरिक) खोलने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में सिरमौर जिला के विकास खण्ड पांवटा साहिब के पुनर्गठन से तिरलोधार में नया विकास खण्ड बनाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि यहां पर कफोटा मे भी ब्लाॅक की मांग को लेकर रैलियाँ और प्रदर्शन हुए। लेकिन सरकार ने तिलौरधार को हरी झंडी दी है। जिससे स्थानीय लोगों मे खुशी का माहौल है। मंडी जिला के सुन्दरनगर व बल्ह विकास खण्डों के पुनर्गठन से धनोटू के शेगली में नया विकास खण्ड बनाने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय में सीधी भर्ती द्वारा जे.ओ.ए. (आईटी) के 100 पद भरने का निर्णय लिया। शिमला जिला के कोटखाई स्थित कलबोग में नई उप-तहसील

और जुब्बल-कोटखाई के टिक्कर में अग्निशमन केंद्र खोलने का भी निर्णय लिया गया है। बैठक में मैसर्ज प्रीमियर अल्कोबेव प्राईवेट लिमिटिड कांगड़ा जिला के संसारपुर टेरेस में 250 किलोलीटर प्रतिदिन की क्षमता से इथेनोल संयंत्र स्थापित करने के लिए सहमति पत्र जारी करने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल में मरीजों की सुविधा के लिए डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, हमीरपुर में 4.28 करोड़ रुपये की लागत से सीटी स्कैन-128 स्लाइस मशीन खरीदने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने जिला बिलासपुर के भराड़ी में महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को सह-शैक्षणिक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और सर्वेयर तथा आॅफिस असिस्टेंट-सह-कंपयूटर आॅपरेटर के दो ट्रेड्स को सीटों सहित मोटर वाहन मैकेनिक एवं फिटर में परिवर्तित करने का निर्णय लिया। यह संस्थान निजी भवन में चल रहा है इसलिए परिवर्तित किए गए ट्रेड्स को संस्थान को अपने भवन में स्थानांतरित करने के पश्चात् आरम्भ किया जाएगा। मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले में नए स्तरोन्नत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़-जमूला के सुचारू संचालन के लिए तीन अतिरिक्त पद भरने की मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में चालकों के तीन पदों को दैनिक वेतन भोगी आधार पर भरने का निर्णय लिया। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में चैकीदार के 5 पद दैनिक वेतन भोगी आधार पर भरने का भी निर्णय लिया गया है। मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ का नाम बदलकर शहीद सुबेदार संजीव कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ रखने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की। शहीद सुबेदार संजीव कुमार को उनकी वीरता एवं साहस के लिए मरणोपरांत शहीद सम्मान कीर्ति चक्र से सम्मानति किया गया था। राज्य में कोविड-19 की स्थिति, कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों और शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम, यूजीसी के दिशा-निर्देशों व शिक्षा संस्थानों को खोलने पर भी मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुति दी गई।

3- एमडीएम वर्कर ने मोदी को लिखा पत्र, 87 रूपये मे कैसे होगा परिवार का पालन।

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल के सांगना गांव की मिड डे मील वर्कर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि क्या 87 रूपये मे परिवार का पालन पोषण हो सकता है। पत्र में मिड-डे मील वर्कर उर्मिला रावत ने पीएम से कहा कि वह पिछले 16 वर्ष से दोपहर भोजन योजना में सेवाएं दे रही है। महज 87 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से उनकी सेवा

का भुगतान किया जा रहा है।प्रधानमंत्री बताएं कि महंगाई के इस दौर में क्या 87 रुपये में कोई अपने पूरे परिवार का पालन पोषण कर सकता है। जबकि, इस राशि में बाजार से रिफाइंड भी नहीं मिल पाता। पत्र की एक प्रति उन्होंने भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री को भी प्रेषित की है। उन्होंने पत्र में कहा कि वह राजकीय प्राथमिक स्कूल सांगना में वह डेढ़ दशक से बतौर मिड-डे मील वर्कर सेवाएं दे रही हैं। उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 87 रुपये का भुगतान किया जा रहा है। उर्मिला रावत ने बताया कि इसी स्कूल में शिक्षक का वेतन 60 से 70 हजार रुपये के बीच है। वहीं, मिड-डे मील वर्कर का मानदेय महज 2600 रुपये। जबकि, वह भी स्कूल में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक अपनी सेवाएं देती हैं। बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने का जिम्मा उस पर है। बावजूद इसके कर्मचारियों के बीच आर्थिक असमानता बेहद ज्यादा है। एमडीएम वर्करों का वेतन कम से कम 15 हजार रुपये किया जाना चाहिए। उन्होंने पत्र के अंत में यह भी जिक्र किया कि इस पत्र को पढ़कर प्रधानमंत्री इस दिशा में कोई न कोई ठोस कदम जरूर उठाएंगे। 

