अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार ddnewsportal.com
अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार
पिकअप से ले जाई जा रही थी इतनी पेटियां, चैकिंग के दौरान चढ़ा पुलिस के हत्थे।
हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार चरम पर है। अफीम, चरस हो, शराब हो या स्मैक, आए दिन नशे के मामले सामने आ रहे है। अब शिमला जिले की पुलिस ने रोहड़ू के समीप कांडा में एक पिकअप गाड़ी से अवैध शराब की 50 पेटियां बरामद की हैं। थाना प्रभारी रोहड़ू प्रवीण राणा ने बताया कि पुलिस की टीम देर सायं जब वाहनों की चैकिंग कर रही थी, तभी सामने से आ रही
पिकअप गाड़ी (एचपी बी-5272) को पुलिस टीम ने चैकिंग के लिए रोका। गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी से 50 पेटियां अवैध शराब बरामद की गईं। पिकअप गाड़ी को चालक नवजोत सिंह चला रहा था। पुलिस केमुताबिक़ पिकअप से अंग्रेजी शराब की 27 पेटियां व देसी शराब की 23 पेटियां बरामद की गईं। जिसका आरोपी के पास कोई लाईसेंस नही था। एसएचओ रोहड़ू प्रवीण राणा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक नवजोत सिंह को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।