सिरमौर के चार सेटलमेंट ने एसडीएम कार्यालय तक निकाला जुलूस ddnewsportal.com

सिरमौर के चार सेटलमेंट ने एसडीएम कार्यालय तक निकाला जुलूस ddnewsportal.com

तिब्बती समुदाय ने मनाई तिब्बती राष्टीय जनक्रांति की 63वीं वर्षगांठ

सिरमौर के चार सेटलमेंट ने एसडीएम कार्यालय तक निकाला जुलूस, तिब्बत को आजाद करने की उठाई मांग।

पांवटा साहिब उपमण्डल के चारों तिब्बती सेटलमेंट के तिब्बती समुदाय के लोगों ने गुरुवार को तिब्बती राष्टीय जनक्रांति की 63वीं वर्षगांठ मनाई। इस मौके पर जहां भूपपूर से लेकर पांवटा एसडीएम कार्यालय तक समुदाय के

लोगों द्वारा एक जुलूस निकाला। वहीं चीन द्वारा कब्जाए गए तिब्बत को आजाद करने की भी मांग की गई। 
कुंचुक सेरिंग लोकल एसेंबली प्रेजिडेंट भूपपूर ने बताया कि समुदाय हर साल 10 मार्च को इस दिवस को मनाते है। वर्ष 1959 मे 10 मार्च के दिन समुदाय ने चीन द्वारा कब्जाए गए उनके देश तिब्बत को आजाद करने के लिए शांतिपूर्ण जनक्रांति की शुरुवात की थी। इस मौके पर उन सभी वीरों को याद किया जाता है जिन्होने फ्री तिब्बत के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है। इस मौके पर समुदाय का जुलूस बद्रीपुर हाते हुए शमशेरपूर, वाई प्वायंट, मुख्य

बाजार होते हुए एसडीएम कार्यालय तक पंहुचा। उसके बाद एसडीएम कार्यालय के बाहर तिब्बतीयन राष्टीय जनक्रांति के बारे मे समुदाय के वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर भूपपूर, पुरुवाला, सतौन और तिलौरधार तिब्बती सेटलमेंट के अधिकारियों समैत सैंकड़ों की तादात मे समुदाय के लोग मौजूद रहे। इसमे इंडो तिब्बत फ्रैंडशिप सोसाइटी के प्रधान मदन लाल खुराना, व्यापार मंडल पांवटा साहिब प्रधान अनिन्द्र सिंह नौटी सहित कुंचुक सेरिंग लोकल एसेंबली प्रेजिडेंट भूपपूर, लोगसांग पेम्पा पुरूवाला, कुंगा ताशी सतौन, झाम्यांग वाॅसर तिलौरधार, तिब्बतीयन वुमेन एसोसिएशन भूपपूर से पेमा,  पुरूवाला से यंगला, फ्रीडम मूवमेंट से नीमा छरिंग पुरूवाला, तेंजिग सोनम सतौन, न्वांग लोहंडूप तिलौरधार, पाल्गुन भुपपूर आदि के नाम शामिल है।