Paonta Sahib: मंत्री को काले झंडे दिखाना लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विपरीत: प्रदीप चौहान ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मंत्री को काले झंडे दिखाना लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विपरीत: प्रदीप चौहान
सिरमौर जिला के कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी को मंडी दौरे के दौरान काले झंडे दिखाने की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि मंत्री जगत सिंह नेगी लोगों का दुःख-दर्द सुनने मंडी पहुंचे थे, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समर्थकों ने उन्हें विरोध स्वरूप काले झंडे दिखाए और जूते मारने तक का प्रयास किया, जो कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विपरीत है।
प्रदीप चौहान ने कहा कि कॉलेज शिफ्ट को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो भ्रामक हैं। उन्होंने बताया कि खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को इस विषय में जनता की ओर से ज्ञापन सौंपा गया था, और सरकार इस दिशा में गंभीर है। ऐसे में कुछ लोगों द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए माहौल खराब करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश एक शांतिप्रिय प्रदेश है, जिसे 'देवभूमि' के नाम से जाना जाता है। यहां की संस्कृति सौहार्द और सम्मान की रही है। लेकिन कुछ तत्व लगातार माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।
प्रदीप चौहान ने जनता से आह्वान किया कि वे ऐसे असामाजिक तत्वों को करारा जवाब दें और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि मंत्री चाहे किसी भी पार्टी का हो, उसका सम्मान करना हर हिमाचली का नैतिक दायित्व है।