मंत्री-शिकायतकर्ता की बहस....... 12 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com
मंत्री-शिकायतकर्ता की बहस.......
12 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा
1609 शिकायतें, राजधानी मे बढ़ी हलचल, कल प्रदर्शन, बावा का पंजा, यूआईटी का तौहफा, पैंशनर्स को राहत, पांवटा मे पुतला दहन, भाजयुमो का महा अभियान और....... कोविड/ सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- पांवटा के चौक पर फूंका केंद्र सरकार का पुतला।
पांवटा साहिब में युवा कांग्रेस ने कथित मंहगाई और बेरोजगारी पर केंद्र सरकार को घेरते हुए जमकर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। यह प्रदर्शन युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी और पूर्व अध्यक्ष मनीष ठाकुर के नेतृत्व मे हुआ। दरअसल, युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित युवा पंचायत संवाद कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय पंचायत कुंडियों से की गई। इस युवा पंचायत में पांवटा साहिब और शिलाई युवा कांग्रेस के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस युवा पंचायत में हिमाचल युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी
ने विशेष रूप से शिरकत की। युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी का स्थानीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहली बार पांवटा पहुंचने पर जोर शोर से स्वागत किया। युवा पंचायत को संबोधित करते हुए निगम भंडारी ने प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सता में आने से पहले हिमाचल प्रदेश के हर परिवार के युवा को नौकरी देने की बात कही थी। लेकिन वह बात आज जुमला साबित हो रही है। आज प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ रहा है और युवा उसकी चपेट में आ गया है जो कि शर्मनाक है। बढ़ती हुए महंगाई और बेरोजगारी के लिए युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी ने केंद्र सरकार को दोषी ठहराया है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री का पुतला फूंक कर अपना अपना रोष प्रकट किया। इस मौके पर पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस के साथ बूथ बूथ पर जाकर प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों का प्रचार करेंगे। मनीष ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में युवा कांग्रेस के साथी कांग्रेस की मजबूती के लिए घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों का लोगों के बीच जाकर खुला प्रचार करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस शिवि चौहान, जिला प्रभारी एलोद चौहान, प्रदेश महासचिव प्रेम डोगरा, प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र परमार, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जालटा, प्रदेश महासचिव राहुल चौहान, अरुण ठाकुर शिलाई युवा कांग्रेस अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शमशेर काशमी, सरवन सिंह, समिना बेगम पंचायत प्रधान कुंडियों, सोनिया BDC सदस्य, प्रदीप कुमार पांवटा युवा कांग्रेस अध्यक्ष, NSUI जिला अध्यक्ष विपुल शर्मा, इंतजार अली, अत्तर कपूर, यशवंत ठाकुर, अरविंद सिंह, इरफान आदि सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
2- कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य करना है हासिल - डाॅ सैजल
हिमाचल प्रदेश में 30 नवम्बर तक सभी पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है, ताकि कोराना महामारी को फैलने से रोका जा सके। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने रविवार को सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटी पधोग की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भडोली में आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी से देश के साथ प्रदेश का विकास भी प्रभावित हुआ है, लेकिन उसके बावजूद भी प्रदेश सरकार ने बेहतरीन तरीके से कार्य किया है, जिसके फलस्वरूप प्रदेश में कोविड वैक्सीन के प्रथम डोज को शत-प्रतिशत पात्र लोगों को लगाने में सफलता हासिल की है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के कोने-कोने में अब तक 20 जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। जनमंच प्रदेश सरकार का एक अनुठा प्रयास है, जिसमें आम आदमी की सहभागिता सुनिश्चित की गई है, जिसका सीधा लाभ आम-जन को मिल रहा
है। उन्होंने कहा कि जनमंच में लोगों को अपनी समस्याओं को रखने का मौका मिलता है और मौके पर उनकी समस्याओं का निवारण किया जाता है। इसके अलावा सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है। जनमंच जनता और सरकार के बीच सीधे संवाद का बेहतरीन माध्यम है, जिसके अंतर्गत लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं का मौके पर ही निपटान किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों को पारम्परिक खेती के साथ आधुनिक तकनीक अपनाकर खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है। प्रदेश सरकार ने अब तक हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के अन्तर्गत 3 लाख लोगों को निःशुल्क गैस कनेक्शन मुहैया कराकर प्रदेश को धुआंमुक्त रसोई घोषित किया है। इसके अतिरिक्त 3 लाख 90 हजार लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन उपलब्ध कराई गई है और हिमकेयर योजना के अन्तर्गत 5 लाख लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकासात्मक योजनांए चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री कृषि योजना के अन्तर्गत हर खेत को सिंचाई जल उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबधित कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकतर मामलों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया, जबकि शेष मामलों को शीघ्र निपटाने के लिए संबधित विभागों के अधिकारियों निर्देश दिए गए। जनमंच कार्यक्रम आरंभ होने से पहले स्वास्थ्य मंत्री ने स्कूल परिसर में एक बूटा बेटी के नाम योजना के अन्तर्गत देवदार का पौधा रोपित किया और कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को उपहार भेंट किए और बेटी है अनमोल योजना के अतंर्गत 12 नवजात बालिकाओं के परिजनों को 12-12 हजार रूपये की एफडीआर भेंट की, जिसमें रूग देवठी मझगांव की प्रीतिका, कालाबाग की शिवांगी बनोल्टा, रूग देवठी मझगांव की दीक्षिता, काटू देवठी मझगांव की रिधिमा, बगड़ पनोटी की समायरा, पाब की आशना, कोटी पधोग की अनवी, स्थ्यारला की वृतिका व हिमांशिका, कुढूलवना की अर्पिता, पैन कुफ्फर की मानुषी, ठंडीधार की ज्योति को योजना के अन्तर्गत लाभ दिया गया। इसके अतिरिक्त विधवा पुर्नविवाह के अन्तर्गत अनीता को 50 हजार की एफडीआर दी गई। उन्होंने हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के अन्तर्गत 200 पात्र महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए
जनमंच कार्यक्रम के दौरान राजस्व विभाग द्वारा 75 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जारी किये गए और हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा मौके पर 160 ग्रीन कार्ड, 8 स्मार्ट कार्ड और 11 सम्मान कार्ड वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग ने 20 लोगों को कोविड वैक्सीन डोज लगाया और 60 रोगियों की स्वाथ्य जांच की व आर्युवैदिक विभाग द्वारा 205 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच तथा निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई।
3- पांवटा साहिब खण्ड में कल 10 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण।
पांवटा साहिब खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 13 सितंबर को 10 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल
अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, राधा स्वामी सत्संग भवन सूरजपुर, इ.एस.आइ. मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काँटी मास्वा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, उप स्वास्थ्य केन्द्र धौलाकुंआ इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी एवं जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील की।
4- भाजयुमो का वन बूथ टवेन्टी यूथ महाअभियान शुरू।
हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा राज्य में चलाए जा रहे वन बूथ ट्वेंटी यूथ महाअभियान का सिरमौर जिला में शुरू हो गया है। रविवार को जिला मुख्यालय नाहन में युवा मोर्चा का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल समेत कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी कार्यक्रम मे शिरकत की। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर ने इस मौके पर बताया कि वन बूथ ट्वेंटी यूथ महाअभियान के मद्देनजर आज यह कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें युवा कार्यकर्ताओं को
एक्शन प्लान दिया गया कि कैसे युवाओं को ऐप के माध्यम से संगठन से जोड़ा जा सके है। उन्होंने कहा कि आगामी 7 दिनों के भीतर युवा कार्यकर्ताओं द्वारा युवाओं को ऐप के माध्यम से जोड़ा जाएगा। ताकि सिरमौर जिला में संगठन को मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में युवा मोर्चा अहम भूमिका निभाएगा और प्रदेश में सरकार के रिपीट मिशन को साकार करेगा। वहीं इस सम्मेलन में भाजपा नेताओं द्वारा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए गए की कैसे इस अभियान के तहत संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम किए जा सकते है। विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शुरुआत से ही युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी का एक मजबूत संगठन रहा है और पार्टी को मजबूत करने की दिशा में इस संगठन ने हमेशा ही अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल भाजपा युवा मोर्चा से कई ऐसे नेता निकले हैं जो अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। जिनमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य रूप से शामिल है।
5- राजगढ़ की 12 पंचायतों के लिए 17 करोड़ रुपये की स्कीम स्वीकृत।
सिरमौर जिला के पच्छाद मे आज जनमंच कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वास्थ्य मंत्री डाॅ राजीव सैजल ने कहा कि राजगढ़ के पझौता व रासूमांदर की 12 पंचायतों के लिए जल जीवन मिशन के तहत 17 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। जिससे इस क्षेत्र में पेयजल समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। डॉ0 सैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गतिशील नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश को देश में कोविड वैक्सीन की पहली डोज का लक्ष्य पूरा करने का गौरव प्राप्त हुआ है
जिसके लिए प्रधानमंत्री ने भी सीएम की पीठ थपथपाई है। इससे पहले मंत्री ने जनमंच स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदशर्नियों को अवलोकन भी किया। इसके अतिरिक्त उन्होने बेटी है अनमोल कार्यक्रम के 12 बेटियों को दस -दस हजार रूपये की एफडी तथा बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत दस कन्याओं अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर हिप्र कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, उपायुंक्त सिरमौर आरके गौतम, एसपी उमापति जमवाल, सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष चंद्रमोहन ठाकुर, सतीश ठाकुर, एसडीएम राजगढ़ सुरेन्द्र मोहन, डीएसपी भीष्म ठाकुर, प्रताप ठाकुर , पच्छाद भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र नेहरू सहित जिला स्तर के सभी विभागध्यक्ष मौजूद रहे।
6- गायत्री मंदिर ने सम्मानित किए श्रेष्ठ योगदान देने वाले।
जिला सिरमौर के श्री रेणुकाजी तीर्थ में गायत्री मंदिर का 37वां स्थापना दिवस श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। ऋषि पंचमी के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले इस समारोह में समाजसेवा, पत्रकारिता, पर्यावरण और धर्म-संस्कृति आदि के क्षेत्र में अपना श्रेष्ठ योगदान देने वाले आठ लोगों को गायत्री पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद और राजस्व मंत्री डॉ. राजन सुशांत ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि रेणुका कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष तपेंद्र चौहान विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद भारती ने की। समारोह के दौरान बेहतर प्रशासनिक सेवाओं के लिए उपायुक्त सिरमौर आरके गौतम, एएसपी बबीता
