यहाँ 12 फुट बर्फ....... 22 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

यहाँ 12 फुट बर्फ.......  22 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

यहाँ 12 फुट बर्फ.......

22 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

शराब का अंबार, चंबा की तारीफ, कांग्रेस-भाजपा की बयानबाज़ी, नैंसी चलायेगी एंबुलेंस, पूर्व सचिव अरेस्ट, एएसआई को थप्पड़, शराब कांड में गिरफ्तारियां, DGP सिरमौर में, रिपोर्ट खोलेगी राज, सिरमौर में बरसी चांदी, सिरमौर में आज 290 और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन। 


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार सहित नोहराधार-हरिपुराधार में बर्फबारी का दौर।

सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार सहित हरिपुरधार और नौहराधार मे शनिवार को बर्फबारी का दौर शुरु हुआ। हालांकि चूड़धार मे बीते शुक्रवार से ही सफेद चांदी बरस रही है। लेकिन शनिवार को पूरा दिन मौसम खराब रहने और बारिश के चलते मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्र नोहराधार और हरिपुरधार मे भी बर्फबारी का दौर शुरू हुआ। सुबह से तेज बर्फानी हवाओं व रुक रुक कर हो रही बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। खबर लिखे जाने तक नोहराधार हरिपुरधार में दो इंच बर्फ दर्ज की गई जब कि साथ लगते पहाड़ियों पर आधा फुट ताजा हिमपात हुआ। हरिपुरधार के डियूडी खडाह सेलपाब आदि स्थानों में भी आधा फुट के करीब बर्फ गिर

चुकी है जिससे हरिपुरधार कुपवी मार्ग शनिवार शाम को बंद हो गया। गोर हो कि बीते 10 जनवरी को हुई बर्फबारी से यह मार्ग यातायात के लिए करीब एक सप्ताह तक बंद हुआ था अब संभावना है यह मार्ग दोबारा लंबे समय तक बंद हो सकता है जिससे इस क्षेत्र के लोगों का संपर्क देश दुनिया से कट जाएगा। वहीं, सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में शुक्रवार शाम से ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था। जानकारी के मुताबिक इस समय चूड़धार में पिछली व ताजा बर्फबारी व ताजा बर्फ करीब 12 फुट जम चुका है। नोहराधार आदि क्षेत्र में व चूड़धार की चोटी पर सफेद फाहे गिरने से क्षेत्र एक बार फिर से ठंड की चपेट में आ गया है। बर्फबारी से हुई ठंड से शनिवार को अधिकतर लोग घरों में ही दुबके रहे। चूड़धार में हुई बर्फबारी से जहां क्षेत्र में कंपकंपी ठंड बढ़ी है वहीं शनिवार को स्थानीय बाजारों में रौनक गायब रही।  

2- भाजपा सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों मे समस्याओं का अंबार: कांग्रेस

पांवटा साहिब विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सालवाला के अम्बिवाला गांव में कांग्रेस की एक बैठक का आयोजन कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में कांग्रेस सदस्यता अभियान के तहत नए सदस्य बनाए गए एवं बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं से नए सदस्य बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया एवं सदस्य बनाने की प्रक्रिया के बारे में बतलाया गया। बैठक के बाद ग्रामीणों ने बताया कि भाजपा के शासन में सड़कों, स्वास्थ्य सुविधाओं, पीने के पानी की समस्या लगातार बनी हुई है जिसका ग्रामवासियों को रोज सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान भगानी जॉन अध्यक्ष व कांग्रेस मजदूर नेता ने पूर्व विधायक चौधरी किरनेश