4- बेहतर कार्यप्रणाली के लिए विश्वविद्यालय की स्वायतता बरकरार रखी जाएगीः मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के 52वें स्थापना दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने शिक्षा, शोध और प्रौद्योगिकी के शिक्षण और सीखने में अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने उच्चस्तरीय नौकरियों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ-साथ व्यक्तित्व के विकास

के जरूरी शिक्षा भी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने छात्रों को समुदाय में सत्त विकास की चुनौतियों का सामना करने,  जन जागरूकता बढ़ाने, निर्णय लेने और जिम्मेदार व्यवहार के लिए पूर्व शर्त प्रदान करने के लिए आवश्यक नया ज्ञान और कौशल प्रदान करने में मदद की है। जय राम ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय को विभिन्न लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अत्यधिक कुशल जन शक्ति तैयार करने और अनुसंधान करने का सबसे महत्त्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 तैयार की है, जिसका लक्ष्य मुक्त और दूरस्थ शिक्षण के लिए आधारभूत ढांचे को सशक्त बनाना, आॅनलाइन शिक्षा और प्रौद्योगिकी का उपयोग बढ़ाकर छात्रों के समग्र व्यक्तित्व का विकास करना है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नई शिक्षा नीति छात्रों को नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करने में मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान भी यह सुनिश्चित किया है कि विकास निर्बाध गति से चलता रहे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जंयती को मनाने के लिए राज्य स्तर पर 51 कार्यक्रमों के आयोजन की योजना तैयार की परन्तु महामारी के कारण इस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस उपयुक्त तरीके से मनाने के लिए विश्वविद्यालय की सराहना की। उन्होंने विश्वविद्यालय में 150 शिक्षक नियुक्त करने और 12 नए संकाय शुरू करने के लिए भी विश्वविद्यालय की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विश्वविद्यालय के प्रभावी कामकाज के लिए हर संभव मदद प्रदान करेगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि महामारी के दौरान सभी को बेहतरीन उपचार सुविधा प्रदान करने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए। उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी मरीज को उचित उपचार, आॅक्सीजन व दवाओं की कमी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आरम्भ किए गए टीकाकरण अभियान की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि राज्य ने वैक्सीन का शून्य क्षय सुनिश्चित किया गया है और जनजातीय जिलों में वैक्सीन की पहली खुराक का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विश्वविद्याय में पर्याप्त पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के बेहतर कामकाज के लिए प्रदेश सरकार विश्वविद्यालय की स्वायतता को बरकरार रखना सुनिश्चित करेगी। उन्होंने विश्वविद्यालय की 50 साल की यात्रा के सम्बन्ध में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने और विश्वविद्यालय के निर्माण में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित करने का सुझाव दिया। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय परिसर में लगभग 6.73 करोड़ रुपये की लागत की विकासात्मक परियोजाएं समर्पित की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इसकी स्थापना पर 20 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने शिक्षक काॅलोनी में 16 लाख रुपये की लागत से निर्मित ट्रांसफाॅर्मर हाॅल, 36 लाख रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य और पार्किंग, 1.12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित माॅडल स्कूल के चैथे चरण, 1.49 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अकादमिक स्टाफ काॅलेज के फैकल्टी हाउस की अतिरिक्त मंजिलों और 49 लाख रुपये की लागत से निर्मित परीक्षा स्टोर और तीन दुकानों, 1.07 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुस्तकालय भवन 1.49 करोड़ रुपये की लागत से संकाय अतिथि गृह का जीर्णोधार, 35 लाख रुपये की लागत से विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति कार्यालय के सामने सौन्दर्यीकरण कार्य व पार्किंग को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं से शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों के साथ छात्रों को सुविधा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

5- हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय स्थापना दिवस- राज्यपाल बोले; शिक्षा जीवन का आधार।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के 52वें स्थापना दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है, हर व्यक्ति जीवनभर शिक्षा प्राप्त करता

है लेकिन यह जानना महत्त्वपूर्ण है कि हमारी शिक्षा का लक्ष्य क्या होना चाहिए। शिक्षा देने वाले और शिक्षा ग्रहण करने वाले दोनों को यह पता होना चाहिए कि वह क्या शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। हमारी उच्च परम्पराओं से इसे कैसे जोड़ें और कौन-कौन से विषय होने चाहिए, इस पर कार्य किया जाना चाहिए। राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का भविष्य इस पर निर्भर करता है कि हम युवा पीढ़ी को क्या विचार दे रहे हैं। यह आवश्यक है कि उनमें सामाजिक और राष्ट्र हित के विचार जागृत किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति को आघात पंहुचाने के लिए आक्रांताओं ने हमारी शिक्षा प्रणाली को समय-समय पर निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का वैभवपूर्ण और प्रगतिशील इतिहास रहा है। 51 वर्ष की लम्बी यात्रा के दौरान विश्वविद्यालय ने अकादमिक और शोध गतिविधियों में अनेक मील के पत्थर स्थापित किए हैं। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों ने ज्ञान, विज्ञान, कला और तकनीक के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि इस परम्परा को और सशक्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें यह ध्यान में रखना चाहिए कि शिक्षा के लाभ हमारे व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ समाज और देश को समर्पित किए जाने चाहिए। राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि बेहतर समाज की स्थापना के लिए सभी को विकास की यात्रा में पीछे रहे लोगों को आगे बढ़ने के लिए संवेदनशीलता के साथ योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपनी युवा शक्ति को बौद्धिक ज्ञान प्रदान कर रचनात्मक दिशा प्रदान करनी चाहिए। यह हमारा दायित्व है कि हम समसामयिक चुनौतियों का सामना करने के लिए युवाओं में योग्यता और साहस विकसित करें, तभी विश्वविद्यालय सही मायनों में अपनी भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को शोध का केंद्र बनाया जाना चाहिए जहां शिक्षा का आधार चरित्र निर्माण हो। उन्होंने गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ विश्वविद्यालय के ग्रेड को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। राज्यपाल ने कहा कि वह समुद्र की लहरों की भावनाओं को यहां पहुंचाने के लिए प्रयास करेंगे।इससे पूर्व राज्यपाल ने कुलपति कमेेटी कक्ष का लोकार्पण किया। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विश्वविद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि देश के अनेक व्यक्तित्वों ने इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की है जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा, पूर्व राज्यपाल अश्विनी कुमार, पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल, पीजीआई और एआईआईएमएस के वर्तमान निदेशक तथा अनेक प्रमुख लोग शामिल हैं। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने भी इसी विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की है वह विश्वविद्यालय के प्रथम विधि स्नातक है। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने विश्वविद्यालय के 52वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 51 वर्षों के दौरान विश्वविद्यालय में आशातीत विकास हुआ है। आज विश्वविद्यालय में 13 संकाय, 9 परिसर और 47 विभाग तथा 18 विशेष अध्ययन केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए विश्वविद्यालय में 13 पीठ स्थापित किए गए हैं जिनमें शिक्षण और शोध कार्य किया जा रहा है। यह पीठ हमें राष्ट्र निर्माताओं के सिद्धांतों के बारे में अवगत करवाती है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 34 वर्षों के बाद देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति कार्यान्वित की है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह शिक्षा नीति भारत को ज्ञान की महाशक्ति बनाएगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकन्दर कुमार ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तित्वों का स्वागत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की गतिविधियों में विस्तार किया गया है। नए छात्रावास और विभाग खोले गए हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में विश्वविद्यालय की ग्रेडिंग में और सुधार होगा। इस अवसर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय की पत्रिकाएं जारी की। उन्होंने सराहनीय सेवाओं के लिए विभिन्न व्यक्तियों को भी सम्मानित किया।

