गोवंश सेवा को आगे आने लगे दानी सज्जन ddnewsportal.com
गोवंश सेवा को आगे आने लगे दानी सज्जन
भाजपा नेता रोहित चौधरी और सीनियर एसिस्टेंट पवन राणा ने एक निजी गोशाला मे पंहुचाई धान की पुराली।
गोवंश सेवा कि पांवटा साहिब मे अलख जगना शुरू हो गया है। लोग गोवंश सेवा मे सहयोग को आगे आने लगे हैं। इसी कड़ी में पांवटा साहिब भाजपा
मीडिया प्रभारी व समाजसेवी रोहित चौधरी ने अपने घर बांयकुंआ व आईपीएच विभाग में सीनियर एसिस्टेंट पवन राणा ने अपने घर ब्यास से गोमाता के लिए श्री सत्यानंद गोधाम बहराल मे धान की पुराली गोशाला भेजी। इससे जहां गोवंश को चारे का सहारा मिलेगा वहीं संचालक को भी थोड़ा सहयोग मिला है। गोशाला संचालक सचिन ओबराॅय ने उक्त दोनो सज्जनों का इस सहयोग
के लिए आभार प्रकट किया है। साथ ही पांवटा साहिब क्षेत्र की जनता से आह्वान किया है कि वह अपने नजदीकी गोशाला मे चारे की अपने सामर्थ्य के मुताबिक सेवा जरूर करें। इससे आपको पुन्य ही मिलेगा। गोर हो कि गो सेवक सचिन ओबराॅय ने गोवंश संरक्षण को लेकर 5 दिन का अनशन भी गत
दिनों किया था। जिस पर प्रशासन ने उनकी कईं मांगे मानी और कुछ पर कार्य चल रहा है। पिछले एक सप्ताह मे 50 से अधिक गोवंश को प्रशासन सडकों से उठाकर सरकारी गोशालाओं मे पंहुचा चुका है। साथ ही लोगों को भी गो माता का महत्व पता चला है जिससे अब वह सेवा मे सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं।