पीले पंजे की जकड़...... 09 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com
पीले पंजे की जकड़......
09 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा
100 मिलियन डॉलर, महामहिम को निमंत्रण, उड़ान मे तेजी, कांग्रेस की बूथ कमेटियां, मंदिर पर बिजली और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर) टोक्यो पैरालंपिक खिलाडियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।
(स्थानीय)
1- अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, टूटी कईं दुकाने।
पांवटा साहिब मे अतिक्रमण के खिलाफ एनएच की कार्रवाई शुरू हो गई है। गुरूवार को यहां के बद्रीपुर में नेशनल हाइवे अथाॅरिटी ने दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर पीला पंजा चला है। अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया जिसकी चपेट मे कई दुकानें भी आई हे। हालांकि इसका दुकानदारों ने भी पूरा विरोध जताया, लेकिन हाइवे अथाॅरिटी ने किसी की नहीं सुनी और अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। दरअसल पांवटा साहिब में नेशनल हाइवे के बातापुल से लेकर गोविन्द घाट बैरियर तक के करीब 8 किलोमीटर के हिस्से को फोरलेन बनाया जा रहा है। इस दौरान बद्रीपुर में अतिक्रमण को हटाने के लिए नेशनल हाइवे अथाॅरिटी ने पुलिस की मदद ली और अतिक्रमण को हटा दिया। इस बीच कई लोगों ने नेशनल हाईवे अधिकारियों का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल और नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और अतिक्रमण हटा
दिया। बताया जा रहा है नेशनल हाईवे पहले ही कई बार लोगों को नोटिस थमा चुका था लेकिन लोग जगह खाली नही कर रहे थे जिसके बाद एनएच ऑथोरिटी की यह कार्रवाई हुई है। वहीं, नेशनल हाइवे अथाॅरिटी धोलाकुंआ उपमंडल के सहायक अभियंता सूर्यकांत ने बताया कि नेशनल हाईवे फोरलेन किया जा रहा है। लोगों को पहले ही अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस थमा गए थे। बार-बार नोटिस देने के बावजूद कुछ लोग अतिक्रमण छोड़ने को तैयार नहीं है, जिसके बाद पुलिस की मदद से इस अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
2- नदी मे डूबने से 15 वर्षिय किशोर की मौत।
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन से करीब 8 किलोमीटर दूर मारकंडा नदी में खजुरना के पास 15 वर्षीय एक नाबालिग किशोर का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार सुबह करीब पौने 9 बजे पुलिस थाना नाहन को सूचना मिली कि खजुरना के समीप मारकंडा नदी में एक अज्ञात शव पड़ा है, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस जांच में मृतक की पहचान कांडो भटनौल पंचायत तहसील शिलाई के रूप में हुई है, जिसकी आयु 15 वर्ष है। पुलिस की शुरूआती जांच में यह सामने आया है कि मृतक कल यानी बुधवार को अपने दो दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ मारकंडा नदी में नहाने के लिए खजुरना आया था। पुलिस द्वारा डूबने के कारणों का पता लाया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल काॅलेज भेजा गया है। मामले की पुष्टि जिला के एसपी ओमापति जम्वाल ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है और मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
3- गांव रा विकास“ नुक्कड़ नाटक से प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियो की दी जानकारी।
विकासखंड नाहन की ग्राम पंचायत चाकली व बनेठी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से अनुमोदित चूड़ेश्वर लोकनृत्य सांस्कृतिक मंडल ने प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को गीतों और नुक्कड़ नाटक से लोगों तक पहुंचाया। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक “गांव रा विकास“ में मनोरंजक तरीके से लोगों को बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत सरकार
युवाओं को 60 लाख रूपये तक की परियोजना लगाने के लिए 25 प्रतिशत उपदान दे रही है जबकि महिलाओं को 30 प्रतिशत तथा विधवाओं को 35 प्रतिशत दिया जा रहा है तथा 40 लाख तक के ऋण पर 3 वर्ष तक 5 प्रतिशत उपदान भी दिया जा रहा है। नाटक में फिश्का राम व रीडकु राम के किरदार से मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हिम केयर योजना में ₹5 लाख तक का निःशुल्क इलाज व प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना की जानकारी दी। विकास खण्ड संगडाह की पंचायत रजाना व बाऊनल काकोग में सरस्वती कला मंच, विकास खण्ड पच्छाद के नारग और चमैन्जी में धालटा कला मंच, विकास खण्ड राजगढ़ के कोटलाबांगी व डीम्बर में चेष्ठा कला मंच,विकास खण्ड पांवटा साहिब के गोजर व निहालगढ में नितिका कला मंच तथा विकास खण्ड शिलाई के ग्राम पंचायत बकरास व मिल्लाह के गांव मानल में लोक सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों ने सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं को गीतों व नाटक के माध्यम से लोगों को जानकारी दी और लोगों से सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
