हिमाचल: स्कूलों की अंडर-14 खेलों पर मंडराया कोरोना का साया ddnewsportal.com
हिमाचल: स्कूलों की अंडर-14 खेलों पर मंडराया कोरोना का साया
मार्निग एसेंबली और गैदरिंग पर रोक के चलते 8 अगस्त से होने जा रही खेलकूद प्रतियोगिता स्थगित होने की संभावना।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर स्कूलों की आठ अगस्त से होने वाली अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता स्थगित होने के आसार बन गये है। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के स्कूलों में प्रार्थना सभाओं सहित बचचों के एकत्रित होने पर भी रोक लगा दी है। ऐसे में अगस्त माह में होने वाले अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता भी स्थगित होने की पूरी संभावना है।
प्रधान सचिव शिक्षा मनीष गर्ग ने बताया कि एक साथ इकट्ठा होने वाली सभी गतिविधियों पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है।
इसी कड़ी में प्रार्थना सभा के आयोजन को भी कुछ समय के लिए बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्कूलों में फेस मास्क पहनना सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य किया गया है। स्कूलों को रोजाना सैनिटाइज करने के भी जिला उपनिदेशकों को निर्देश दिए गए हैं।
गोर हो कि खेल गतिविधियां भी गैदरिंग की श्रेणी में आती है। इसलिए संभावना है कि यदि कोरोना के मामलों मे आने वाले दिनों मे कमी आती है तो अंडर-14 स्कूली टूर्नामेंट अगस्त की बजाय सितंबर माह मे करवाये जा सकते है।