6- हिमाचल उच्च न्यायालय ने सरकार को दिया आठ सप्ताह का समय।

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने 10 वर्षों तक बतौर अंशकालिक कार्यकाल पूरा करने वाले याचिकाकर्ता पंचायत चौकीदारों को नियत तिथि से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में परिवर्तित करने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने सरकार को आठ सप्ताह का समय दिया है। हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि याचिकाकर्ता अपनी सेवाओं को नियत तारीख से अंशकालिक से दैनिक वेतन भोगी में बदलने के कारण किसी भी वित्तीय लाभ के हकदार नहीं होंगे।

नियत तारीख से उनकी वरिष्ठता को नियमितीकरण के उद्देश्य से माना जाएगा। इसका बाद में दावा कर सकते हैं। सरकार की दलील थी कि पार्ट टाइम चौकीदारों को संबंधित पंचायत के कर्मचारी होने के कारण पंचायत को दिए जाने वाले सहायता अनुदान से मानदेय दिया जा रहा है। कोर्ट ने पाया कि प्रतिवादी सरकार द्वारा जारी सहायता अनुदान से पारिश्रमिक का 90 फीसदी भुगतान किया जाता है। अंशकालिक श्रमिकों की सभी नियुक्तियां सक्षम प्राधिकारी की पूर्व सहमति और अनुमोदन से की जाती हैं। इसलिए यह निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है कि उक्त पदों पर कार्यरत व्यक्ति पंचायत के कर्मचारी हैं। सरकार ने 31 मार्च, 2009 तक 10 साल निरंतर सेवा पूरी करने वाले शिक्षा और आयुर्वेद विभाग को छोड़कर सभी अंशकालिक चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की सेवाएं दैनिक भोगी में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है।

7- मौसम अपडेट- 26 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश।

हिमाचल प्रदेश में वीरवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। बारिश से हुए भूस्खलन के चलते औट-सैंज हाईवे-305 करीब पांच घंटे बंद रहा। दोनों तरफ से सरकारी बसों के साथ निजी वाहनों की कतार लगी रही। ब्यास सहित नदी-नालों का जलस्तर उफान पर है। उधर, एनएच-707 बद्रीपुर-गुम्मा भी सतौन के पास ल्हासे गिरने से 2 घंटे तक बंद रहा। इस दौरान हार्ट पेशेंट के साथ डेढ़ घंटा तक एक एंबुलेंस भी फंसी रही। 
वहीं इस बार दिल्ली से फिर चेतावनी आई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) और मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 25 और 26 जुलाई को प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। 25 जुलाई तक प्रदेश में येलो और 26 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 28 जुलाई तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।


स्थानीय (सिरमौर)

1- सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाना करें सुनिश्चित- उपायुक्त

जिला सिरमौर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। यह आदेश उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने विभाग की ओर से आयोजित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, वरिष्ठ नागरिक, विशेष सक्षम तथा ट्रांसजेंडर हेतु चलाए जा

