सिरमौर की नाटी पर झूमी माधुरी दीक्षित-करण जोहर और... ddnewsportal.com

सिरमौर की नाटी पर झूमी माधुरी दीक्षित-करण जोहर और...  ddnewsportal.com
फोटो: साभार कलर्स टीवी।

सिरमौर की नाटी पर झूमी माधुरी दीक्षित-करण जोहर और...

कलर्स टीवी पर प्रसारित एक कार्यक्रम के दौरान वाॅलीवुड कलाकारों ने लिया समृद्ध संस्कृति का आनंद

सिरमौरी हारूल पर हिमाचल की प्रसिद्ध अदाकारा रुबीना दिलैक की चल रही थी प्रस्तुति

ये है सिरमौर जिले के ट्रांसगिरि क्षेत्र की समृद्ध लोक संस्कृति का जादू, जिसे सुनकर वाॅलीवुड के कलाकारों के कदम भी थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं। ऐसा नजारा निजी टीवी चैनल पर प्रसारित झलक दिखला जा कार्यक्रम में देखने को मिला। यहां सिरमौर के ट्रांसगिरि की संस्कृति की झलक देखने को मिली है। जहां फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित जैसे कई नामी कलाकार न केवल सिरमौर के एक पहाड़ी आडियो लोकगीत पर थिरकते नजर आए, बल्कि सिरमौरी संस्कृति का भरपूर आनंद भी लिया। 


दरअसल, सिरमौर के "मोले रे मोलाइये" शीर्षक से बनी इस हारूल को कलर टीवी के झलक दिखला जा शो में उस वक्त चलाया गया, जब हिमाचल की प्रसिद्ध अदाकारा रुबीना दिलैक की प्रस्तुति चल रही थी। प्रस्तुति के बाद वहां उपस्थित प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक करण जौहर, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, मशहूर नृत्यांगना रश्मिका मंदाना, नोरा फतेही, एंकर मनीष पॉल जैसे जाने-माने कलाकारों को मंच पर बुलाया तो सभी कलाकार मोले रे मोलाइये हारूल पर झूम उठे। 
आपको बता दें कि हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक प्रमोद भोटा की ओर से गाए गए मोले रे मोलाइये हारूल की रिकॉर्डिंग पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा के शिमला स्थित स्टूडियो देवभूमि डिजिटल रिकॉर्डिंग स्टूडियो पंथाघाटी में प्रसिद्ध संगीतकार नीरज नेगी के निर्देशन में वर्ष 2019 में हुई है। मेलाराम शर्मा ने प्रसन्नता जताई कि हिमाचल की समृद्धि सांस्कृतिक विधाओं को ध्यान में रखते हुए रिकॉर्ड की गई इस हारूल को अब बॉलीवुड के कलाकार भी टीवी कार्यक्रमों में नृत्य के लिए प्रमुखता से चुना जाने लगा है। यह क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है।