जंग को ग्रामीणों की दयनीय स्थिति, सड़कों की खराब व्यवस्था के बारे में अवगत करवाया एवं कहा कि भाजपा की सरकार में सालवाला के ग्रामीणों को खुद के हाल पर छोड़ दिया गया है। भाजपा के नेता सिर्फ वोट मांगने यहाँ आते है फिर वे गायब हो जाते हैं। जिससे जनता ठगा सा महसूस कर रही है। इस दौरान पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने सभी की समस्याओं को सुना एवं भविष्य में कांग्रेस सरकार बनाने का निवेदन किया एवं कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर हर समस्या का निवारण उनकी प्राथमिकता होगी। इस दौरान पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, मण्डल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, भगानी जॉन अध्यक्ष एवं मजदूर नेता प्रदीप चौहान, बलबीर जी, मुंशी कपूर, तारा सिंह, घासी राम, दीप चंद, जीत राम, दीप चंद, खत्री राम, प्रशांत चौधरी, अतर सिंह, सुजाता शर्मा, सुखा धीमान, निर्मला देवी, परमिता, संदीपो, त्रिशला देवी, सुनीता, बबिता, चूड़ी देवी, रंजीत, गुमान सिंह, शेर अली, रतन, राजेश, रमन आदि ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

3- गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया जाएगा सम्मानित।

पांवटा मे आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस पर समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। उप मंडल अधिकारी विवेक महाजन की अध्यक्षता में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के प्रबंधों के संबन्ध में बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारियां को लेकर व आयोजन को सफल बनाने के उ्देश्य से विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं स्कूलों के प्रधानाचार्यों/अध्यापकों तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों से चर्चा की। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले समारोह को यादगार व आकर्षक बनाने के लिए सभी प्रबन्ध पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि 26 जनवरी का दिन एतिहासिक दिन है, 26 जनवरी, 1950

को सविधान पूरे देश में लागू किया गया। इस दिन को तब से गणतंत्र दिवस के रुप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पांवटा साहिब में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह नगरपालिका मैदान पांवटा साहिब में आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर धरातल स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को समानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन सुनिश्चित बनाया जाएगा। बैठक में तहसीलदार पांवटा साहिब वेद प्रकाश अग्निहोत्री व विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं स्कूलों के प्रधानाचार्यों/अध्यापकों सहित एनएसएस, एनसीसी तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

4- फोलोअप- नाहन मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट से खुल सकता है मनीष की मौत का राज।
 
पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के आगरो गांव के मनीष उर्फ बंटी की मौत का राज नाहन मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट खोल सकती है। दरअसल, शुक्रवार को यमुना नदी से मिले शव की जांच पड़ताल सिविल अस्पताल के तीन सदस्य डॉक्टरों की टीम ने की। इस टीम में खुद सिविल अस्पताल के प्रभारी अमिताभ जैन शामिल हुए। शव की जांच पड़ताल के बाद संदेह होने पर शव को मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा गया है। युवक की मौत की गुत्थी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद ही सुलझ सकती है। युवक के परिजनों ने भी आशंका जताई है। जिस कारण डॉक्टरों को नाहन भेजना पड़ा। बता दें कि मनीष 11 जनवरी से लापता था। इसके बाद पुलिस के प्रयासों से यमुना नदी से पुलिस ने शव बरामद किया। डीएसपी ने इसके लिए कई टीमों का गठन

किया और शहर के तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद आखिरकार पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। नाहन मेडिकल कॉलेज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अब आगे की कार्रवाई करेगी। बताया जा रहा है कि आखरी बार मनीष का संपर्क एक विवाहित महिला से हुआ था। महिला की शादी उत्तराखंड में हुई थी। लेकिन महिला का संपर्क मनीष के साथ काफी समय से हो रहा था। अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होता है तो पुलिस हत्या का मामला दर्ज करेगी। अगर आत्महत्या का मामला सामने आता है तो पुलिस महिला के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने का मामला भी दर्ज कर सकती है। इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। पुलिस भी रिपोर्ट के आधार पर आगामी कारवाई करेगी।