रहे हैं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उपायुक्त ने विभाग के अधिकारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रति माह जागरूकता शिविर, होर्डिंग व अन्य माध्यमों से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए ताकि जिला के सभी पात्र व्यक्ति सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। उपायुक्त ने बताया कि सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत सिरमौर जिला में 40952 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मुहैया करवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त, विभाग जिला में दिव्यांग राहत भत्ता, ट्रांसजेंडर पेंशन, कुष्ठ रोगी पुनर्वास भत्ता, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, अंतरजातीय विवाह पुरस्कार योजना, गृह निर्माण अनुदान योजना, कंप्यूटर एप्लीकेशन व समवर्गी क्रियाकलापों में प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के अंतर्गत कंप्यूटर शिक्षा, अत्याचार से पीड़ित अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को राहत योजना, दिव्यांग छात्रों को छात्रवृत्ति योजना, अनुवर्ती कार्यक्रम के अंतर्गत लाभार्थी व्यक्तियों को आईटीआई में प्रशिक्षण, व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से विकलांगों का कौशल विकास, दिव्यांग विवाह अनुदान, वरिष्ठ नागरिकों का पहचान पत्र, दिव्यांग व अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यकों के लिए ऋण सुविधाएं, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जिला में पात्र लोगों को बुनियादी सेवाओं के लिए चयनित ग्रामों में आदर्श ग्राम निर्माण योजना व अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के तहत लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मुहैया करवा रहा है। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना के अंतर्गत महिलाओं की पेंशन की आयु सीमा अब 70 वर्ष से कम कर 65 वर्ष कर दी गई है। इसके अंतर्गत पेंशन प्राप्त करने वाली महिला व पति की पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं को छोड़कर अन्य पात्र महिलाओं को बिना किसी आयु सीमा के 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन सरकार मुहैया करवा रही है। इसके अतिरिक्त, 70 वर्ष से अधिक आयु के पात्र लाभार्थियों को बिना किसी आय सीमा के सरकार द्वारा पेंशन प्रदान की जा रही है। उन्होंने जिला के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं और जो भी लोग इन कल्याणकारी योजनाओं के लिए पात्र हैं वह अपने नजदीकी तहसील कल्याण अधिकारी व जिला कल्याण अधिकारी से मिलकर इन योजनाओं का लाभ उठाएं। बैठक में जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने उपायुक्त सिरमौर को विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं व विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली महत्वपूर्ण बैठकों की जानकारी दी। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी तोमर, तहसील कल्याण अधिकारी शिलाई नरेंद्र सिंह ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी संगड़ाह, सुमन शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी राजगढ़ विजय कुमारी, तहसील कल्याण अधिकारी पच्छाद नीतीश शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी नाहन विजय ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी पांवटा नीलम शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

2- सिरमौर के 25 युवाओं के लिए ट्रैकिंग गाइड ट्रेनिंग करने का सुनहरा अवसर।

सिरमौर के 25 युवाओं को ट्रैकिंग गाइड ट्रेनिंग करने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। यह जानकारी सहायक पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा हाई एल्टीट्यूड ट्रैकिंग एंड स्किंग सेंटर नारकंडा के माध्यम से जिला के अनुसूचित जाती से सम्बंधित 25 युवाओं के समूह के लिए नोहराधार-चुड़धार में 6 से 19 सितम्बर 2021 तक 14 दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है। 
राजीव मिश्रा ने बताया कि इस प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा, उम्मीदवार मूल रूप से सिरमौर जिला का निवासी होना चाहिए और अनुसूचित जाती से सम्बंधित होना चाहिए। उम्मीदवार शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए तथा उच्च रक्तचाप और मिर्गी जैसी बिमारियों का इतिहास नहीं होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, आवेदक का नैतिक चरित्र अच्छा होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर के अनुसूचित जाति से सम्बंधित उम्मीदवार सादे कागज पर अपना नाम, पिता का नाम, उम्र, पता, कॉन्टैक्ट नंबर, ईमेल, शैक्षणिक योग्यता, श्रेणी और एक्सपीरियंस आदि के साथ अपना आवेदन पत्र 21 अगस्त 2021 तक जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय नाहन स्थित दो सडका में जमा करवा सकते हैं। उम्मीदवार को आवेदन फार्म के साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो, शैक्षणिक योग्यता, स्थाई पता की पहचान के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड या अन्य कोई भी दस्तावेज, हिमाचली प्रमाण पत्र तथा अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि साथ संलग्न करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में या दूरभाष नम्बर 01702-222510 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

3- मेसर्स मैनकाइंड फार्मा सिरमौर के 38 युवाओं को देगी रोजगार।

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब यूनिट-2 स्थित मेसर्स मैनकाइंड फार्मा जिला के 38 युवाओं को रोजगार देगी जिसके लिए जिला रोजगार कार्यालय नाहन में 31 जुलाई 2021 को कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी (कार्यकारी) संजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कंपनी को बी फार्मा, एम फार्मा, आईटीआई, डिप्लोमा, बीएससी, एमएससी क्षेत्र में पढ़ाई कर चुके अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को फार्मा क्षेत्र में कम से कम 2 से 7 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। कंपनी चयनित अभ्यर्थी को मासिक न्यूनतम 13000 रुपए देगी और अधिकतम आय अभ्यर्थी के अनुभव पर निर्धारित होगी। संजय कुमार ने बताया कि सभी इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे उप रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब पहुंचना सुनिश्चित करें व साथ में दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र जरूर लाएं।

