HP Weather Update: हिमाचल में फिर बर्फबारी के आसार, पढ़ें, कब तक खराब बना रहेगा मौसम... ddnewsportal.com
HP Weather Update: हिमाचल में फिर बर्फबारी के आसार, पढ़ें, कब तक खराब बना रहेगा मौसम...
हिमाचल प्रदेश में फिर से बारिश-बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। आज यानी बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में फिर बदलाव होने की संभावना है। दो दिन की चटख धूप के बाद प्रदेश में अब मौसम फिर करवट बदलेगा। मौसम विभाग
की मानें तो राज्य में 16 और 19 जनवरी को अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, जबकि 15, 17, 18 और 20 जनवरी को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
हालांकि मैदानी क्षेत्रों में इन दिनों मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। पहाड़ी इलाकों में शीतलहर का प्रभाव जारी है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे ने ठंड को और बढ़ा दिया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, 16 और 19 जनवरी को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि निचले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बुधवार को निचले और मैदानी इलाकों में घने कोहरे की संभावना है।