तिरूपति ग्रुप की तरफ से पांवटा को जल्द मिलेगा सुसज्जित पार्क- ddnewsportal.com
तिरूपति ग्रुप की तरफ से पांवटा को जल्द मिलेगा सुसज्जित पार्क
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किया भूमि पूजन, बनेगा भव्य गेट और मूर्तियां भी।
पांवटा साहिब को जल्द ही एक आधुनिक और सुसज्जित पार्क मिलने वाला है। पांवटा साहिब की जानी माने तिरूपति ग्रुप द्वारा देईजी साहिबा मंदिर परिसर की खाली पड़ी जमीन पर भव्य पार्क का निर्माण करवाया जाएगा। मंगलवार को पांवटा साहिब के विधायक और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पार्क निर्माण कार्य शुरू करने के लिए भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पार्क के सौंदर्यीकरण के साथ साथ एक भव्य गेट और मूर्तियां बनाई जाएगी। गोर हो कि जून माह मे एसडीएम विवेक महाजन ने अधिकारियों के साथ प्रसिद्ध देईजी साहिबा मंदिर परिसर में पार्क बनाने को लेकर मौके का जायजा लिया। दरअसल, पांवटा साहिब के देईजी साहिबा मंदिर परिसर में खाली जगह पर पार्क बनाने के लिए प्रशासन ने प्रपोजल तैयार किया है। पांवटा साहिब की दवा निर्माता तिरूपति कंपनी ने लाखों रूपये की लागत से पार्क बनाने के लिए प्रशासन को प्रपोजल दिया है। इस पार्क के बनने से शहर की सुंदरता बढ़ेगी तथा मंदिर परिसर में सफाई
व्यवस्था भी दुरूस्त रहेगी। इस मौके पर तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, तिरूपति कंपनी के चेयरमैन व डायरेक्टर अशोक गोयल, निदेशक अरुण गोयल, भाजपा मंडल प्रधान अरविंद गुप्ता, वाईस चेयरमैन नगर परिषद ओम प्रकाश कटारिया, राजेन्द्र तिवारी, चरणजीत सिंह, हरि यमुना सहयोग समिति से डॉ प्रमोद गुप्ता, विकास वालिया, राकेश कुमार, परवीन गुप्ता आदि मौजूद रहे।