घायल पूरी रात खाई में....... 26 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

घायल पूरी रात खाई में.......  26 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

घायल पूरी रात खाई में.......

26 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

मंडी मे ओमिक्राॅन, रैली लौटाएगी साख, पहले पंजाब फिर सोंचेंगे, आदेश नही मानते, खेल नीति पर चर्चा, क्रिकेट मे हिमाचली इतिहास, सिरमौर की शेरनी, कांग्रेस का हल्ला, 3 से किशोरों को वैक्सीन और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- ऑर्डर करवा रहे पर कोई ज्वाॅयन नही करता तो हम क्या करें: ऊर्जा मंत्री

हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि रेडियोलोजिस्ट के दो बार ऑर्डर करवा चुके है लेकिन यदि कोई ज्वायन नही करना चाहता तो उसमे हम क्या कर सकता हैं। पांवटा साहिब मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहा कि हैल्थ सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण हो। 2014 मे पांवटा साहिब में दो छोटी बिल्डिंग थी, एक कमरे मे 9 डाक्टर बैठते थे। उन्होंने कहा कि 1994 के कांग्रेस की सरकार में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पांवटा अस्पताल के दौरे पर आए। उन्होंने प्रांगण मे कहा था कि 100 विस्तरों का अस्पताल का बनायेंगे। पांवटा के लोग उस नोटिफेकेशन का इंतजार करते रहे, लेकिन नही आई। वर्ष 2007 मे 100 बिस्तरों का दर्जा, डाक्टर 9 से 16 किए। उसी समय 8 करोड़ रूपये भवन के लिए स्वीकृत करवाये। भवन का 90 प्रतिशत काम भी करवाया। कांग्रेस सरकार के 5 वर्ष मे 10 फीसदी ही काम हुआ। फिर दुबारा भाजपा के सत्ता मे आते ही जनरेटर, लिफ्ट, डिजिटल एक्स रे, डायलिसिस मशीनें और कोविड के समय मे ऑक्सीजन प्लांट लगाया। फाॅरेस्ट लैंड को हेल्थ डिपार्टमेंट को ट्रांसफर करवाई है, वो जमीन अब सिविल अस्पताल के नाम

है। अस्पताल परिसर में कैंटीन बना रहे है। फाॅरेस्ट लैंड पर कमरों की हालत सुधारी। इस टैन्योर मे 100 से 150 बिस्तरों की घोषणा और डाँक्टर के 16 से 22 पद स्वीकृत करवाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि दो बार डाक्टर के आदेश करवाये। लेकिन कुछ ने ज्वाॅयन नही किया। भाजपा ने अस्पताल का जीर्णोद्धार हुआ है। कांग्रेस ने तो सिर्फ राजनीति की है। इस कार्यकाल में दो पीएचसी अमरगढ और पीएचसी नई खोली है। कांग्रेस ने लंबे समय तक प्रदेश मे सत्ता चलाई और पांवटा मे भी विधायक भी रहे। कांग्रेस ने पांवटा के अस्पताल के लिए एक ईंट तक स्वीकृत नही करवाई। उन्होंने कहा कि जल्द ही 150 विस्तरों के भवन का जल्द शिलान्यास करवायेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी कौशिश डाक्टर के आदेश करवाने की है, अब कोई ज्वायन नही कर रहा तो इसमे हमारी क्या गलती है। कोविड मे सरकार ने बहुत अच्छा काम किया और जरूरतमंद की मदद की। अब चार चिकित्सक के आदेश करवाये है। 

2- मजदूर नेता प्रदीप चौहान की शिलाई मे दस्तक, बढ़ाया युवाओं का उत्साह। 

खेलकूद हो या रोजगार की बात, हर क्षेत्र मे युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाले जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान मदद व सहयोग को हर समय तत्पर रहते हैं। इस बार युवाओं का हौंसला बढ़ाने के लिए मजदूर नेता पांवटा साहिब से करीब 100 किलोमीटर दूर शिलाई विधानसभा क्षेत्र की दूर दराज कोटा पाब पंचायत के गांव हरलोग मे पंहुचे। मौका था क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन का। बतौर मुख्य प्रदीप चौहान ने शिलाई विधान सभा क्षेत्र के कोटा पाब के हरलोग गांव में युवाओं के द्वारा आयोजित किए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज किया। गांव में पंहुचने पर युवाओं और

