Sirmour: नात्थू राम चौहान एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स के नेशनल असिस्टेंट चीफ, दिल्ली में मिली नई जिम्मेवारी ddnewsportal.com
Sirmour: नात्थू राम चौहान एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स के नेशनल असिस्टेंट चीफ, दिल्ली में मिली नई जिम्मेवारी
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी और नेता नात्थूराम चौहान को राष्ट्रीय स्तर पर नई जिम्मेवारी मिली है। एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स के स्टेट चीफ रहे चौहान को अब नेशनल असिस्टेंट चीफ नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति दिल्ली में हुए सम्मेलन में हुई। हमेशा अपना बयानों से सुर्खियों में रहने वाले नात्थूराम चौहान ने गाँधी शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली मे पद मिलने पर ईश्वर और संविधान की शपथ ली। हिमाचल ही नहीं पूरे हिंदुस्तान मे गरीब असहाय जल जंगल, जमीन व जीवन की बात करने वाले नाथू राम चौहान ने एक बार फिर प्रदेश के साथ साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 5 साल तक चीफ ऑफ़ दी स्टेट स्टॉफ एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फ़ोर्स के रहने के बाद अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सेवाए देंगे और ये क्षेत्र व पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
नात्थू राम चौहान ने प्रारम्भिक शिक्षा अपने गाँव पभार व जाखना और कफोटा से प्राप्त करने के बाद देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांति कुंज हरिद्वार से धर्म विज्ञान व मानव विज्ञान जैसे विषय मे शिक्षा ग्रहण की। तपश्चात शांतिकुंज के माध्यम से देश विदेश में अद्यात्मिक प्रचारक के रूप मे काम किया। 2007 मे शिलाई विधानसभा से विधानसभा का चुनाव लड़ा व तब से अब तक विभिन्न सामाजिक सगठनों के साथ जुड़कर क्षेत्र में समाज के कार्यों में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।