शिलाई सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक- ddnewsportal.com

शिलाई सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक- ddnewsportal.com

शिलाई सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये और घायलों को 50-50 हजार रूपये अनुग्रह राशि देने का ऐलान।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र मे हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर शोक प्रकट किया है। पीएमओ ने ट्विटर

पर प्रधानमंत्री की तरफ से शोक संदेश जारी किया है। जारी संदेश मे कहा गया है कि "हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में हुए हादसे में लोगों की मौत से आहत हूँ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के साथ प्रार्थना। पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख मृतक के परिजनों को दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे: पीएम मोदी"
गोर हो कि सोमवार शाम को बारात में गई एक बोलेरो गाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त

होने से उसमे सवार 12 लोगों मे से 10 की मौत हो गई। इसमे ज्यादातर 20 वर्ष से कम आयु के युवा थे। उधर, जिला परिषद वार्ड शिल्ला के सदस्य मामराज शर्मा ने भी हादसे पर दुख प्रकट किया है। साथ ही प्रधानमंत्री की तरफ से मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए अनुग्रह राशि का ऐलान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है।