महिलाओं तथा स्थानीय लोगों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ उनका और उनके सहयोगियों का भव्य स्वागत किया। इस दौरान अपने संबोधन में प्रदीप चौहान ने युवाओं को नशे से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि खेलोंकी तरफ ध्यान देने से युवा नशे से दूर रहेगा। उन्होंने क्लब को अपनी ऐच्छिक निधि से 11000 की राशि भी भेंट की। उन्होंने इस मौके पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग की भी खूब सराहना की। क्योंकि वह युवाओं को खेल-कूद के लिए अक्सर प्रोत्साहित करते हैं। इस मौके पर उनके साथ यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष पांवटा साहिब मोहब्बत अली, युवा नेता शिलाई किनौर सिंह, रमन सिंह आदि भी मौजूद रहें। 

3- द स्काॅलर्स होम स्कूल में जीवन कौशल और मानसिक स्वास्थ्य का नया केंद्र।
 
पांवटा साहिब के द स्कॉलर्स होम स्कूल मे 'आत्म आभा' (Centre for Promotion of Life Skills, Health and Well Being) का उद्घाटन पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने किया। विशेष रूप से डॉ. जितेंद्र नागपाल (डायरेक्टर ऑफ एक्सप्रेशन इंडिया) मौजूद रहे। सीबीएसई ने इस स्कूल को जीवन कौशल और मानसिक स्वास्थ्य ( Happiness and Harmony for All) जैसी गतिविधियों का केंद्र चुना है। स्कूल के डायरेक्टर नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने बताया कि इस सेंटर का मकसद जिला सिरमौर के विद्यार्थी एवं अध्यापकों को जीवन जीने का कौशल तथा मानसिक स्वास्थ्य से

अवगत कराना है, ताकि इस क्षेत्र के सभी विद्यार्थी एवं अध्यापक इसका लाभ उठाते हुए अन्य सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन सके। डॉ जितेंद्र नागपाल ने अपने विचार प्रकट करते हुए स्कूल को एक खुशहाल, स्वास्थ्य एवं सामंजस्यपूर्ण वातावरण उपलब्ध करवाने पर जोर दिया। एसडीएम ने स्कूल को इस नया प्रोजेक्ट के लिए बधाई दी। इस अवसर पर द स्कॉलर्स होम स्कूल के डायरेक्टर नरेंद्र पाल सिंह नारंग, गुरमीत कौर नारंग, प्रधानाचार्य निशा परमार, नाथीमल (विद्या पीठ पांवटा ) प्रधानाचार्या देवेंद्र कौर साहनी (गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा), प्रधानाचार्य  प्रेमपाल ठाकुर (Boys स्कूल तारूवाला)  प्रधानाचार्य दीर्घायु प्रसाद (गर्ल्स स्कूल पांवटा) जसविंद्र कौर, चारू कपूर, महेंद्र पाल स्कूल के शिक्षक व अभिभावक भी मौजूद रहे।

4- मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना से कौशल्या देवी का जीवन हुआ खुशहाल।

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं के उत्थान एवं कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। इसी दिशा में महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कई योजनाए क्रियान्वित की जा रही है। इन योजनाओं में से एक है मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना जिसके तहत गरीब परिवारों को निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं। योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के अधिक से अधिक पात्र परिवारों को निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाना है ताकि खाना बनाते समय महिलाओं को धुएँ से होने वाली बीमारियों से निजात मिल सके। चूल्हे पर खाना पकाने में जहां अधिक समय लगता है वहीं खाना बनाते समय लकड़ियों से निकलने वाला धुआँ आखों के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुँचाता है। ऐसी ही समस्या से जुझ रहीं थीं जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के शलाना पंचायत के कड़ियुत गांव की कौशल्या देवी