5- सिरमौर पंहुचे डीजीपी संजय कुंडू, जांची सीमांत बैरियरों पर व्यवस्था।

हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू आज सिरमौर जिला पंहुचे हैं। जिला मुख्यालय नाहन पहुंचने पर एसपी सिरमौर ओमापति जमवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने डीजीपी का स्वागत किया। इस बीच जिला पुलिस ने सर्किट हाउस में डीजीपी को गार्ड आफ आनर भी दिया। नाहन में पुलिस अधिकारियों की बैठक के बाद डीजीपी संजय कुंडू दोपहर बाद पांवटा साहिब निकले और वहां गोबिंदघाट बैरियर का निरिक्षण कर पत्रकार वार्ता की। वहीं, नाहन और पांवटा साहिब में मीडिया से बातचीत में डीजीपी संजय कुंडू ने पड़ोसी राज्यों में होने वाले चुनाव के दृष्टिगत जिला पुलिस द्वारा की गई तैयारियों की सराहना की। डीजीपी ने कहा कि चुनाव का समय काफी संवेदनशील होता है और बार्डर एरिया सबसे ज्यादा संवेदनशील होता है,

क्योंकि बार्डर एरिया से ही विभिन्न तरह की गैरकानूनी गतिविधियां होने की आशंका रहती है। ऐसे में चुनाव के दृष्टिगत इंटर स्टेट नाकों पर की गई तैयारियां को लेकर जिला पुलिस का कार्य और भी अहम् हो जाता है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के साथ लगते इलाकों से ही दोनों राज्यों में लोगों की काफी मूवमेंट रहती है। उत्तराखंड और यूपी में चुनाव का बिगुल बज चुका है और भारी तादाद में लोगों की आवाजाही हो रही है, जिसको लेकर सीमाओं पर पुलिस जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है, ताकि हर मूवमेंट पर निगरानी रखी जा सके।
दरअसल, सिरमौर जिला के साथ लगते उत्तराखंड व उतर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। ऐसे में सिरमौर पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट है। लिहाजा प्रदेश के डीजीपी भी दोनों राज्यों के साथ सटे जिला सिरमौर की सीमाओं पर तैयारियों का जायजा लेने सिरमौर पहुंचे है।

(हिमाचल)

1- प्रधानमंत्री ने की सामान्य सेवा केन्द्रों का दायरा बढ़ाने के लिए चम्बा जिले की सराहना।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के विभिन्न आकांक्षी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री ने इन जिलों में सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की प्रगति और वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने अधिकारियों के साथ बातचीत की और उन्हें सभी हितधारकों के साथ मिलकर जिलों में विभिन्न विभागों द्वारा मिशन मोड में योजनाओं को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री ने जिले के लोगों की सुविधा के लिए सामान्य सेवा केन्द्रों का दायरा बढ़ाने में प्रदेश के चंबा जिले की उपलब्धि की भी सराहना की। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर वर्चुअल माध्यम से शिमला से बैठक में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने राज्य के चंबा जिले द्वारा सामान्य सेवा केन्द्रों के दायरे को लगभग 67 प्रतिशत से बढ़ाकर 97 प्रतिशत से अधिक करने की उपलब्धि की सराहना करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनवरी 2018 में देश के लिए आकांक्षी जिला कार्यक्रम की शुरुआत की थी और इस योजना के अन्तर्गत चंबा जिले का भी चयन किया गया था। नीति आयोग ने स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेश और कौशल विकास तथा बुनियादी अधोसंरचना जैसे समग्र मानकों के आधार पर कुल 112 आकांक्षी जिलों को चयन किया गया था, जिनका मानव विकास सूचकांक पर प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम का उद्देेश्य अनिवार्य रूप से सतत विकास लक्ष्यों को स्थानीय स्तर पर हासिल करना है, जिससे राष्ट्र की प्रगति

हो सके। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस कार्यक्रम के कार्यान्वित होने के उपरांत चंबा जिले ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि मार्च, 2019 में जिले को स्वास्थ्य और पोषण में द्वितीय स्थान पर, नवम्बर, 2020 में बुनियादी अधोसंरचना में सर्वश्रेष्ठ जिलों में और अक्तूबर, 2021 में देश में द्वितीय स्थान पर आंका गया है। उन्होंने कहा कि इस रैंकिंग के आधार पर जिले को नीति आयोग द्वारा परियोजनाओं के रूप में 8 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है और जिले के लिए सीएसआर शीर्ष के तहत 25.04 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई है।

2- अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 518 पेटी दारु की बरामद।

