Paonta Sahib: दिव्यांग बच्चों को आने जाने के लिए मिनी बस सुविधा की माँग, प्राइमरी स्कूल का आम अधिवेशन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: दिव्यांग बच्चों को आने जाने के लिए मिनी बस सुविधा की माँग, प्राइमरी स्कूल का आम अधिवेशन
विद्यालय प्रबंधन समिति पीएम श्री राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला पाँवटा साहिब का आम अधिवेशन विद्यालय सभागार में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीएचटी कविता शर्मा ने की। अधिवेशन में उपस्थित एस एम सी अध्यक्ष यशपाल, अन्य सदस्यों एवं अभिभावकों ने कई मदों पर चर्चा की और विद्यालय विकास योजना हेतु अपने बहुमूल्य विचार सांझा किये। नोडल आफिसर पूर्ण सिंह तोमर द्वारा पी एम श्री योजना, विद्यांजली, प्री प्राइमरी, निपुण भारत, प्रथम शिक्षक मां, समेकित शिक्षा, मूल्यांकन पद्धति और नए अवकाश शेड्यूल बारे जानकारी प्रदान की गई।
इस दौरान एस एम सी अध्यक्ष यशपाल और दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों ने सरकार से मांग की है कि दिव्यांग बच्चों को आने जाने के लिए मिनी बस की सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। सी एच टी कविता शर्मा ने बताया कि शिक्षा के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए हम कृतसंकल्प हैं।
विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट क्लास रूम की सुविधा है। विद्यालय के प्रति अभिभावकों का विश्वास बढ़ा है। विद्यालय में बच्चों की कुल संख्या 450 से अधिक हो गई है। एक अप्रैल से आज तक नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक 155 नए बच्चों ने दाखिला लिया है। विद्यालय के एक शिक्षक के अथक प्रयास से एक विशेष समुदाय के 24 बच्चों ने एक साथ प्रवेश लिया है। इस सभा में जगत सिंह, सुरेंद्र कौर, रीना चौहान, पुष्पलता, रेखा, नीरज ठाकुर, राशिदा खान, कमलेश आदि 50 से अधिक एस एम सी सदस्यों, अभिभावकों और शिक्षकों ने भाग लिया।