जिन्हें खाना बनाने के लिए 3-4 किलोमीटर दूर जा कर जंगल से बालन लकड़ियाँ लानी पड़ती थी और लकड़ियाँ इक्ठठी करने में ही उनका बहुत सारा समय लग जाता था। उन्होंने बताया कि रसोई घर में खाना बनाते समय धुएँ इत्यादि के कारण भी मुश्किलें आती थीं। लेकिन इसी दौरान ग्राम पंचायत के उपप्रधान ने प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गई मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के बारे में कौशल्या देवी को जानकारी दी गई। जानकारी मिलने पर उन्होंने इस योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया और लगभग एक-डेढ माह के भीतर ही उन्हें इसकी स्वीकृति भी मिल गई। कौशल्या देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क रसोई गैस मिलने के बाद खाना पकाना आसान हो गया है। अब पहले की तरह रोटी बनाने के लिए बालन लकड़ियां इकत्रित करने के लिए जंगल जाना नहीं पड़ता हैं और धुएँ से भी छुटकारा मिला है। उन्होंने बताया कि पारंपरिक चूल्हे पर भोजन तैयार करने के लिए ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और धुएं की समस्या के साथ-साथ लकड़ियां गिली होने पर खाना समय पर तैयार करना भी मुश्किल होता था। परन्तु अब

एलपीजी गैस मिलने से जहां कम समय में जल्दी खाना तैयार किया जा सकता है वहीं धुएं से भी छुटकारा मिला है। वह बताती हैं कि इससे पूर्व खाना बनाने में अधिक समय लगने से उन्हें घर के अन्य कार्य निपटाने में काफी दिक्कतें पेश आती थी, लेकिन अब घरेलू कार्य करने के लिए भी पर्याप्त समय मिल रहा है। कौशल्या देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क धुआँ रहित चूल्हा मिलने से वह बहुत खुश हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के अन्तर्गत राज्य के सभी पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कुनेक्शन प्रदान कर धुएं से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का दिल से आभार व्यक्त किया है।

5- फिर गरजी सिरमौर की शेरनी- लगाई गोल्ड मैडल की हैट्रिक। 

पांवटा साहिब मे सम्पन्न हुई हिमाचल प्रदेश मास्टर्स राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप मे पांवटा साहिब मे वन विभाग मे सेवाएँ दे रही गिरिपार क्षेत्र के टटियाणा की फाॅरेस्ट गार्ड बबीता शर्मा ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। बबीता ने 35 प्लस आयु वर्ग मे तीन गोल्ड मैडल हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जानकारी के मुताबिक फॉरेस्ट गार्ड बबीता शर्मा ने 100, 200 और 400 मीटर दौड़ मे भाग लिया। तीनो स्पर्धाओं ने बबीता पहले स्थान पर रही। जिससे उसने गोल्ड मैडल की हैट्रिक लगा दी है। गोर हो

कि इससे पहले भी बबीता ने गत माह बनारस मे हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत देशभर में प्रदेश का नाम रोशन किया है। अब प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मैडल हासिल किये है। अब वह हैदराबाद मे होने वाली नैशनल चैंपियनशिप मे भाग लेगी। गोर हो कि फाॅरेस्ट गार्ड बबीता शर्मा वन विभाग में शेरनी की नाम से जानी जाती है। हालांकि वर्तमान में बबीता वन्य प्राणी विभाग में पांवटा साहिब मे सेवाएँ दे रही हैं। लेकिन इससे पहले वह नौहराधार क्षेत्र मे सेवाएँ देती थी। उस दौरान वह तीन चार दिनों तक जंगल मे अकैले पेट्रोलिंग पर निकल जाती थी ताकि कोई माफिया वन्य प्राणी या पेड़ों को नुकसान न पंहुचाएं। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बबीता को मैडल पहनाकर सम्मानित किया।

6- उम्र मायने नही रखती अगर मन में कुछ करने का हो जुनून: चौधरी

हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा नगरपालिका मैदान पांवटा साहिब में राज्यस्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश सुख राम चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा विजेताओ को मेडल दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यदि मन में कुछ करने का जुनून हो तो उम्र बाधा नहीं बनती और उन्होंने कहा खेलो को जीवन का हिस्सा बनना होगा तभी स्वस्थ भारत के निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि खेल हमारे लिए बहुत ही लाभदायक हैं क्योंकि वे हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। खेलना हमें, आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं और हमें बहुत से

