पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार भागने की कोशिश नाकाम ddnewsportal.com

पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार भागने की कोशिश नाकाम ddnewsportal.com

पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार भागने की कोशिश नाकाम 

नाकाबंदी पर Xylo गाडी से बरामद हुई अवैध शराब की 252 बोतलें, आरोपी चालक गिरफ्तार।

भले ही माफिया के हौसले सिरमौर में बुलंद है लेकिन पुलिस फिर भी इन पर लगाम लगाने मे कोई कसस नही छोड़ रही है। गत दिनों खनन माफिया द्वारा पुलिस टीम से हाथापाई और माइनिंग इंस्पेक्टर को अगवा करने के मामले के बाद अब शराब माफिया ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने काबू कर उसे अपनी गिरफ्त मे ले दिया है। जानकारी के मुताबिक बीती रात को SIU टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हरिपुर खोल के समीप नाकाबंदी की तो रात करीब 10 बजे एक XYLO कार नंबर HP17E 1233 को रुकने का इशारा किया गया। तो कार चालक पुलिस की

गाड़ी को टक्कर मारकर मौके से फरार होने लगा। लेकिन SIU टीम ने उसे नाकाम साबित करते हुए उसे धर दबोचा। वहीं जब कार की तलाशी ली गई तो कार में से शराब की 252 बोतलें बरामद हुईं। जिनमें 72 बोतलें बीयर व 180 बोतलें देसी शराब की थी और जो सभी बोतलें  For Sale in Haryana की थी। आरोपी वाहन चालक अरुण कुमार निवासी ग्राम कोलर तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर के खिलाफ पुुलिस थाना माजरा में आबकारी अधिनियम की धारा 39, भारतीय दण्ड संहिता की धारा 279 व मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है व उसे गिरफ्तार कर लिया गया है । XYLO कार नंबर HP17E 1233 के मालिक हिमांशु पुत्र हितेंद्र सिंह निवासी कोलर को तफ्तीश में शामिल करके पूछताछ की जा रही है व अवैध शराब वाहन चालक कहां से और किस के लिए ले जा रहा था की गहनता से तफ्तीश की जा रही है। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है।