Paonta Sahib: दु:खद- समाजसेवी डॉ. मदन लाल खुराना की धर्मपत्नी चंद्रकांता खुराना का निधन, अंतिम संस्कार आज दोपहर बाद ddnewsportal.com
Paonta Sahib: दु:खद- समाजसेवी डॉ. मदन लाल खुराना की धर्मपत्नी चंद्रकांता खुराना का निधन, अंतिम संस्कार आज दोपहर बाद
जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब के जाने-माने समाजसेवी व व्यवसायी डॉ. मदन लाल खुराना की धर्मपत्नी चंद्रकांता खुराना ने यह संसार त्याग दिया है। मंगलवार देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार आज यानी 15 जनवरी 2025 बुधवार को दोपहर 2:30 बजे स्वर्गधाम पाँवटा साहिब में किया जाएगा।
डॉ. मदन लाल खुराना लंबे समय से एक समाजसेवी के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए हैं। साथ ही व्यापार मंडल में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इंडो-तिब्बत सौहार्द संगठन के अध्यक्ष के नाते उन्होंने तिब्बती समुदाय के साथ सौहार्द और मेल-मिलाप स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चंद्रकांता खुराना के तीन बेटे हैं जो अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखते है। चंद्रकांता खुराना एक दयालु और विनम्र व्यवहार की महिला रही। समाज के अलग अलग वर्गों ने चंद्रकांता खुराना के निधन पर गहरा शोक प्रकट कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।