Sirmour: समाज में बेहतर कार्य करने वाली 100 हस्तियों को सम्मान, यंग वार्ता मीडिया ने किया सम्मानित ddnewsportal.com
Sirmour: समाज में बेहतर कार्य करने वाली 100 हस्तियों को सम्मान, यंग वार्ता मीडिया ने किया सम्मानित
समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र के उत्थान में बेहतर कार्य करने वाले व्यक्ति को उसके काम का पारितोषिक अवश्य मिलना चाहिए। यह बात यंगवार्ता मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित डॉक्टर वाईएस परमार राष्ट्र निर्माण सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सहायक उपायुक्त सिरमौर गौरव महाजन ने कही। गौरव महाजन ने कहा कि यंगवार्ता मीडिया द्वारा हिमाचल निर्माता डॉक्टर वाईएस परमार के नाम पर शुरू किया गया यह राष्ट्र निर्माण सम्मान मीडिया ग्रुप का सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश की विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को आज उनके कार्य का पारितोषिक मिला। जिससे उन्हें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल निर्माता डॉक्टर यशवंत सिंह परमार स्वयं में ही एक युग पुरुष थे। डा. परमार की बदौलत ही आज हिमाचल अस्तित्व में आया है और उनके नाम से शुरू किया गया डॉक्टर वाईएस परमार राष्ट्र निर्माण सम्मान एक बेहतर पहल है। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक भारत भूषण मोहिल ने कहा कि यंगवार्ता मीडिया द्वारा डॉक्टर वॉइस परमार
राष्ट्र निर्माण सम्मान के लिए जिन लोगों का चयन किया गया है वह सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि इस सम्मान को पाने वाले व्यक्तियों का राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान रहा है। भारत भूषण मोहिल ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को जब इस प्रकार का सम्मान मिलता है तो उन्हें और अधिक कार्य करने का बल मिलता है। यही नहीं अपने साथी को बेहतर कार्य करते हुए देख और किसी बड़े मंच पर सम्मान मिलने के बाद अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा लेते हैं और प्रयास करते हैं कि उन्हें भी भविष्य में इस प्रकार का सम्मान मिले।
इस अवसर पर यंगवार्ता मीडिया ग्रुप के मुख्य संपादक डॉ रमेश पहाड़िया ने कहा कि यंगवार्ता मीडिया ग्रुप द्वारा वर्ष 2019 में डॉक्टर यशवंत सिंह परमार राष्ट्र निर्माण सम्मान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि अभी तक यंगवार्ता मीडिया ग्रुप द्वारा करीब 500 से अधिक लोगों को पुरस्कृत किया गया है। डॉ वाईएस परमार राष्ट्र निर्माण सम्मान हिमाचल प्रदेश में किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट
कार्य करने वाले व्यक्ति को दिया जाता है। यंगवार्ता मीडिया ग्रुप द्वारा यह पुरस्कार वर्ष 2019 में शुरू किया गया था। शुरुआती वर्ष में यंगवार्ता मीडिया द्वारा राष्ट्र निर्माण के लिए केवल मात्र शिक्षकों और इंजीनियरों को यह सम्मान दिया जाता था, लेकिन कुछ वर्ष बाद इस पुरस्कार में फेरबदल किया गया है। यही नहीं इस सम्मान की खास बात यह है कि इस सम्मान के लिए किसी भी प्रकार की कोई प्रविष्टि नहीं मगाई जाती है। इसका चयन मीडिया ग्रुप द्वारा जनता के बीच से लिया जाता है। यंगवार्ता मीडिया द्वारा बाकायदा पब्लिक ओपिनियन ली जाती है कि जिस शख्स को यह सम्मान दिया जा रहा है क्या वह इस सम्मान के काबिल है या नहीं। मीडिया ग्रुप द्वारा दिए जाने वाले सम्मान में इंजीनियर , डॉक्टर , स्वास्थ्य कर्मी , सफाई कर्मचारी , कृषक , बागवान , उद्योगपति , प्रशासनिक अधिकारी , पुलिस अधिकारी के अलावा अन्य किसी भी क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए यह सम्मान दिया जाता है।
इन्हें मिला सम्मान-
