Paonta Sahib: कबाड़ के स्टोर में आगजनी में झुलसी महिलाएँ, बच्ची की तलाश जारी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कबाड़ के स्टोर में आगजनी में झुलसी महिलाएँ, बच्ची की तलाश जारी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कबाड़ के स्टोर में आगजनी में झुलसी महिलाएँ, बच्ची की तलाश जारी

जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब के बाएकुआं में एक कबाड़ के स्टोर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई म। भीषण आग को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड पांवटा

कार्यालय में सूचित किया, जिसके बाद दमकल विभाग मौके पर पंहुच आग पर काबू पाने में जुटा। वहीं, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, थाना प्रभारी  देवी सिंह नेगी व दमकल  विभागों की चार टीम मौके पर पहुंची हैं। आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतें आई, करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। क्योंकि जिस स्थान पर कबाड़ स्टोर रखा गया है, उसका शेड काफी विस्तृत एरिए में है। कुछ लोग आग लगते ही भाग गए।

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक स्टोर के अंदर से चार महिलाओं को निकाल कर उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पंहुचाया गया, जहां से एक महिला को हायर सेंटर रैफर किया गया है। एक महिला के मुताबिक उसकी छोटी बच्ची भी हादसे के वक्त स्टोर के अंदर थी, जिसकी तलाश की जा रही है। उधर, तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने मौके के बाद अस्पताल का दौरा किया और घायलों को 5-5 हजार रूपये फौरी राहत प्रदान की।