समाज कल्याण और शिक्षक वर्ग की समस्याओं के हल के लिए मीडिया की ताकत को सराहा ddnewsportal.com

समाज कल्याण और शिक्षक वर्ग की समस्याओं के हल के लिए मीडिया की ताकत को सराहा ddnewsportal.com

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की प्रांत मीडिया टोली की वर्चुअल बैठक  

समाज कल्याण और शिक्षक वर्ग की समस्याओं के हल के लिए मीडिया की ताकत को सराहा

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की प्रांत मीडिया टोली की बैठक वर्चुअल माध्यम से हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार  की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य वक्ता के तौर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय मीडिया मीडिया सह संयोजक उत्तर क्षेत्र दर्शन भारती का उद्बोधन रहा। दर्शन भारती ने संगठन के प्रचार एवं विस्तार के लिए मीडिया को मुख्य

आधार बताया उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से हम अपने संगठन का परिचय और गतिविधियों की झलक पूरे शिक्षक समाज में शीघ्रता से पहुंचा सकते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया का महत्व भी बड़े विस्तारपूर्वक समझाया। तथा इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को कार्यक्षेत्र बांटने तथा उस पर कार्य करने को बल दिया। 
प्रांत मीडिया प्रमुख शशि शर्मा ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार जिला स्तर पर भी मीडिया टीम को सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ प्रत्येक जिला में जो संख्या में 24 संगठनात्मक जिले हैं, इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और सोशल मीडिया के लिए प्रभारी नियुक्त करेगा। जिला स्तर पर बनाई गई मीडिया

टोली समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका और शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं और आवश्यकताओं को उजागर करने के लिए संगठन के विचार को पूरे शिक्षक समाज में पहुंचाएगी। शशि शर्मा ने बताया कि जल्द ही प्रदेश भर के हर जिला से दो मीडिया प्रमुखों की ऑफलाइन बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें मीडिया और मीडिया से जुड़ी हुई विभिन्न प्रकार की बारीकियों, सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित विभिन्न गतिविधियों को जनमानस तक पहुंचाने के लिए प्रयास किया जाएगा।
प्रांत मीडिया टोली को हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन

कुमार ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि मीडिया और सोशल मीडिया की ताकत का इस्तेमाल समाज कल्याण और शिक्षक समाज की समस्याओं के हल के लिए किया जाए।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर, संगठन मंत्री विनोद सूद तथा प्रांत मीडिया प्रमुख शशि शर्मा एवं सह मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह, राजेंद्र जमवाल, सुमित भारद्वाज आदि मौजूद रहे।