हिमाचल ही नही प्रवासी कामगारों की मदद को भी खड़े रहते हैं ये मजदूर नेता ddnewsportal.com
हिमाचल ही नही प्रवासी कामगारों की मदद को भी खड़े रहते हैं ये मजदूर नेता
गोंदपूर मे सड़क पर अचानक गिरे वर्कर को एंबुलेंस से पंहुचाया अस्पताल, उपचार को राशि भी दी।
गुरू की नगरी पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से मजदूर हितैषी एक नाम लगातार उभरता जा रहा है। क्योंकि वह हर समय मजदूरों की मदद को खड़ा रहता है। कामगार हिमाचल का हो या प्रवासी, वह उनके हक के लिए जहां आवाज उठाते रहते हैं वहीं उनकी मदद करने से भी पीछे नही रहते। बात सिरमौर जिला के मजदूर नेता प्रदीप चौहान की हो रही है। जो सच्चे मन से मजदूर और जरूरतमंद लोगों की सेवा मे लगे रहते है। सोमवार को भी वह
पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र गोंदपूर में गये थे ताकि यह पता कर सकें कि किसी मजदूर के साथ कुछ गलत तो नही हो रहा। वह स्थानीय कामगारों से बातचीत कर ही रहे थे कि सड़क किनारे अचानक एक प्रवासी कामगार नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक मजदूर को शायद दौरा पड़ा। यह जानने के बाद वहां मौजूद प्रदीप चौहान ने अपने मोबाइल से ही 108 पर फोन कर एंबुलेंस बुलवाई और उसे स्थानीय अस्पताल पंहुचाया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बताया कि प्रदीप चौहान ने मूर्छित हुए कामगार के
परिजन को उपचार के लिए कुछ पैसे भी दिए और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उधर पूछे जाने पर प्रदीप चौहान ने कहा कि उनके लिए मजदूर एक समान है चाहे वह हिमाचल के है या प्रवासी है। सभी के हक के लिए आवाज उठाई जाती रहेगी और उनकी हरसंभव मदद भी की जाएगी।