राणा, एसडीएम नाहन रजनेश कुमार, सहायक अभियंता विद्युत ददाहू नंदलाल शर्मा, समाज सेवा के क्षेत्र में डॉ. तपेंद्र ठाकुर पांवटा साहिब को सम्मानित किया गया। जबकि पत्रकारिता के क्षेत्र में नाहन से पत्रकार प्रताप सिंह को सम्मान मिला। इसके अतिरिक्त ददाहू के डाक सेवक राम सिंह और सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक उजागर सिंह संगड़ाह को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान पुरस्कार पाने वालों को एक शाल, माला, स्मृति चिह्न और धार्मिक पुस्तकें भेंट की गईं। महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद भारती ने गायत्री मंदिर के 37 वर्षों के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस मौके पर भजन-कीर्तन, गीत-संगीत और प्रवचनों के बाद भंडारा भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वामी प्रकाशानंद, स्वामी गीता गिरि, गंगागिरि, राजेंद्र सिंह सहित संत महात्मा और श्रद्धालु मौजूद रहे।
(हिमाचल)
1- पूरे प्रदेश से आई 1609 शिकायतें व मांगें, देखें जिलावार ब्यौरा।
आज हिमाचल प्रदेश के 11 जि़लों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनमंच आयोजित किए गए। इन जनमंच में 1609 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। प्रशासन द्वारा जनमंच के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन किया गया।
जिला मण्डी
जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने जिला मण्डी के करसोग में आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जनमंच के दौरान कुल 146 जन शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका जल शक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में मौके पर ही
निपटारा कर दिया। इसके अलावा कुल 186 मांगे भी प्राप्त हुईं जिन्हे आगामी निपटारे के लिए संबंधित विभागों को सौंप दिया गया। यहां पर मंत्री एक शिकायतकर्ता पर ही बरस पड़े और तू तड़ाक से बात करने लगे। मामला नदी के आसपास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध का था लेकिन जलशक्ति मंत्री कहने लगे कि सरकार तय करेगी कि कहां बनाना है, तू नही।
जिला शिमला
जिला शिमला की जुब्बल-नावर-कोटखाई में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जनमंच में 76 समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 73 समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया। लोक निर्माण विभाग से सम्बंधित 18 समस्याएं प्राप्त हुई जिसमें से 17 समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया, जबकि एक समस्या को शीघ्र कार्यवाही के लिए विभाग को भेजी गई। इसके अतिरिक्त विद्युत विभाग से सम्बंधित 27 समस्याएं, परिवहन विभाग की 2, जल शक्ति विभाग की 26, वन विभाग की 2 तथा ग्रामीण विभाग से सम्बंधित एक समस्या प्राप्त हुई, जिनका निपटारा मौके पर ही किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान 61 अन्य आवेदन व कुछ मांगे भी प्राप्त हुई है जिन्हें त्वरित कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभागों को भेजा गया है।
जिला हमीरपुर
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चैधरी ने जिला हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगू में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जनमंच में लोगों द्वारा कुल 16 शिकायतें एवं 37 मांगें प्रस्तुत की गई जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। क्षेत्रवासियों की ओर से 10 शिकायतें और 8 मांगें जनमंच से पहले प्राप्त की गई, जिनका निपटारा जनमंच से पूर्व ही कर दिया गया।
जिला ऊना
पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने जिला ऊना की कुटलेहड़ विधानसभा क्षेत्र मेें जनमंच अप्पर बसाल के राजकीय माध्यमिक पाठशाला की अध्यक्षता की। प्री-जनमंच में 17 समस्याएं प्राप्त हुई, जबकि जनमंच में 73 शिकायतें मिली। इसके अतिरिक्त क्लस्टर के बाहर की पंचायतों के 12 शिकायतें प्राप्त हुई। जन मंच में कुल 102 जन समस्याएं प्राप्त हुई। जिनमें से अधिकांश शिकायतों का निपटारा सुनिश्चित बनाया गया।