रोगों से सुरक्षित करने में मदद करता है। ऊर्जा मंत्री ने मास्टर्स खेल एसोसिएशन को अपनी ऐच्छिक निधि से 31 हज़ार की राशि देने की घोषणा की। इससे पहले सुबह चैंपियनशिप का खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने शुभारम्भ किया। उन्होंने भी एसोसिएशन को बधाई दी और भाग ले रहे उम्रदराज खिलाडियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर मास्टर्स खेल एसोसिएशन के महासचिव भीष्म चौहान ने मास्टर्स खेल एसोसिएशन की गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियगिता में 30 वर्ष से 100 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकते है तथा आज यहां 30 वर्ष से 75 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री ने ग्राम पंचायत मुगलावाला में वनडे वंडरस द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुगलावाला में यह ट्रॉफ़ी पिछले 15 वर्षों से आयोजित की जा रही है। इस वर्ष इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया।यह प्रतियोगिता 25 नवम्बर से चली

आ रही थी आज इसका फ़ाइनल मैच सेफ़निक्स प्रो-लाइफ ज्वालापुर तथा चौधरी इलेवन के मध्य खेला गया। जिसके विजेता सेफ़निक्स प्रोलाइफ ज्वालापुर रही। ऊर्जा मंत्री ने विजेता टीम तथा रनर- उप टीम को को ट्रॉफ़ी दी। इस के अतिरिक्त वनडे वंडर के आयोजकों को अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हज़ार की राशि देने की घोषणा की।

7- गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ ने नासिर अली कादरी को दी भावभीनी विदाई।

हिमाचल प्रदेश गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ इकाई  पांवटा साहिब ने नासिर अली कादरी अधीक्षक की सेवानिवृत्ति के उपलकक्ष्य में पांवटा साहिब के बाता मंडी में SNV रिसोर्ट में एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। जिसमें उनके परिवार के सदस्यों सहित लगभग 35 गैर शिक्षक कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी ने नासिर अली कादरी को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पांवटा साहिब इकाई के अध्यक्ष काम राज

चौहान, महासचिव  चिंतामणि, जिला महासचिव रविंद्र जग्गी पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश बत्रा, पूर्व जिला महासचिव हरीश शर्मा, अशरफ अली,
शशि पाल, अनिल भट, रमनदीप सिंह, प्रकाश चंद, संदीप कौशिक, अनिल कुमार, खजान सिंह, राकेश कुमार, देवेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, सनवर अली, रामेश्वर दास, केदार सिंह, बुधराम, विक्रम, राजेश शर्मा,   दिगंबर प्रसाद, चमेल सिंह, राजकुमार, रेखा तोमर, सोरतो देवी व अलका राधा इत्यादि मौजूद रहे।

8- अब सिविल अस्पताल की व्यवस्था पर बिफरी कांग्रेस, निकाली रोश रैली।

पांवटा साहिब मे सिविल अस्पताल में बिगड़ती व्यवस्था को लेकर अब पांवटा साहिब कांग्रेस ने हल्ला बोला है। कांग्रेस ने पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग की अगुवाई मे रैली निकाल कर जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह से अस्पताल तक रोष रैली निकाली। इस मौके पर उन्होंने रेडियोलॉजिस्ट की मांग पर धरने बैठे व्यवस्था परिवर्तन मंच के सदस्यों का समर्थन किया व उनके साथ धरने पर बैठे। रैली प्रदर्शन के मौके

पर कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी ने कहा की जब तक पांवटा साहिब अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट व अन्य मूलभूत सुविधाओं को पूरा नहीं किया जाता वह अन्य कई डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं की जाती है तब तक कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार बेबस नजर आ रही है। ऊर्जा मंत्री एक नियमित रेडियोलोजिस्ट की नियुक्ति तक नही कर पा रहे है। इस मौके पर मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा सहित भंगानी जोन प्रभारी प्रदीप चौहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता चौहान, इंटक जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा, पूर्व प्रधान मंजीत सिंह, मोहब्बत अली आदि सहित अनेकों कांग्रेसी मौजूद रहे। 


