फिर गरजी शेरनी- लगाई गोल्ड मैडल की हैट्रिक ddnewsportal.com
फिर गरजी शेरनी- लगाई गोल्ड मैडल की हैट्रिक
फाॅरेस्ट गार्ड बबीता शर्मा ने 100, 200 और 400 मीटर रेस मे जीते स्वर्ण पदक, मास्टर्स एथलेटिक्स गेम्स मे दिखाया दम।
पांवटा साहिब मे सम्पन्न हुई हिमाचल प्रदेश मास्टर्स राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप मे पांवटा साहिब मे वन विभाग मे सेवाएँ दे रही गिरिपार क्षेत्र के टटियाणा की फाॅरेस्ट गार्ड बबीता शर्मा ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। बबीता ने 35 प्लस आयु वर्ग मे तीन गोल्ड मैडल हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जानकारी के मुताबिक फॉरेस्ट गार्ड बबीता शर्मा ने 100, 200 और 400 मीटर दौड़ मे भाग लिया। तीनो स्पर्धाओं ने बबीता
पहले स्थान पर रही। जिससे उसने गोल्ड मैडल की हैट्रिक लगा दी है। गोर हो कि इससे पहले भी बबीता ने गत माह बनारस मे हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत देशभर में प्रदेश का नाम रोशन किया है। अब प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मैडल हासिल किये है। अब वह हैदराबाद मे होने वाली नैशनल चैंपियनशिप मे भाग लेगी। गोर हो कि फाॅरेस्ट गार्ड बबीता
शर्मा वन विभाग में शेरनी की नाम से जानी जाती है। हालांकि वर्तमान में बबीता वन्य प्राणी विभाग में पांवटा साहिब मे सेवाएँ दे रही हैं। लेकिन इससे पहले वह नौहराधार क्षेत्र मे सेवाएँ देती थी। उस दौरान वह तीन चार दिनों तक जंगल मे अकैले पेट्रोलिंग पर निकल जाती थी ताकि कोई माफिया वन्य प्राणी या पेड़ों को नुकसान न पंहुचाएं। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बबीता को मैडल पहनाकर सम्मानित किया।