Paonta Sahib: शांत महापर्व के लिए चूड़धार जायेंगे कार सेवक, ओपी चौहान ने भेंट की एक किलोग्राम चांदी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: शांत महापर्व के लिए चूड़धार जायेंगे कार सेवक, ओपी चौहान ने भेंट की एक किलोग्राम चांदी  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: शांत महापर्व के लिए चूड़धार जायेंगे कार सेवक, ओपी चौहान ने भेंट की एक किलोग्राम चांदी

चूड़ेश्वर सेवा समिति पाँवटा साहिब की बैठक अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें केंद्रीय कार्यकारिणी के सलाहकार परिषद सदस्य एवं प्रचार प्रसार उप समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में 11 अक्टूबर 2024 को चूड़ेश्वर धाम चूडधार में प्रस्तावित महा शांत पर्व के बारे में चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों एवं शिरगुल भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि यह महाशांत पर्व चुड़धार में चूड़धार मंदिर तैयार होने के उपलक्ष में किया जा रहा है। यह एक ऐतिहासिक पर्व है जिसमें अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को अपना योगदान देना चाहिए और साक्षी बनना चाहिए। इसको सफल बनाने के लिए चूड़ेश्वर सेवा समिति, मंदिर समिति का भरपूर

सहयोग करेगी। इस पर्व के लिए पाँवटा साहिब, आंजभोज और विकास नगर इकाइयों से 30 कार सेवक चूड़धार पहुंचेंगे। इकाई अध्यक्ष ओपी चौहान द्वारा 1 किलो चांदी जिसकी कीमत 94800 है, श्री चूड़ेश्वर महाराज मंदिर चूड़धार के लिए दान की, शिरगुल मंदिर में ठहरने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पाँवटा साहिब इकाई ने 100 कंबल देने का भी निर्णय लिया। इसके लिए नारायण चौहान ने ओपी चौहान और इकाई पाँवटा साहिब का धन्यवाद किया  इस अवसर पर आंजभोज इकाई के अध्यक्ष रमेश चौहान, केंद्रीय कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष हीरा सिंह, धनवीर सिंह, राजेंद्र नेगी, जगमोहन सूर्या, सुरेंद्र शर्मा, मोहीराम चौहान, कुलदीप राणा, आचार्य रामदत्त शर्मा, संतराम कुलानंद, मित्र चौहान, राजीव बत्रा, संदीप तोमर, जगत सिंह और रामलाल हांडा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर पाँवटा इकाई में सक्रिय एवं अनुकरणीय सेवाओं के लिए इकाई सदस्य जगमोहन सूर्या को सम्मानित किया गया।