कोविड केयर अस्पताल से आरोपी फरार- ddnewsportal.com
कोविड केयर अस्पताल से आरोपी फरार
कोरोना पाॅजिटिव हैं दोनो, लाखों रूपये की भुक्की के मामले मे किये गये थे गिरफ्तार, कोरोना संक्रमित होने पर रखे गये थे सरांह अस्पताल में, तलाश जारी
गत दिनों पांवटा साहिब के माजरा क्षेत्र मे लाखों रूपये के चूरा पोस्त के साथ पकड़े गये दो आरोपी सरांह कोविड केयर अस्पताल से पुलिस गिरफ्त से फरार हो गये है। दोनो कोरोना पाॅजिटिव है। दोनो आरोपियों को धर दबोचने के लिए पुलिस टीमे निकल चुकी है। प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया
गया है और तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब में पुलिस टीम ने गत दिनों एक ट्रक से 844 किलोग्राम भुक्की की खेप बरामद की थी। जिसमें हरियाणा के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी का मेडिकल जांच के दौरान कोरोना का टैस्ट करवाया था। जिसमें दोनों आरोपी पॉजिटिव पाये गये थे। जिसके बाद दोनों आरोपियों को सराहां के कोविड अस्पताल में शिफ्ट किये गये थे। जहां पर पुलिस जवान भी तैनात किये गये थे। लेकिन दोनों आरोपी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर अस्पताल से फरार
हो गये। जिसके बाद पुलिस द्वारा नाके लगाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। सूचना मिलते है एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा व पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर मौके पर पहुंचे है। एसपी सिरमौर ने बताया की चूरापोस्त के मामलें में गिरफ्तार आरोपियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद दौनों आरोपियों को कोविड अस्पताल सराहां शिफ्ट किये गये थे। जहां से दोनों आरोपी फरार हो गये है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।