Political News: इतनी मेहनत कौन करता है! सुबह आंख खुलते ही निकल पड़ते है लोगों के घर... ddnewsportal.com

Political News: इतनी मेहनत कौन करता है! सुबह आंख खुलते ही निकल पड़ते है लोगों के घर... ddnewsportal.com

Political News: इतनी मेहनत कौन करता है! सुबह आंख खुलते ही निकल पड़ते है लोगों के घर...

ये तो सभी जानते हैं कि उनकी रग-रग में राजनीति के माध्यम से जनसेवा और क्षेत्र का विकास करने का जज्बा है, तभी तो आंख खुली नहीं कि लोगों के घर पंहुच जाते हैं। हम बात कर रहे हैं पूर्व ऊर्जा मन्त्री, वर्तमान में शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी व पाँवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी की। आजकल भी ऐसा कोई दिन नही जिस दिन वह पाँवटा साहिब हो और सुबह 10 बजे तक दर्जनों घरों की दहलीज पर दस्तक देकर लोगों का हालचाल पूछने के साथ साथ पार्टी का प्रचार न करें। 


सुखराम चौधरी की कार्यशैली से सभी वाकिफ है। उनका अपना विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा का चुनाव, वह फील्ड में जितनी मेहनत करते हैं, विपक्ष आसपास भी फटक सकता। तभी तो वह पाँवटा साहिब की जनता के दिलों पर राज करते हैं। 
शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी होने के कारण ज्यादातर उन्हें अपनी विधानसभा से बाहर रहना पड़ रहा है। शिमला और सोलन जिलों को भी देखना पड़ रहा है। बावजूद इसके जैसे ही समय मिलता है रात को भी पाँवटा साहिब की तरफ निकल पड़ते हैं और सुबह 10 बजे तक कई घरों में जाकर दोपहर बाद पंचायतों ने नुक्कड़ सभाएं कर प्रत्याशी सुरेश कश्यप के समर्थन मे प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं की टीमे भी प्रचार में लगा रखी है। 


बीते दिवस भी पूर्व ऊर्जा मंत्री, शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी सुखराम चौधरी चौधरी ने अपनी विधानसभा पांवटा साहिब में डोर टू डोर प्रचार और तेज कर दिया। उन्होंने धूत्तनपुर बूथ नंबर 18 में घर घर जाकर प्रचार किया, जिसमें उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुरेश कश्यप के पक्ष वोट डालने के लिए आग्रह किया और लोगो को नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं को भी गिनवाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान योजना, गृहणी योजना, सुरक्षा के लाभ गिनवाये। उनके साथ पाँवटा साहिब मंडल भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी, सुशील चौहान विस्तारक  और प्रभारी अरुण मित्तल के साथ महामंत्री तरणजीत गिल ने और स्थानीय लोगो ने डोर टू डोर प्रचार गोजर, खोदरी माजरी, मानपुर देवड़ा फूलपुर काशीपुर में सभी जगह जाकर नुक्कड़ सभा की ओर घर-घर जाकर सुरेश कश्यप को दूसरी बार सांसद बनाने के लिए और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए और  लोगों को वोट डालने के लिए आग्रह किया।