जिला सोलन
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने जिला सोलन की दून विधानसभा क्षेत्र के बनलगी में जनमंच की अध्यक्षता की। जनमंच के दौरान 74 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 27 का निपटारा पूर्व जनमंच कार्यक्रमों में सुनिश्चित बनाया गया। शेष में अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया गया। इसके अतिरिक्त कुल 71 मांगें प्राप्त हुईं।
जिला कुल्लू
शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने जिला कुल्लू के आनी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नित्थर में जनमंच के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 40 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 34 का मौके पर निपटारा कर दिया गया। शिक्षा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को शेष शिकायतों का समाधान शीघ्र करने के निर्देश दिए।
जिला सिरमौर
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. राजीव सैजल जिला सिरमौर की पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटी पधोग की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भडोली में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबधित कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकतर मामलों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया, जबकि शेष मामलों को शीघ्र निपटाने के लिए संबधित विभागों के अधिकारियों निर्देश दिए गए।
जिला बिलासपुर
ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने जिला बिलासपुर के श्रीनैना देवी विधानसभा क्षेत्र के जुखाला में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता की। जनमंच में 123 शिकायतें और 48 मांगे रखी गई, जिसमें से प्री जनमंच में 123 शिकायतें और 55 मांगे रखी गई और अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया और शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को त्वरित निपटारे के लिए भेजा गया। इस अवसर पर 30 हिमाचली प्रमाणपत्र, 13 अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र, 12 आय प्रमाण पत्र, 9 इंतकाल, 6 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 70 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 100 व्यक्तियों तथा होमोपैथी द्वारा भी 90 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई। यहां पर खनन के मामले पर दो गुट आपस मे भिड़ गये। पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया।
जिला कांगड़ा
वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने जिला कांगड़ा की नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सेराथाना मेें जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जनमंच में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 62 मामले प्रेषित हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर निपटारा कर दिया गया। शेष सभी समस्याओं का निपटारा अगले 10 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम में यह भी अवगत करवाया गया कि जनमंच से पूर्व की अवधि में लोगों की 21 समस्याएं प्राप्त हुईं थीं, इनमें से 17 मामलों का निवारण जनमंच दिवस से पूर्व किया जा चुका है, जबकि शेष समस्याओं के निराकरण पर कार्यवाही जारी है।
जिला किन्नौर
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने जिला किन्नौर के निचार में जनमंच की अध्यक्षता की। जनमंच में 78 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमे से 26 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया तथा 52 शिकायतों के विभिन्न विभागाधिकारियों को शीघ्र निपटारा सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए और इस संबंध में रिपोर्ट खाद्य नागरिक उपभोक्ता मामले के कार्यालय को प्रस्तुत करने को कहा।
जिला चम्बा
