सिरमौर: जिले के ग्रामीण युवा भी शुगर- हाइपर टेंशन की चपेट में, स्वास्थय जांच शिविर में खुलासा... ddnewsportal.com

सिरमौर: जिले के ग्रामीण युवा भी शुगर- हाइपर टेंशन की चपेट में, स्वास्थय जांच शिविर में खुलासा... ddnewsportal.com

सिरमौर: जिले के ग्रामीण युवा भी शुगर- हाइपर टेंशन की चपेट में, स्वास्थय जांच शिविर में खुलासा...

जिला सिरमौर में ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में भी शुगर और हाइपर टेंशन जैसी बीमारियां पनप रही है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में लगातार लाइफ स्टाइल के बदलाव के चलते गैर संक्रमण बीमारियों को दर्ज किया जा रहा है। यह खुलासा जिला सिरमौर के धारटीधार क्षेत्र के बाइला में साई फाउंडेशन न्यू शिमला द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर में

चिकित्सकों ने जांच के दौरान किया। साई फाउंडेशन द्वारा धारटीधार के बाईला में एक दिवसीय निःशुक्ल स्वास्थ्य जांच शिविर में 10 से 11 पंचायतों के लगभग 250 से ऊपर लोगों की स्वास्थ्य जांच जिसमे बीपी, शुगर, ब्लड टेस्ट के अलावा नेत्र जांच की गई। जिसमें नजर की कमजोरी के 100 के लगभग लोगों को साई इटरनल फाउंडेशन द्वारा निशुल्क नजर के चश्मे वितरित

करने के लिए भी चयनित किया गया। वंही सामान्य जांच के दौरान कमी पाए जाने पर निःशुक्ल दवाइयों का वितरण भी मौके पर ही किया गया है। क्षेत्र के लोगों को पहली मर्तबा इस तरह के बहु चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का लाभ मिला है। वंही क्षेत्रवासी किन-किन बीमारियों से ग्रस्त हो रहे है, इसका भी खुलासा हुआ है। डॉक्टर अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में पाया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के 10 प्रतिशत से अधिक युवाओं में हाइपर टेंशन व शुगर की बीमारियां पाई जा रही है। जिसके लिए आवश्यक परामर्श व दवाईया भी प्रदान की गई है।