(हिमाचल)

1- मंडी: प्रदेश मे ओमिक्राॅन का पहला मामला, मोदी के दौरे से पहले एक महिला पाॅजिटिव।

हिमाचल प्रदेश मे कोविड के नये व खतरनाक वैरिएंट ओमिक्राॅन ने घुसपैठ कर ली है। राज्य के मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आ गया है। मंडी की एक महिला ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाई गई है। यह महिला कनाडा से मंडी पहुंची थी व अभी घर में ही आइसोलेट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को हिमाचल दौरा है, इस बीच ओमिक्रॉन वैरिएंट का मामला सामने आने पर पीएमओ ने जानकारी मांगी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा का कहना है ऐसी सूचना मिली है। आधिकारिक पुष्टि मुख्य सचिव करेंगे। बताया जा रहा है महिला कुछ दिन पहले कनाडा से वापस आई थी और शिमला के रिपन अस्पताल में इसका सैंपल लिया गया था। बताया जा रहा है कि 24 दिसंबर को महिला की कोविड रिपोर्ट निगेटिव भी आ गई है। नेशनल हेल्थ मिशन के प्रंबध निदेशक हेमराज बैरवा ने बताया कि सात सैंपल (मंडी 4, हमीरपुर 1, शिमला 1, कांगड़ा 1) जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। 

2- पहले पंजाब देखेंगे फिर हिमाचल का सोंचेंगे: चढ़ूनी

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि अभी वह पंजाब के लोगों का रूझान देखेंगे उसके बाद ही हिमाचल मे पार्टी विस्तार के बारे मे सोचेंगे। चढ़ूनी रविवार को पांवटा साहिब के गुरूद्वारा साहिब के कांफ्रेंस हाल मे पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में किसान आंदोलन अभी समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि आंदोलन फिलहाल स्थगित हुआ है। किसान आंदोलन एमएसपी की मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन की जीत का सेहरा उन किसानों के सिर है जो आंदोलन में भाग लेते हुए शहीद हो गए। राजनीतिक दल के गठन के एक सवाल के जवाब में कहा कि राजनेताओं ने सत्ता का दुरुपयोग कर गरीब और किसानों का शोषण किया है। इसलिए अच्छे लोगों का राजनीति आना जरूरी है। अपने नवगठित राजनीतिक दल संयुक्त संघर्ष पार्टी के गठन का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब के विधानसभा चुनाव में गरीबों और किसानों का

मुद्दा लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। उनका प्रयास कर के गरीबों और किसानों के मुद्दे सदन और सड़क पर एक साथ गूंजने चाहिए।
हिमाचल में चुनाव के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये अभी भविष्य की बात है। अभी वे पंजाब चुनाव में भाग ले रहे हैं। उसके परिणामों के बाद ही भविष्य की रणनीति पर विचार करेंगे। इस मौके पर गुरनाम सिंह चढूनी ने भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की हिमाचल इकाई का गठन कर सरदार तरसेम सिंह सग्गी की प्रधान, सरदार ओंकार सिंह को चेयरमैन तथा सतविंद्र सिंह बिट्टू को युवा विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया। बता दें कि किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी गुरुद्वारा पांवटा साहिब में शहीद किसानों की आत्मिक शांति के लिए रखी गई अरदास में भाग लेने यहां पहुंचे थे। इस दौरान हिमाचल किसान सभा के जिला सचिव गुरविंद्र सिंह गोपी सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे। 