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर में जहरीली शराब के सेवन से हुई सात लोगों की मौतों के तार हमीरपुर में बनने वाली मिलावटी शराब से जुड़े हैं। यहां एसआईटी के प्रमुख वीरेंद्र कालिया की टीम ने दबिश देकर जिला मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत देई का नौण के पन्याला गांव में प्रवीण पुत्र दिलेराम के बहुमंजिला भवन के भीतर चल रही शराब की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया। एसआईटी ने मौके पर 518 शराब की पेटियां भी बरामद कीं। यह फैक्टरी कांगड़ा के पंचरुखी निवासी गौरव मिन्हास की है, जिसे पुलिस ने पालमपुर से गिरफ्तार कर लिया है। रोचक बात यह है कि पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा के सरकारी आवास से महज 800 मीटर की दूरी पर शराब की यह अवैध फैक्टरी चलती रही और जिला पुलिस को इसकी कानोंकान खबर तक नहीं हुई। जांच टीम ने स्प्रिट, शराब की बॉटलिंग करने वाली मशीनें, होलोग्राम, कार्टन, शराब में अलकोहल की मात्रा जांचने वाले हाइड्रो मीटर, थर्मामीटर, प्लास्टिक टंकियां, खाली बोतलें इत्यादि अन्य सामान कब्जे में लिया है। एसआईटी मौके पर पकड़ी गई शराब, शराब तैयार करने में प्रयोग होने वाले उपकरण को अपने साथ मंडी ले गई है। साथ ही भवन के मालिक प्रवीण और शराब बनाने वाले यूपी के रहने वाले दो कारीगर

भी गिरफ्तार किए हैं। इनकी पहचान पुष्पेंद्र पुत्र ऋषि पाल और सनी पुत्र अशोक कुमार निवासी, भवानीगढ़ी अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। 
बोहणी में एक शराब कारोबारी और कांग्रेस के जिला महासचिव नीरज ठाकुर के कॉमर्शियल कांप्लेक्स में दबिश देकर चार पेटी शराब पकड़ी है। एसआईटी अब पकड़ी गई शराब के सैंपल लेकर इसकी जुन्गा स्थित लैब में टेस्टिंग करवाएगी। लैब से से आने वाली रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा कि जिन लोगों की शराब पीने से मौत हुई है, वह शराब और हमीरपुर में बनने वाली मिलावटी शराब दोनों एक ही हैं या अलग-अलग। साथ ही एसआईटी ने शराब कारोबारी नीरज ठाकुर को भी जांच में सहयोग करने और प्रदेश से बाहर नहीं जाने के निर्देश दिए हैं। नीरज से भी एसआईटी ने लंबी पूछताछ की है।

3- भाजपा सरकार के संरक्षण में फल फूल रहे शराब उम्र अन्य माफिया: अग्निहोत्री 

हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर शराब माफिया को लेकर कड़ा प्रहार किया है। शनिवार को जारी प्रेस बयान में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार जहरीली शराब से लोगों के मरने के बाद इस मामले की तह तक पहुंचने के स्थान पर माफिया को बचाने के लिए राजनीति करने की बात कर रही है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि माफिया किसी राजनीतिक दल से क्यों ना हो, उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा साफ आरोप है कि चार साल में भाजपा सरकार के संरक्षण में शराब माफिया अन्य माफिया फले फूले हैं। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग पुलिस व अन्य विभाग इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए माफिया पर कार्रवाई होनी चाहिए। वह किसी भी राजनीतिक दल का हो। उन्होंने कहा कि सरकार बताएं कि क्या कांग्रेस के किसी नेता ने किसी को भी बचाने के लिए फोन किया है क्या, कभी किसी ने किसी माफिया का संरक्षण किया है। उन्होंने कहा कि चार साल सरकार भाजपा की है। संरक्षण भाजपा का है और