4- ग्राम केंद्रों पर शुरू होगी विस्तारक योजना- भरमौरी

भारतीय जनता पार्टी पांवटा साहिब मंडल के पदाधिकारियों की बैठक लोक निर्माण विश्राम गृह मे मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में शिमला संसदीय क्षेत्र के संगठन मंत्री अक्षय भरमौरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन वर्ग गीत के साथ हुआ। संगठन मंत्री ने सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं का परिचय लिया। संगठन महामंत्री ने

बताया कि संगठन गुरु है और कार्यकर्ता शिष्य है। कार्यकर्ताओं को अपने दायित्व से ऊबना नहीं है। निस्वार्थ भाव से पार्टी के लिए कार्य करना है। कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ की हड्डी है। कार्यकर्ताओं का मनोबल हमेशा ऊंचा होना चाहिए। उन्होंने बताया कि आगामी ग्राम केंद्रों पर बैठक करने के लिए विस्तारक योजना शुरू हो रही है, इसके लिए कार्यकर्ता तैयार रहें। ग्राम केंद्रों पर मंडल के पदाधिकारी विस्तारक के रूप में जाएंगे। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराएंगे। बैठक के अंत में संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं से उनके मन की बात जानी व संगठन की दृष्टि से जो उनके मन में प्रश्न थे उनका समाधान किया। इस बैठक में मंडल के दोनों महामंत्री, अन्य पदाधिकारी व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, जिला के सदस्य व सभी मोर्चों प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मौजूद रहे।

5- ददाहू की मलिन बस्ती में चलाया गया मुफ्त कोरोना टीकाकरण अभियान।

क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो शिमला, सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जिला सिरमौर में चलाई जा रही मोबाइल वैन ने आज नाहन से होते हुए ददाहू, बिरला व पंजाहल में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया। इस दौरान ददाहू की मलिन बस्ती में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो शिमला और जिला सिरमौर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय मुफ्त कोरोना टीकाकरण अभियान भी

चलाया गया। टीकाकरण अभियान में टीका लगवाने में झिझक रहे लोगों को जागरूक किया गया और उन्हें टीकाकरण अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान 80 वर्षीय विद्या देवी ने भी टीका लगवाया। पहले वह टीका लगवाने के लिए नहीं मान रही थी लेकिन टीम द्वारा समझाए जाने पर वह टीका लगवाने के लिए राजी हो गई। इस टीकाकरण अभियान में 40 लोगों को मुफ्त टीके लगाए गए। सिरमौर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मोबाइल वैन 24 जुलाई तक जिला के अलग-अलग व दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोरोना टीकाकरण अभियान में भाग लेने और कोविड से बचाव हेतु जरूरी उपायों के बारे में लोगों को ऑडियो संदेश व पंपलेट द्वारा जागरूक कर रही है। इस दौरान लोगों को कोरोना जागरूकता हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी सुनाया जा रहा है। 23 जुलाई को प्रचार वाहन नाहन से बनेठी, निहोग, सराहां, बागथन, बनेठी से वापस नाहन पहुंचेगा।

6- हलाहं स्कूल के स्वयंसेवियों ने रौपे तुलसी और गिरोय ईए पौधे।

कार्तिक तोमर-शिलाई

शिलाई उपमंडल के शिक्षा खंड बकरास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाहं की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 72 वां वन महोत्सव एवं पौधारोपण अभियान मनाया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य सलाहकार समिति के सदस्य जिला समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारी राम भज शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में विद्यालय के राष्ट्रीय