4- कौशल विकास, औद्योगिक कौशल विकास व बेरोजगारी भत्ता योजनाओं पर व्यय किए करोड़ों रुपए : उपायुक्त
हिमाचल प्रदेश सरकार ने जिला सिरमौर में कौशल विकास भत्ता, बेरोजगारी भत्ता व औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपए की राशि व्यय कि है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के तहत लाभार्थी को 1000 रुपए मासिक
भत्ता दिया जाता है। जिला सिरमौर में कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत अगस्त 2021 तक 30 करोड़ 23 लाख 81 हजार रुपए की राशि 32307 लाभार्थियों को भता स्वरूप दिया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अगस्त माह में 119 नए लाभार्थियों ने आवेदन किया है। इसी प्रकार, बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत अब तक 13 करोड़ 81 लाख 39 हजार 500 रुपए 9796 लाभार्थियों को भत्ते के रूप में दिए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत अगस्त माह में 120 नए लाभार्थियों ने आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि रोजगार विभाग में औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत कुल 636 लाभार्थियों को 38 लाख 26 हजार रुपए की राशि व्यय कर भत्ता दिया गया है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत अगस्त माह में अब तक विभाग को 6 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता योजना में सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए बजट की उपलब्धता न होने के कारण पिछले 5 माह से भत्ता लंबित है। जैसे ही विभाग के पास इस योजना से संबंधित बजट उपलब्ध होगा, लंबित भत्ता लाभार्थियों को दिया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कौशल विकास भत्ता, बेरोजगारी भत्ता व औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना का लाभ उठाने के लिए जिलावासी अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं तथा अधिक जानकारी के लिए रोजगार अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01702-222274 पर संपर्क कर सकते हैं।
5- त्रिलोकपूर रेंज के अधीन भाबड घास की नीलामी 21 को।
नाहन वन मण्डल के अधिनस्थ त्रिलोकपूर रेंज के अधीन जंगल में उगने वाली भाबड घास की नीलामी 15 सितम्बर, 2021 को प्रातः 11बजे वन मण्डलाधिकारी कार्यालय नाहन मे होगी। इच्छुक बोलीदाता मौके पर जाकर जंगलो का निरीक्षण कर सकते है। नीलामी की सभी शर्तो का ब्यौरा भी मौके पर पढ कर सुनाया जाएगा तथा इच्छुक बोलीदाता को पात्रता के लिए 5000 रूपये बोली से पहले मौके पर जमा करवाने होंगे। यह राशि नीलामी समाप्त होने पर बोली दाताओं को वापिस कर दी जाएगी व सफल बोली दाता से मौके पर पूरी कीमत एक मुश्त विक्रय कर सहित पूरी राशि के साथ वसूल की जायेगी। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस के समय वन मण्डलाधिकारी नाहन के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
(हिमाचल)
1- फिर से शुरू किया जाएं 100 मिलियन डाॅलर का प्रोजेक्ट: मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से 100 मिलियन डाॅलर के एशियाई विकास बैंक के प्रथम चरण की परियोजना को पुनः आरम्भ करने का आग्रह किया। इस परियोजना का उद्देश्य राज्य में विश्व स्तर की अधोसंरचना का निर्माण कर राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि परियोजना के प्रथम चरण में 20 उप-परियोजनाएं शामिल हैं
और कहा कि राज्य सरकार अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर पर अधोसंरचना विकसित कर इस स्थल को बड़े पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित करना चाहती है। केंद्रीय मंत्री ने एशियाई विकास बैंक परियोजना को पुनः आरम्भ करने के पर विचार करने का आश्वासन दिया और शीघ्र इससे संबंधित प्रस्ताव भेजने को कहा। केंद्रीय वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री को विकास में गति के लिए शीघ्र निधि तथा स्वीकृति प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय अधोसंरचना पाइपलाईन का उपयोग करने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री को कोविड टीकाकरण की प्रथम खुराक के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए बधाई दी।
2- मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को दिया विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करने का निमंत्रण।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से भेंट की। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को प्रदेश के राज्यत्व की स्वर्ण जयन्ती के उपलक्ष्य में विधानसभा के विशेष सत्र को
संबोधित करने के लिए हिमाचल प्रदेश में आने का औपचारिक निमंत्रण दिया। उन्होंने राष्ट्रपति को जानकारी दी कि इस वर्ष 25 जनवरी को राज्य के 50 वर्ष पूर्ण हुए हैं और स्वर्ण जयंती के अवसर पर राज्य में वर्षभर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार तथा मुख्य सचिव राम सुभग सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
3- मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की भेंट।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया से भेंट की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से मंडी जिले में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के निर्माण तथा शिमला, भुन्तर और कांगड़ा में हवाई अड्डों के विस्तारीकरण से संबंधित स्वीकृतियां शीघ्र प्रदान करनेे का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक लोकप्रिय पर्यटन
गंतव्य है और हवाई अड्डों के निर्माण और विस्तारीकरण से पर्यटकों के आगमन में वृद्धि होगी जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा व रोजगार सृजन की सम्भावनाएं भी बढ़ेंगी। उन्होंने उड़ान योजना के तहत किराया घटाने के लिए केंद्रीय मंत्री तथा केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि उड़ानों को सस्ता करना सार्वजनिक हित में एक बड़ी पहल है। केंद्रीय मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को मामले में तेजी लाने के निर्देश दिए और इसकी प्रगति बारे जानकारी देने को कहा। उन्होंने राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
4- कांग्रेस 21 दिनों के भीतर 7730 बूथ कमेटियां करेगी गठित।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर का कहना है कि कांग्रेस 21 दिनों के भीतर 7730 बूथ कमेटियां गठित करेगी। बूथ स्तर पर कमेटियों में 5 से 12 नए कार्यकर्ता शामिल किए जाएंगे। इन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी परिचय पत्र भी जारी करेगी। गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने राजीव भवन शिमला में प्रदेश कांग्रेस की बूथ स्तर पर कार्यकर्ता कमेटियों
की देखरेख व कार्य आवंटन के लिए गठित पार्टी महासचिव एवं सचिवों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी जिला और ब्लॉक अध्यक्षों की सहमति के बाद तालमेल से बूथ कमेटियों का गठन किया जाना चाहिए। इनमें उन नए कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाना चाहिए, जो संगठन के प्रति समर्पित हों। राठौर ने पदाधिकारियों से कहा कि बूथ स्तर कमेटियों बनने के बाद वह स्वयं सभी बूथों का दौरा करेंगे। सबसे सीधा संवाद रखेंगे। राठौर ने पदाधिकारियों से कहा कि इस कार्य के लिए वह जिला व ब्लॉक स्तर पर एक-एक पार्टी महासचिव का चयन करें, जो उन्हें इस कार्य में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर इन कमेटियों का गठन तय सीमा में पूरा कर उन्हें अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
5- मंदिर के गुंबद पर गिरी बिजली, पुजारी बेहोश।
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के उपमंडल स्वारघाट के तहत ग्राम पंचायत स्वाहण के जाला देवी मंदिर में वीरवार सुबह 7:25 बजे गुंबद पर बिजली गिरी है। इस हादसे में गुंबद को नुकसान पहुंचा है जबकि मूर्तियां भी खंडित हो गई हैं। हादसे के वक्त पुजारी पूजा-अर्चना के बाद बाहर निकल आए थे लेकिन बिजली का धमाका इतना जोरदार था कि वह बेहोश हो गए। पुजारी रामलाल ने बताया कि सुबह मौसम खराब होने के कारण गर्जना के
साथ हल्की बारिश हो रही थी। लेकिन जब वह पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर के बाहर आए तो बिजली गिर गई जिससे एक बड़ा धमाका हुआ और वह बेहोश हो गए। होश आया तो हादसे की जानकारी दी। मंदिर कमेटी के प्रधान दीप कुमार व सचिव कृष्ण दयाल ने बताया कि यह मंदिर करीब 600 साल पुराना है। यहां हर साल सायर का मेला लगता है। इस बार यह मेला 16 सितंबर से शुरू होना था। मेले की तैयारियां जोर-शोर से चली हुई थीं। उन्होंने बताया कि मंदिर खंडित हो गया है। इससे पहले भी ऐसे कई हादसे यहां हो चुके हैं। पंचायत प्रधान दीनानाथ ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और एसडीएम स्वारघाट को इसकी सूचना दी गई। दीनानाथ ने कहा कि मंदिर कमेटी को जीर्णोद्धार के लिए पंचायत की ओर से हर संभव सहायता मुहैया करवाई जाएगी।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-