केवल और केवल आरोप के लिए कांग्रेस का नाम लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम फिर कह रहे हैं कि कोई भी हो उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अवैध शराब का कारोबार फैल गया है, घर द्वार पर शराब की डिलीवरी होने लगी है। यह जयराम सरकार की विफलता है। अग्निहोत्री ने कहा कि हम डंके की चोट पर कह रहे हैं कि यह सरकार का संरक्षित माफिया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जहरीली शराब ने चिरागों को बुझा दिए है और भाजपा सरकार सिर्फ राजनीति करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं कार्यवाही का है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार कार्रवाई करें, सख्त कार्रवाई करें। कांग्रेस पार्टी माफिया के विरुद्ध है और माफिया के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रही है।

4- नेता प्रतिपक्ष को रिपोर्ट का करना चाहिए था इंतजार: जम्वाल

जहरीली शराब मामले के नेता प्रतिपक्ष के बयान के बाद भाजपा भी सामने आ गई है। हिमाचल भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा है कि कांग्रेस के नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री नकली शराब मामले में जिस प्रकार से सरकार पर आरोप लगा रहे है वह दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्हें पुलिस प्रशासन की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच पड़ताल में यह निकल कर आया है कि कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के तार नकली एवं अवैध शराब के कारोबार जुड़े है। कांग्रेस के नेता अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए सरकार पर तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे है। जम्वाल ने कहा कि अवैध काम करना कांग्रेस की फितरत है और कांग्रेस सीधे रूप से अवैध कामों से जुड़ी हुई है। यह स्पष्ट है कि माफिया के संरक्षक खुद सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे है। जम्वाल ने कहा कि यह केवल प्रदेश सरकार का दम था कि 72 घण्टे के भीतर इस मामले को सुलझा दिया गया है, कोई और सरकार होती तो इस मामले को उलझा देती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश में अवैध शराब का व्यापार फैला था, यह जगजाहिर है। कांग्रेस के हमीरपुर जिला महामंत्री स्वयं नकली शराब के साथ

पकड़े गए है और उनके होटल से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद हुई है, यह शराब उसी ब्रांड की थी जिसकी वजह से सुंदरनगर में मासूमों की जान गई है। उन्होंने कहा कि नकली शराब मामले में पकड़े गए कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री, कौल सिंह, इंद्र दत्त लखनपाल, आशा कुमारी के साथ मंच सांझा कर चुके है और कांग्रेस नेताओं के साथ सभी जगह उपस्थित रहते है। इस प्रकरण में कांग्रेस नेताओं के तार सीधा सीधा अवैध शराब मामले से जुड़े पाए गए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है और घोटालों की मास्टरमाइंड है। शराब, भू, रेत एवं खनन माफिया उनके संरक्षण में हमेशा पनपता रहा और फलफूलता रहा, कांग्रेस की इस प्रवृत्ति से हम सब वाकिफ है।

5- हिमाचल की पहली महिला एंबुलेंस चालक बनी 22 वर्षिय नैंसी। 

हमीरपूर की नैंसी हिमाचल की पहली महिला एंबुलेंस चालक बन गई हैं। 22 वर्षिय नैंसी ने नूरपुर में एंबुलेंस चालक के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। नैंसी हिमाचल पथ परिवहन निगम से प्रशिक्षित हैं। महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं। इसी बात को सार्थक करते हुए हमीरपुर की 22 साल की नैंसी कतनौरिया ने नूरपुर में एंबुलेंस चालक के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। नैंसी हिमाचल पथ परिवहन निगम से प्रशिक्षित हैं और अब हिमाचल प्रदेश की प्रथम एंबुलेंस चालक के रूप में अपनी सेवा 102 एंबुलेंस नूरपुर में देंगी। जिला कांगड़ा के एंबुलेंस सेवा के प्रभारी ईशान

राणा ने बताया कि हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशभर में चल रहीं 108 और 102 एंबुलेंस का संचालन बिहार की मेडस्वान संस्था को सौंपा है। संस्था ने पूर्व कर्मचारियों के साथ-साथ नई प्रतिभाओं को भी मौका दिया है। नैंसी की कड़ी मेहनत और लगन को देखते हुए उन्हें चालक पद पर ज्वाइनिंग दी है। ईशान राणा और मेडस्वान संस्था के अधिकारियों ने नैंसी को शुभकामनाएं दीं और एंबुलेंस की चाबी सौंपी। कुछ हटकर हटकर करने के जज्बे के चलते नैंसी स्टीयरिंग थामा है। नैंसी ने दो माह तक एचआरटीसी हमीरपुर के ड्राइविंग स्कूल में बस चलाना सीखा। 