सेवा योजना के 30 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। स्वयंसेवकों के द्वारा चूंकि अभी विद्यालय बंद है और बरसात का मौसम है जिसके कारण विद्यालय परिसर और दीवारों में घास अधिक मात्रा में उगी है! सर्वप्रथम स्वयंसेवकों के द्वारा दीवारों एवं परिसर में उगी घास को साफ किया तत्पश्चात वन महोत्सव के तहत विद्यालय में एनएसएस वाटिका एवं गमलों में औषधिय पौधे तुलसी एवं गिलोय रोपे गए। साथ में एनएसएस वाटिका एवं गमले में फूल इत्यादि भी लगाए गए हैं। जो भी औषधीय पौधे स्वयंसेवकों, स्टाफ के सदस्यों एवं सेवादार के द्वारा रोपे गए हैं उनको कामयाब करने का जिम्मा भी उन्हीं को दिया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ साथ विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक धर्मपाल शर्मा, अनिल शर्मा, मैडम सपना शर्मा, सेवादार रण सिंह पोजटा, संतराम शर्मा एवं जगपाल ठाकुर का विशेष योगदान रहा। अंत में विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वयंसेवकों को जलपान का आयोजन भी किया गया।

7- बुजुर्ग बीमार महिला की मदद को आगे आया भाजपा महिला मोर्चा।

वैसे तो भाजपा का महिला मोर्चा एक राजनैतिक संगठन है। लेकिन इस संगठन से जुड़ी महिलाएं सामाजिक कार्यों मे भी बढ़ चढकर भाग लेती है। बात जिला सिरमौर के भाजपा महिला मोर्चा की करें तो कोविड काल मे जिले के हर मंडल मे मोर्चा से जुड़ी महिलाओं ने न केवल हजारों मास्क बनाकर उनका जनता के बीच जाकर वितरण किया बल्कि लोगों को कोविड से बचने

के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए। इसी सामाजिक सेवा की कड़ी मे अब महिला मोर्चा ने एक बुजुर्ग जरूरतमंद महिला की मदद को हाथ बढ़ाए हैं। दरअसल, भाजपा प्रदेश महिला अध्यक्षा रश्मिधर सूद ने सोशल मीडिया पर एक फोटो देखी। फोटो मे महिला की जरूरत के बारे मे बताया गया था। बताया गया था कि महिला का नाम आशा पवार और उम्र 67 वर्ष है। वह पांवटा साहिब के बद्रीपुर मे रहती हैं। इनको अधरंग की बीमारी है तथा इनका आय का साधन केवल विधवा पेंशन है। प्रदेश अध्यक्षा ने तुरंत जिला सिरमौर के मोर्चा को इसकी सूचना दी और माता से मिलने को कहा। पता करने पर मालूम हुआ कि इनकी जानकारी पांवटा साहिब मंडल को पहले से थी और महिला मोर्चा की महिला बहन इनके सम्पर्क में हैं व इनकी बहुत समय से हर संभव सहायता कर रही है। बावजूद इसके जिला अध्यक्षा शिवानी वर्मा अपनी टीम जिला उपाध्यक्ष स्नेह दत्ता और पांवटा अध्यक्षा कृष्णा धीमान के साथ बुजुर्ग माता घर गये तथा उनका हाल-चाल पूछा। मोर्चा पदाधिकारी महिला को अपनी तरफ से कुछ फल, जूस व धन राशि देकर आये व भविष्य मे भी इनकी हर सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया। ऐसे मामले दर्शाते हैं कि पार्टी से उपर मानवता व इंसानियत अभी भी जिंदा है। जिसकी मिसाल समय समय पर भाजपा महिला मोर्चा देता है। 

8- अवैध खनन के जख्म उभर रहे बरसात में, सड़क क्षतिग्रस्त।

शिलाई क्षेत्र मे हो रहे अवैध खनन के जख्म बरसात मे उभरने शुरू हो गये हैं। मानल कांटी मशवा सड़क मार्ग अवैध खनन के चलते बाबा सीता राम के आश्रम के पास भूस्खलन के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस कारण लोगों को आवागमन में बड़ी दिक्कत आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर खनन विभाग और वन विभाग की नाक तले दिन दहाड़े