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने जिला चम्बा के चुराह विधानसभा क्षेत्र भंजराड़ू में जनमंच की अध्यक्षता की। जनमंच कार्यक्रम के दौरान 11 पंचायतों के लोगों द्वारा 304 मांगों और समस्याओं को प्रस्तुत किया गया जिसमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।
2- राष्ट्रपति का शिमला प्रवास, सरकारी तंत्र सक्रिय।
हिमाचल प्रदेश अपने पूर्ण राजयत्व के 50 वर्ष पूरे कर चुका है। हिमाचल के 50 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2021 के साल को "स्वर्ण जयंती समारोह" के रूप में मनाया जा रहा है। हिमाचल की 50 साल की यात्रा को यादगार बनाने के लिए सरकार ने कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजित करने का निर्णय लिया
है। इसमे राष्ट्रपति का विधानसभा मे विशेष संबोधन भी शामिल है जो 17 सितम्बर को होना है। महामहिम 16 सितम्बर को शिमला पंहुच रहे हैं। उनके शिमला प्रवास को लेकर सरकारी तंत्र सड़कों पर उतर गया है। छराबड़ा से लेकर विधानसभा भवन तक सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है। कल्याणी मंदिर के पास नाइट विजन कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं। महामहिम की सुरक्षा के लिए छराबड़ा चौक, कल्याणी गेट, रिट्रीट मेन गेट, रिट्रीट मुख्य भवन और अग्निशमन कार्यालय तक करीब एक दर्जन कैमरे पहली बार लगाए जा रहे हैं। इनका कंट्रोल राष्ट्रपति निवास में रहेगा। यहां पर आईटीबीपी के जवानों की तैनाती कर दी है। सड़कों से झाड़ियों, निर्माण सामग्री को हटाने और नालियों में सफेदी करने का काम भी चल रहा है। सचिवालय से लेकर राजभवन तक सड़क के दोनों तरफ सफेदी का काम भी शुरू हो गया है। यहां करीब एक दर्जन मजदूर लगाए गए हैं। लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता खुद सड़कों पर उतरकर काम करवा रहे हैं।
3- संयुक्त किसान मंच कल गरजेगा प्रदेश में।
हिमाचल के बागवानों को मंडियों में सेब के सही दाम न मिलने और संकट के समय में सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये के खिलाफ संयुक्त किसान मंच सोमवार को उपमंडल स्तर पर प्रदर्शन करेगा। बीते 30 अगस्त को शिमला के कालीबाड़ी हाल में मंच ने सेब सीजन के दौरान पेश आ रही समस्याओं को लेकर बागवानों के साथ 10 दिन के भीतर बैठक बुलाने की मांग की थी। समस्याएं हल न होने की स्थिति में सरकार को उपमंडल स्तर पर प्रदर्शन के लिए चेताया गया था। अल्टीमेटम की अवधि पूरी हो गई है लेकिन सरकार ने न तो बागवानों के साथ बैठक की है और न ही समस्याएं हल हुई हैं। सरकार की अनदेखी से नाराज बागवान सोमवार को शिमला, ठियोग, कोटखाई, जुब्बल, रोहड़ू, नारकंडा, रामपुर, कुल्लू, आनी और करसोग में प्रदर्शन करेंगे। एसडीएम और तहसीलदारों को ज्ञापन भी सौंपेंगे। आगामी रणनीति का भी एलान किया जाएगा। संघ ने प्रदर्शनों में हजारों की संख्या में बागवानों के जुटने का दावा किया है। मंच के संयोजक हरीश चौहान और सह संयोजक संजय चौहान का कहना है कि मंच एक गैर राजनीतिक संगठन है जिसे 22 से अधिक किसान-बागवान संगठनों का समर्थन मिल चुका है।
4- पांचवी बार बावा हरदीप इंटक प्रदेश अध्यक्ष।
हिमाचल इंटक के प्रदेशाध्यक्ष हरदीप सिंह बावा को रविवार को एक बार फिर सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया है। उन्हें 5वीं बार प्रदेश इंटक की बागडोर सौंपी गई है। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) का राज्य स्तरीय चुनाव वर्ष 2021-24 तक राजीव भवन शिमला में राष्ट्रीय युवा इंटक अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय इंटक सचिव संजय गावा की अध्यक्षता में हुआ। चुनाव में 116 इंटक से जुड़ी यूनियनों के 300 से अधिक डेलीगेटों ने भाग लिया। इंटक की प्रदेश
