Paonta Sahib: बद्रीपुर में आदित्य बिरला समूह के पहले बिरला ओपस पेंट हाउस का शुभारंभ ddnewsportal.com
Paonta Sahib: बद्रीपुर में आदित्य बिरला समूह के पहले बिरला ओपस पेंट हाउस का शुभारंभ, संचालक गौरव अग्रवाल ने बताई ये खूबियां...
पाँवटा साहिब में अक्सर एक प्रीमियम पेंट गैलरी की कमी महसूस की जाती रही। यह गैलरी इस कमी को पूरा करेगी और ग्राहकों को घर सजाने के लिए शानदार विकल्प देगी। यह बात पाँवटा साहिब के बद्रीपुर चौक पर आदित्य बिरला समूह के पहले बिरला ओपस पेंट हाउस के शुभारंभ पर गैलरी के संचालक गौरव अग्रवाल ने कही। उन्होनें कहा कि इस गैलरी में घर की सजावट के लिए पेंट्स को न केवल देख सकते हैं, बल्कि उनकी टच
एंड फील का भी अनुभव ले सकते हैं।
कहा कि बिरला ओपस पेंट्स गैलरी में आप वॉलपेपर, पॉलिश और पेंट प्रोटेक्शन से जुड़े कई विकल्प पा सकते हैं। गैलरी में पेंट्स का प्रदर्शन ऐसे किया गया है कि आप अपने घर में रंगों का प्रभाव पहले से महसूस कर सकें।
दरअसल, एशियन, बर्जर और नेरोलैक जैसी कंपनियों के बाद, अब आदित्य बिरला ग्रुप ने डेकोरेटिव पेंट्स के क्षेत्र में कदम रखा है। पाँवटा साहिब में यह एक ऐसी गैलरी है, जो ग्राहकों को रंगों के साथ नया अनुभव प्रदान करेगी। शुभारंभ के इस मौके पर शहर के अनेको लोग गैलरी में पंहुचे और पेंट्स देखें।