डॉ वाईएस परमार राष्ट्र निर्माण सम्मान पाने वालो में महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद भारती श्री रेणुका जी, डा. सुरेश जोशी, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल एवं अध्यक्ष पर्यावरण सोसायटी नाहन, कुलदीप राणा जिला अध्यक्ष सिरमौर कबड्डी संघ, नसीम मोहम्मद दीदान सेवानिवृत्त वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं वरिष्ठ समाज सेवी, कुंदन सिंह शास्त्री प्रगतिशील कृषक एवं हाटी संघ के महासचिव, प्रदीप ठाकुर सहायक अभियंता जल शक्ति उपमंडल जमटा, आशा तोमर सामाजिक कार्यकर्ता पांवटा साहिब, प्रियदर्शन पांडे DDM HP state bank नाहन, गुरजीत सिंह चेयरमैन गुरु नानक मिशन स्कूल पांवटा साहिब, राजीव तिवारी जीएम अलनोवा फार्मा, अजय चौहान हिमाचली लोक गायक, सचिन ओबराय गौसेवक एवं समाजसेवी पांवटा साहिब, कुलभूषण शर्मा जिला खनन अधिकारी, डा. मदन झालटा प्रसिद्ध हिमाचली लोक गायक एवं संगीत प्राध्यापक , डा. राजेंद्र सिंह ठाकुर , जिला उपनिदेशक कृषि विभाग सिरमौर , मोहमद इस्लाम उप प्रधान ग्राम पंचायत कालाअंब एवं समाजसेवी , राकेश थापा अध्यक्ष रोटरी क्लब सिरमौर हिल्स नाहन , प्रकाश चंद शर्मा मैनेजर बघाट सहकारी बैंक नाहन, धनेन्द्र गोयल चैयरमेन डीएवीएन स्कूल ददाहू, दीपक खिंदड़ी ज्वैलर्स छोटा चौक नाहन , आशा शर्मा जेबीटी शिक्षिका, संजय कंवर समाजसेवी एवं पत्रकार, अत्तर सिंह नेगी कोषाध्यक्ष HPCA एवं सक्रिय सदस्य हाटी समिति, आशिमा शर्मा शिक्षिका, मोनिका शर्मा शिक्षिका, डा. मोहित गुप्ता हड्डी रोग विशेषज्ञ स्नेह अस्पताल, बारू राम शर्मा अकाउंट अधिकारी नगर परिषद पांवटा साहिब, जय प्रकाश तोमर वरिष्ठ पत्रकार पांवटा साहिब, राजेंद्र तिवारी वरिष्ठ समाज सेवी पाँवटा साहिब, नाथू राम चौहान वरिष्ठ समाज सेवी, जगजीत सिंह भामरा Regional Head ICFAI university बद्दी , नरेंद्र कुमार शर्मा हिमाचल पुलिस 6ठी आईआरबी कोलर , राज कुमार चौहान प्रिंसिपल , जगदीश तोमर वरिष्ठ समाज सेवी एवं उद्योगपति पांवटा साहिब, सुभाष शर्मा शिक्षक , नरेंद्र कौशल प्रिंसिपल दुग्गल अकादमी स्कूल पांवटा साहिब, चंद्र प्रकाश शर्मा शिक्षक , सूरत सिंह तोमर कनिष्ट अभियंता नेशनल हाईवे, दलवीर सिंह राणा सहायक अभियंता संगड़ाह , मंगत राम शर्मा खनन निरीक्षक पांवटा साहिब, सोना चंदेल ARTO पांवटा साहिब , अलोक जनवेजा अधिशाषी अभियंता नाहन , डा. प्रवेश अग्रवाल मेडिकल कालेज नाहन , जीनत खान सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता , राजेंद्र सिंह चौहान चैयरमेन Erudite public school पांवटा साहिब , योगिता गोयल सामाजिक कार्यकर्ता , अजय संधू मैनेजर राज्य सहकारी बैंक शिलाई , स्व. डा. राघव गुप्ता संस्थापक हिमाचल डेंटल कालेज पांवटा साहिब एवं सुंदरनगर ( मरणोपरांत ) , डा. प्रेम भारद्बाज प्रिंसिपल परमार पीजी कालेज नाहन , कपिल देव शर्मा चैयरमेन लक्ष्य एकेडमी नाहन , राकेश कौशिक हेडमास्टर , राहुल पंवार ट्रेफिक पुलिस नाहन , कमलेश शर्मा स्टाफ नर्स
मेडिकल कालेज नाहन , राजीव बंसल समाज सेवी एवं प्रगतिशील कृषक , पवन कमल विजट आई सेंटर नाहन , डा. सतीश शर्मा joint director उद्यान विभाग हिमाचल , जीवन प्रकाश जोशी शिक्षक , संत राम शर्मा प्रवक्ता डाइट नाहन , प. सुख देव शर्मा अध्यक्ष ब्राह्मण सभा नाहन , प्रदीप शर्मा युवा व्यवसाई पांवटा साहिब , प्रवीण अंगीरस हिमाचल पुलिस नाहन , जगत सिंह पंवर प्रिंसिपल कोरग ,मनोज वर्मा चैयरमेन चैयरमेन पारस पब्लिक स्कूल कोलर , कंवर सिंह नेगी सेवानिवृत्त प्रिंसिपल एवं अध्यक्ष हिमजनमंच , एकता शर्मा प्रवक्ता डाइट नाहन , डा. शिवाली धीमान कृषि वैज्ञानिक KVK धौलाकुआ , गौरी पांडे वायस प्रिंसिपल दून वेली स्कूल पांवटा साहिब , दलीप सिंह कोंडल अधिशाषी अभियंता सराहा , वीना ठाकुर हिमाचल पुलिस राजगढ़ , इंद्र प्रकाश गोयल रेणुका विकास बोर्ड , अंजना शर्मा हिमाचल पुलिस नाहन , हंस राज शर्मा हिमाचल पुलिस नाहन , सुरेंद्र हिंदुस्तानी उपाध्यक्ष केंद्रीय हाटी समिति समाज सेवी एवं अधिवक्ता , पवन कुमार ममगई डायरेक्टर BRC institute नाहन , दलीप शर्मा समाजसेवी शिलाई , अंश अग्रवाल सुजल पैकेजर पांवटा साहिब , रमेश चंद , एसआई हिमाचल पुलिस नाहन , अनिल शर्मा हिमाचल पुलिस नाहन आदि शामिल है।