6- वेतन सम्बन्धित समस्याओं को निवारण हेतु समिति का गठन।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कल प्रदेश के कर्मचारियों और वेतन सम्बन्धित समस्याओं को निवारण हेतु एक समिति का गठन किया है।

इस समिति की बैठक कल मुख्यमंत्री आवास पर होगी। बैठक में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर, प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष केसर सिंह, हेम राज ठाकुर और नरेश महाजन होंगे।

7- शिक्षकों की समस्या लेकर शिक्षा निदेशक प्राथमिक से मिला शिक्षक महासंघ: डाॅ पुंडीर

एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर हुए शास्त्री, भाषा अध्यापक, जेबीटी और सीएंडवी के अध्यापको को दो वर्ष पूरे होने के बाद भी नियमित न करने का और टीजीटी के अध्यापको का नियमितीकरण होने का मामला सामने आने पर शिक्षक संगठन समस्या के निराकरण में जुट गया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि शिक्षा निदेशक प्राथमिक डॉ पंकल ललित से चर्चा करने के बाद इस मसले को हल करने का आग्रह किया है। डॉ पुंडीर ने शिक्षा निदेशक के ध्यान में इस विषय

को टेलीफोन के माध्यम से लाया है। इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। डॉ पुंडीर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने प्रदेश के 40 हजार से ज्यादा सीएंडवी, जेबीटी अध्यापको के लिए ट्रांसफर नीति बनवाई है। शिक्षकों की हर समस्याओं की आवाज हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ बन रहा है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ 4 जनवरी को वेतन से सम्बंधित विसंगतियों को लेकर मुख्यसचिव, पांच जनवरी को प्रदेश के सात कैबिनेट मंत्री से मिला और एक रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और मुख्यसचिव को प्रेषित की। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने अपनी रिपोर्ट में प्रदेश के एसएमसी औऱ कंप्यूटर शिक्षको को भी पूरी सैलरी देने की मांग की है। यह शिक्षक 20 वर्षो से दस हजार की तनख्वाह पर काम कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ प्रदेश के हर वर्ग की समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचा चुका है। जल्द सरकार इन विषयों पर फैसला लेगी।

8- कृषि सेवा सोसायटी गोलमाल में पूर्व सचिव गिरफ्तार।

राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो शिमला की एसआईयू ने ईसपुर कृषि सेवा सोसायटी में हुए गोलमाल को लेकर पूर्व सचिव को गिरफ्तार किया है। आरोपी के बेटे को पहले ही मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। एसआईयू इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। आरोपी तिलक राज (70) निवासी ईसपुर तहसील हरोली जिला ऊना गोलमाल में संदिग्ध था और उसके लिखावट नमूने लिए गए थे। इन्हें जांच के लिए एसएफएसएल जुन्गा भेजा गया था। लैब रिपोर्ट के परिणामों से मामले में आरोपी तिलक राज की संलिप्तता का पता चला। आरोपी अपने बेटे के सोसायटी सचिव के रूप में कार्यभार संभालने से पहले ईसपुर कृषि सेवा सोसायटी का सचिव रहा है। एसएफएसएल जुन्गा से प्राप्त नमूना हस्तलेखन के परिणामों में सामने आया है कि उसने ऋण के झूठे प्रो नोट लिखे हैं। इसके अलावा उसने 4.15 लाख रुपये के ऋण के आगे 8 लिखकर 84.15 लाख कर दिया है। आरोपी मामले