अवैध खनन हो रहा है। विभाग यहां पर जो दीवारें लगाते हैं उसे भी खनन माफिया तोड़ देता है। सड़क बंद होने के ये हाल सिर्फ बरसात का नहीं। पूरे साल भर अवैध खनन के चलते सड़क मार्ग अवरूद्ध रहता है जिससे जनता बेहाल रहती है। कई बार लोगों की तरफ से शासन व प्रशासन से आग्रह किया गया लेकिन अवैध खनन नहीं रुक रहा। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा जो डंगे अवैध खनन को रोकने के लिए दिए जाते हैं उन्हें भी रात को तोड़कर पत्थर बेच दिया जाता है। कांटी मशवा, कोड़गा सखौली, ढांग रूहाना, ढाब पिपली,बाग तिलवाड़ी, खील कुलोई, शुइनल आदि गांव के लोग इस समस्या से त्रस्त एवं पीड़ित होकर शासन एवं प्रशासन से आग्रह करते हैं कि अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए और अवैध खनन माफिया पर सख्त कार्यवाही की जाए। अब तो लोग शासन एवं प्रशासन का घेराव करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। साथ ही यदि भारी बरसात के चलते कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेवारी शासन व प्रशासन की होगी। 


क्राईम/एक्सीडेंट 

1- बछड़ा शहर मे छोड़ने पर दी चैतावनी।

सचिव SPCA नाहन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय नाहन में एक शिकायत पत्र प्रेषित किया था कि एक बछड़ा घायल अवस्था में कैरियर ऐकेडमी नाहन के पास मिला है। जिसे किसी वाहन द्वारा चोट पंहुचाई गई है और ऐसा प्रतीत होता है कि उसके मालिक ने उस बछड़े को खुला छोड़ दिया है। बछड़े को लगे टैग को स्कैन करने पर पता चला है कि उक्त बछड़े का मालिक संजय खान पुत्र सिकंदर खान निवासी चिड़ांवाली वार्ड न0 12 नाहन है। जिसके द्वारा उक्त बछड़े को बेसहारा नाहन शहर में छोड़ा गया था। उक्त पशु/बछड़े को उसके मालिक द्वारा बेसहारा छोड़े जाने के कारण आम जनता के आमदोरफ्त में बाधा, क्षोभ, जोखिम आदि उत्पन्न हुआ। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर, बबीता राणा द्वारा संज्ञान लेते हुए पशु मालिक संजय खान के विरूद्ध हिमाचल प्रदेश पुलिस अधिनियम की धारा 114(II) /115(2) के अन्तर्गत मुबलिक 5000/- का जुर्माना वसूला गया तथा पशु मालिक संजय खान को चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि उनका पशु बेसहारा, नाहन शहर में मिलता है तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

2- राजबन पुलिस ने कच्ची शराब के साथ पकड़ा तस्कर।

पुलिस चौकी राजबन की पुलिस टीम गश्त के दौरान समय करीब 7:15 बजे शाम ज्वालापुर तप्पड, जम्बूखाला पुल के पास मौजूद थी तो पुलिस टीम को ज्वालापुर तप्पड की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते से एक व्यक्ति प्लास्टिक का बोरा उठाकर ले जाता हुआ मिला। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को रोककर उससे पूछताछ की गयी, पूछताछ पर उस व्यक्ति ने अपना नाम खुशी राम, निवासी गांव ज्वालापुर तप्पड, डाकघर निहालगढ, पांवटा साहिब बताया। जब पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त व्यक्ति द्वारा उठाये गये प्लास्टिक के बोरे बरंग सफेद को खोलकर चैक किया तो उस बोरे के अन्दर से 05 बोतलें 02 लीटर व एक बोतल 01 लीटर में (कुल 11 लीटर) शराब नजायज कशीदशुद्धा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।

3- निहालगढ़ मे 10 लीटर कच्ची शराब बरामद।

पुलिस थाना पुरूवाला की पुलिस टीम गश्त के दौरान समय करीब 9 बजे रात निहालगढ पंचायत घर के पास मौजूद थी तो पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सुचना मिली कि प्रताप सिंह निवासी ज्वालापुर, डाकघर निहालगढ, तहसील पांवटा साहिब अपने मकान मे कशीदशुदा नजायज शराब को बेचने का अवैध धन्धा करता है। जिस पर पुलिस टीम ने उपरोकत प्रताप सिंह के घर पर दबिश देकर उसके कब्जे से एक प्लास्टिक की कैनी में भरी हुई 10 लीटर नजायज कशीदशुद्धा शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त व्यक्ति प्रताप सिंह के  विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला मे हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-