Sirmour: निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर न करने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ बिंदल ने कहा कुछ ऐसा... ddnewsportal.com
Sirmour: निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर न करने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ बिंदल ने कहा कुछ ऐसा...
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष द्वारा निर्दलीय विधायक के इस्तीफे स्वीकार न करने पर जहां तीनों निर्दलीय विधायक विधानसभा भवन के बाहर धरने पर बैठे, वहीं भाजपा ने भी इस मामले को गैर कानूनी बताया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने 3 निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर न करने को गैर-कानूनी व असंवैधानिक बताया। शनिवार को नाहन में पार्टी चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि अपने पद से
इस्तीफा देना किसी भी व्यक्ति का संवैधानिक अधिकार है। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे मंजूर किए जाने चाहिए जो उन्होंने खुद विधानसभा अध्यक्ष को सौंपे हैं।
राजीव बिंदल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय खोले जा रहे हैं ताकि सही तरीके से चुनावी गतिविधियों का संचालन किया जा सके। कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान जो गारंटियां
जनता को दी थीं, उनकी हवा निकल गई है। एक तरफ जहां जनता सरकार से नाराज है, वहीं तंग आकर कांग्रेस के ही विधायक पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। इस मौके पर सांसद सुरेश कश्यप, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा कन्याल आदि मौजूद रहे।