की जांच में शामिल था, लेकिन उसने सहयोग नहीं किया और इस बारे में सच्चाई नहीं बताई कि उसने गबन का पैसा कहां रखा है। मामले की जांच राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो शिमला की एसआईयू कर रही है। आरोपी तिलक राज की गिरफ्तारी की पुष्टि स्थानीय विजिलेंस डीएसपी अनिल मेहता ने की है। बता दें कि सात अक्तूबर 2020 को सोसायटी में हुए गोलमाल को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी। सचिव पर नियमों को दरकिनार कर सीमा से अधिक से ऋण बांटने का आरोप है। सोसायटी से 60 लाख, 80 लाख, 95 लाख जैसे भारी-भरकम लोन अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के नाम से निकालकर सोसायटी के खाताधारकों के पैसे का गबन का आरोप है। इस तरह करीब 11 करोड़ से ज्यादा ऋण बांटे गए थे।

9- शिमला- दिल्ली के पर्यटक ने पुलिस एएसआइ को जड़ा थप्पड़।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पर्यटकों की बदसलूकी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस उन्हें कोरोना नियमों का पालन करने को कहती है तो पर्यटक उलझ पड़ते हैं। ताजा मामले में बीती रात ढली टनल पर एक पर्यटक को जब पुलिस ने जांच के लिए रोका तो वह पुलिस से ही उलझ गया और हाथापाई करने लगा। इसी दौरान वहां पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। लेकिन पर्यटक मानने को तैयार नहीं था और लगातार पुलिस से हाथापाई के लिए उताबला हो रहा था। इस दौरान पर्यटक ने एक पुलिस एएसआइ के साथ हाथापाई शुरू कर दी व उसे थप्पड़ जड़ दिया। बताया जा

रहा है पर्यटक दिल्‍ली नंबर की गाड़ी में सवार था। इस पूरी वारदात का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें थप्‍पड़ की गूंज स्‍पष्‍ट सुनाई दे रही है। बताया जा रहा है कि पर्यटक नशे में था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वायरल वीडियो में उक्‍त पर्यटक सड़क पर भी उत्‍पात मचाता दिख रहा है। पुलिस की ओर से पकड़े जाने के बाद वह पुलिस वैन के आगे सड़क पर लेट गया व खूब हंगामा किया। पर्यटक की पहचान अतुल मल्होत्रा निवासी पानीपत के तौर पर की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसका आईजीएमसी में मैडिकल करवाया गया। पुलिस एक्ट के तहत इसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। 

10- कोरोना - प्रदेश मे आज 6 मौतें, 2216 नये मामले।

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। जिला कांगड़ा और शिमला में दो-दो, जबकि ऊना और मंडी में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा है। वहीं, राज्य भर में  2216 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। जबकि 1986 संक्रमित ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए 11565 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। दूसरी ओर सचिव स्वास्थ्य

अमिताभ अवस्थी ने कहा है कि जागरूकता और सजग रहने से कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक छींकने और खांसने से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। जब तक डॉक्टर आपको संक्रमण मुक्त न कहे, तब तक आइसोलेशन में रहना चाहिए। ई-संजीवनी एप डाउनलोड करके परामर्श जरूर लें।

11- जहरीली शराब मामला- सरगना कालू पुलिस गिरफ्त में।

हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में जहरीली शराब मामले में गठित एसआईटी ने सरगना कालू उर्फ नरेंद्र कुमार समेत बैजनाथ व पालमपुर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सात लोगों की मौत के बाद कालू भूमिगत हो गया था। वह सुंदरनगर उपमंडल की भनवाड़ पंचायत के छज्वार गांव का रहने वाला है। शराब के अवैध कारोबार से मुख्य आरोपी ने अकूत संपत्ति बनाई थी। उसके पास पांच बसें, दो ट्रक व दो जेसीबी हैं। कई

जगह उसने मकान बना रखे हैं। शराब के कारोबार से उसने लाखों रुपये कमाकर चल अचल संपत्ति बनाई है। प्रारंभिक जांच में उसकी संपत्ति आय से अधिक पाई गई है। पुलिस ने दो दिन पहले उसकी एक बस अपने कब्जे में ली थी। कालू 12 साल से शराब का अवैध कारोबार कर रहा है। वहीं गिरोह के अन्य सदस्यों को शराब की खेप उपलब्ध करवाता था। बैजनाथ का अजय कुमार व पालमपुर का गौरव इस कारोबार में उसके पार्टनर थे।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-