3- पीएम मोदी की रैली के बहाने शक्ति प्रदर्शन से लौटेगी साख।

हिमाचल प्रदेश के मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बहाने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शक्ति प्रदर्शन करेंगे। राजनैतिक दृष्टि से इस रैली मे जुटने वाली भीड़ से उपचुनाव मे हार की साख को लौटाने का प्रयास भी माना जा रहा है। लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में हार का झटका खाने के बाद मुख्यमंत्री अब मंडी में भारी भीड़ जुटाकर दमखम दिखाएंगे। अगर पीएम की यह रैली सफल रही तो मुख्यमंत्री अगले चुनाव से पहले एक सियासी संदेश भी दे जाएंगे। इससे वह पार्टी के भीतर और बाहर के विरोधियों के मुंह बंद करने का भी प्रयास करेंगे। पिछले लोकसभा चुनाव में चारों सीटों पर रिकॉर्ड मार्जिन से कांग्रेस को हराने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष और तमाम विरोधियों के हौसले पस्त कर दिए थे। इस बार उपचुनाव में चारों सीटों पर भाजपा की हार ने उनके पिछले रसूख पर पानी फेरने का प्रयास किया है। पिछले लोस चुनाव में मोदी की प्रचंड लहर का आसरा था, मगर उपचुनाव में

यह सहारा नहीं था। माना जा रहा है कि उपचुनाव मे हार के कारण महंगाई, भितरघात, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के आकस्मिक देहांत के सहानुभूति फैक्टर, कोविड से आर्थिक तंगहाली और विकास कार्यों में रुकावट जैसे कई कारण रहे। इससे मंडी लोकसभा सीट के अलावा अर्की, जुब्बल-कोटखाई और फतेहपुर विधानसभा हलकों में भाजपा चारों खाने चित हो गई। हालांकि, मुख्यमंत्री के गृह जिला मंडी ने हार का मार्जिन घटाकर उनकी लाज बचाने का प्रयास किया। ऐसे में उन्होंने अपने चार साल के शक्ति प्रदर्शन और पीएम मोदी की इस रैली के लिए मंडी को चुनना वाजिब समझा। रैली को सफल करने के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष कोविड प्रोटोकाल और मौसम का साफ रहना भी बड़ी चुनौती होगा। सीएम ने लगभग 12 हजार करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन पीएम के हाथों करवाने तथा 27 हजार करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बहाने इसे एक यादगार रैली बनाने की तैयारी की है।

4- चार लाख किशोरों को 3 जनवरी से लगेगी वैक्सीन। 

नये वर्ष मे तीन जनवरी से हिमाचल प्रदेश में 15 से 18 साल उम्र तक के 4 लाख किशोरों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन के बाद प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल की 53 लाख आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। अब 15 से 18 साल तक आयु वर्ग के करीब 4 लाख किशोरों को कोरोना का टीका लगेगा।

स्वास्थ्य विभाग के पास दो लाख डोज हैं। सोमवार को केंद्र सरकार से अतिरिक्त डोज की मांग की जाएगी। दो जनवरी को स्वास्थ्य विभाग की टीमें हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच जाएंगी। इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी यह डोज लगेंगी। प्रदेश में 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगाई जानी है। इसको लेकर भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो 15 दिन के भीतर 15 से 18 साल तक के युवाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी।

5- खेल व ओलंपिक संघ के बीच हुई अहम बैठक, खेल नीति पर चर्चा।

हिमाचल प्रदेश के खेल मंत्री राकेश पठानिया और हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर व ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों के बीच अहम बैठक का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय के डीआरडीए सभागार में हुई बैठक के दौरान ओलंपिक संघ ने प्रदेश सरकार के समक्ष खेलों को बढ़ावा देने के लिए कुछ खाका भी रखा। वहीं इस दौरान दोनों पक्षों के बीच खेल नीति को लेकर विस्तृत चर्चा की गई है। ओलंपिक खेल संघ द्वारा आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। बैठक में ओलंपिक खेल संघ में शामिल किए गए विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी भी

