संघर्ष के बाद अब ऊंचाई छूं रहा काॅलेज ddnewsportal.com

संघर्ष के बाद अब ऊंचाई छूं रहा काॅलेज ddnewsportal.com

संघर्ष के बाद अब ऊंचाई छूं रहा काॅलेज 

भारत विकास परिषद के महासचिव अनिल सैनी ने शिविर के सफल आयोजन के लिए दी बधाई।

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया। गुरूवार को समापन समारोह में अनिल सैनी महासचिव भारत विकास परिषद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि व राष्ट्रीय सेवा योजना स्वंयसेवकों ने मैदान में ध्वजारोहण किया। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया जिसमें अनिल सैनी, प्राचार्या डॉ वीना राठौर व सनी सेवल व सुमेश वर्मा ने द्वीप प्रज्ज्वलन किया। प्रो रीना चौहान ने सभी

अतिथियों का स्वागत किया व शिविर की सात दिनों की विस्तृत रिपोर्ट पढ़ी। जिसमें उन्होने शिविर के दौरान हुई विभिन्न शारीरिक, टेक्निकल, सांस्कृतिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला व बताया कि इस शिविर में रोटरी क्लब, सन फार्मास्युटिकल्स लिमिटिड पांवटा साहिब, पुलिस विभाग पांवटा साहिब एवम पत्रकारों का भरपूर सहयोग मिला। स्वंयसेवकों ने एकल नृत्य, एकल गान एवं पहाड़ी नाटी की प्रस्तुति दी। सरबजीत, अभिनव, वंदना स्वंयसेवकों द्वारा स्वच्छता पर आधारित एक लघु नाटिका प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने घर, समाज व देश को साफ एवम स्वच्छ रखने का संदेश दिया। शिवानी, विपाशा एवम प्रियंका के समूह ने अलग अलग खूबसूरत नाटिया प्रस्तुत की। वहीं लड़कों ने मनमोहक भंगड़ा पेश किया जिसने सभी अतिथियों को नाचने पर मजबूर कर

दिया। वंदना एवम निशा की टीम ने पंजाबी गिद्दा एवम हरयाणवी नृत्य पेश किया। समीर खान एवम रिंकू ने एकल गीत गाये। प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने अपने अभिभाषण में एन0 एस0 एस0 यूनिट को शिविर के समापन पर बधाई देते हुए स्वंयसेवकों के कार्य को सराहा। प्राचार्या वीना राठौर ने पांवटा महाविद्यलय के साथ जुड़ी स्मृतियों को दोहराया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के व चरित्र निर्माण का अनोखा मंच है। मुख्यातिथि अनिल कुमार सैनी ने भी महाविद्यालय से जुड़ी कॉलेज टाइम की स्मृतियों को दोहराया और कहा कि इस महाविद्यालय ने काफी संघर्ष करके अस्तित्व में आया था और अब ऊंचाइयों को छू रहा है। जिसमें स्टाफ, और स्टूडेंट्स के साथ साथ एन0एस0एस0 के स्वंयसेवकों का भरपूर योगदान रहा है। मुख्यातिथि द्वारा सभी कैंपर्स और अतिथियों के साथ साथ शिविर में सहयोगी स्टाफ मेंबर्स प्रो0 भारती, नरेश बत्रा को सम्मानित किया। प्रोग्राम अफसर प्रो रिंकू अग्रवाल ने मुख्यातिथि समेत सभी अतिथियों, रोटरी सखी क्लब, पुलिस विभाग पांवटा साहिब, प्रेस रिपोर्टस व सभी  स्टाफ

मेंबर्स का धन्यवाद किया। राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ वीना राठौर, हिमांशु भाटिया, नीरज गोयल, डॉ दिपाली भंडारी, डॉ0 नलिन रामोल, डॉ0 उषा जोशी, डॉ0 ऋतु पंत, डॉ0 मोहन सिंह चौहान, प्रो0 बंसल, प्रो0 भारती, प्रो रामलाल तोमर, कार्यालय अधीक्षक नरेश बत्तरा, सभी शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ मेंबर्स के साथ, प्रोग्राम ऑफिसर प्रो रीना चौहान व प्रो रिंकू अग्रवाल  मौजूद रहे।