मौजूद रहे। ओलंपिक खेल संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ओलंपिक संघ के प्लान का खुलासा किया। खेल मंत्री राकेश पठानिया से भी खेल गतिविधियों के बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से यथासंभव मदद प्रदान करने का आह्वान किया गया। ओलंपिक खेल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ कृतसंकल्प है। वहीं आगामी दिनों में हिमाचल प्रदेश के खेल गतिविधियों को लेकर भी खेल मंत्री के साथ चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्वर्ण जयंती के तहत प्रदेश में खिलाडियों के विकास के लिए खेल नीति को बनाने की भी मांग की गई है। खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही खेल नीति को लॉन्च करने वाली है। जिसके चलते ओलंपिक संघ के साथ विस्तृत विचार मंथन किया जा रहा है। खेल नीति में नए क्लोज जोड़ने और पुराने प्रावधानों को बदलने के लिए ओलंपिक संघ से राय मांगी गई है। हालांकि इससे पहले भी ओलंपिक के संग और खेल मंत्रालय के बीच दो बार बैठक हो चुकी है लेकिन एक बार फिर बैठक करते हुए खेल नीति को लेकर व्यापक विचार मंथन किया जा रहा है।

6- विजय हजारे ट्राफी जीत हिमाचल ने रचा इतिहास।

हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट टी ने इतिहास बनाते हुए तमिलनाडु को हराकर पहली बार विजय हजारे ट्राफी पर कब्जा किया है। तमिलनाडु के 314 रन का पीछा करते हुए हिमाचल ने 47.3 ओवर में 299 रन बनाए थे तभी खराब रोशनी के चलते मैच रोक देना पड़ा और हिमाचल को बीजेडी मैथड से 11 रन से विजयी घोषित कर दिया गया। शुभम अरोड़ा ने शानदार अविजित 136 रन की पारी खेली वहीं अमित ने 74 और कप्तान ऋषि धवन ने 23 गेंदों में 42 रन की पारी खेलने के साथ तीन विकेट भी लिए। इससे पहले

तमिलनाडु ने हिमाचल के लिए जीत का लक्ष्य 315 रन रखा था। तमिलनाडु की ओर से दिनेश ने 116 रन बनाए वहीं बावा इंद्रजीत सिंह ने 88 और शाहरुख ने टीम के लिए 42 रन का योगदान दिया। हिमाचल की ओर से से पंकज जायसवाल ने चार विकेट लिए वहीं धवन ने बल्ले के अलावा गेंद से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने टीम को बधाई दी है। 
उधर, प्रदेश के खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि सरकार टीम का स्वागत करेगी और सम्मान भी देगी। प्रदेश को इस गौरव को महसूस कराने पर सम्मान स्वरूप उनके लिए और क्या किया जा सकता है इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य मंत्रियों के साथ चर्चा कर जल्द फैसला

भी लिया जाएगा। इसके साथ ही पठानिया ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को भी बधाई दी जिन्होंने लंबे समय तक दिन रात मेहनत कर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ को इस मुकाम तक पहुंचाया।

7- सड़क हादसे मे घायल पूरी रात पड़ा रहा खाई में।

मंडी जिला के जोगेन्द्रनगर मे बीती रात एक चालक का कार से संतुलन खो गया और उसकी कार गहरी खाई में उतर गई। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। कड़कड़ाती ठंड और रात के कारण किसी को हादसे के बारे में कोई खबर नहीं मिली। सुबह जब पुलिस की गाड़ियां मंडी के लिए रवाना हुई तक सड़क हादसे की जानकारी मिली। पुलिसकर्मियों ने कार चालक को बाहर निकाला और फिर गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद चालक को टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक टैक्सी

चालक सुरेश मनाली से अपने घर सुजा, जोगेंद्रनगर लौट रहा था। जोगेंद्रनगर शहर से करीब छह किलोमीटर दूर पातकू में वह अपनी कार से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे गहरी ढाक से नीचे गिर गई। रात को 2 बजे के करीब हुए इस हादसे की भनक किसी को भी नहीं लगी। लिहाजा रविवार सुबह पीएम मोदी की रैली के लिए जा रही पुलिस की गाड़ी में सवार पुलिस के जवानों की नजर कार पर पड़ी। उन्होंने नीचे जा कर देखा तो कार सवार घायल अवस्था में बेहोश था। पुलिस के जवानों और आसपास के लोगों की सहायता से घायल टैक्सी चालक को जोगेंद्रनगर अस्पताल उपचार के लिए लाया। वहां से उसे टांडा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल रेफर किया है। थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने कार हादसे में एक घायल की पुष्टि की है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-