कार्यकारिणी का गठन एक माह में किया जाएगा। इंटक के नए प्रदेशाध्यक्ष हरदीप सिंह बावा ने कहा कि प्रदेश में कामगारों की आवाज सरकार तक जोरदार तरीके से पहुंचाई जाएगी। कामगार बोर्ड से जुड़े मजदूरों के हक सरकार से दिलाए जाएंगे। मनरेगा के लाखों मजदूरों को साल में 200 दिन का काम और दिहाड़ी तीन सौ रुपये दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इंटक से करीब ढाई सौ मजदूर संगठन जुड़े हैं। वर्ष 1990 में एक हजार सदस्य इंटक के थे और आज यह संख्या डेढ़ लाख तक पहुंच गई है। नई कार्यकारिणी में सवा सौ पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य रहेंगे। इंटक ने 18 प्रस्ताव पारित किए हैं और ये सरकार के समक्ष रखे जाएंगे। वहीं, हिमाचल प्रदेश इंटक के अध्यक्ष हरदीप सिंह बावा की अध्यक्षता में राजीव भवन में जनरल काउंसिल ने प्रस्ताव सर्वसहमति से पारित कर मांग की है कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में निजी भागीदारी न की जाए। तीनों कृषि कानूनों और चारों श्रम सुधार कानूनों को वापस लिया जाए। मनरेगा कामगारों की दिहाड़ी 300 रुपये, मनरेगा कामगारों के कार्य दिवस 200 दिन और कम से कम मजदूरी 20 हजार रुपये प्रतिमाह की जाए।
5- यूआईटी में एमटेक और पीएचडी शुरू करने की घोषणा।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (यूआईटी) के 21वें स्थापना दिवस पर कुलपति ने बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स के छात्र-छात्राओं को 90 लाख से निर्मित तीन लैब का तोहफा दिया। साथ ही यूआईटी में एमटेक और पीएचडी शुरू करने की घोषणा भी की। स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार मुख्यातिथि के रूप में शरीक हुए। उन्होंने तीन वर्षीय प्रगति रिपोर्ट बिट्स, विट्स न्यूजलेटर व विजन 2025 का विमोचन किया। वीसी ने निदेशक प्रो. पीएल शर्मा की संस्थान के स्तर को ऊपर उठाने और छात्रों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि दो कमरों और 60 विद्यार्थियों से शुरू किए संस्थान का आज अपना भवन है, 1248 विद्यार्थी यहां से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अगले वर्ष तक यूआईटी में मिनी आडिटोरियम बनाने और एनसीसी यूनिट शुरू करने की घोषणा की। इस दौरान संस्थान के 15 मेधावियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
6- फिर गिरी चट्टानें, एनएच-5 हुआ बंद।
हिमाचल मे रविवार को फिर चट्टानें गिरने के कारण एनएच पर यातायात प्रभावित हुआ। राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 फिर से बधाल के पास चट्टानें गिरने व भूस्खलन के कारण बंद हो गया। ऐसे में किन्नौर से रामपुर आने वाले वाहनों
की आवाजाही कुछ घंटों के लिए बंद हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 2 बजे बधाल के पास सड़क मार्ग में भूस्खलन होने से मलबा गिर गया। हालांकि पुलिस प्रशासन ने पहले ही दोनों ओर से आने वाले वाहनों को रोक दिया था, इसके कारण कोई भी वाहन भूस्खलन की चपेट में नहीं आया। सड़क मार्ग को खोलने के लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग विभाग रामपुर ने मशीनरी तैनात कर दी थी। शाम तक सड़क मार्ग को खोल दिया गया था।
7- पैंशनर्स को अगले आदेश तक नही देना होगा जिंदा होने का सबूत।
हिमाचल प्रदेश में पेशनरों को अगले आदेश तक खुद के जिंदा होने का नया प्रमाणपत्र देने की जरूरत नहीं है। राज्य में अगले आदेश तक पिछले वित्त वर्ष का ही जीवन प्रमाणपत्र चलेगा। राज्य सरकार के वित्त विभाग ने सभी जिला कोषाधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई पेंशनर इसके बावजूद कोषागार में पहुंचकर अपना जीवन प्रमाणपत्र देने आता है तो इसे स्वीकार कर जमा किया जाए। दरअसल, प्रदेश में पेंशनरों को हर साल अपना जीवन प्रमाणपत्र कोषागारों में जमा करना होता है। हाल ही में कोेरोनाकाल को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार ने यह तय किया है कि जिन पेंशनरों ने वित्तीय वर्ष 2020-21 का जीवन प्रमाणपत्र कोषागारों मेें जमा किया है, उन्हें वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी इसे जमा करने की जरूरत नहीं होगी। ऐसा आगामी आदेशों तक किया जा सकेगा। इस संबंध में कहा जाता है कि अगर कोई नया प्रमाणपत्र देने के लिए भी कोषागार कार्यालय आता है तो उसे मंजूर किया जाए या इसे प्रमाणित किया जाए। यह चिट्ठी अतिरिक्त निदेशक कोष ने आगे सभी जिला कोषाधिकारियों को जारी की है।
8- SCVT-PTI संघ मण्डी के प्रतिनिधिमण्डल ने की मुख्यमंत्री से भेंट।
एस.सी.वी.टी. पी.टी.आई. संघ, मण्डी के एक प्रतिनिधिमण्डल ने अध्यक्ष पप्पू भाटिया के नेतृत्व में आज ओक ओवर शिमला में मुख्यमंत्री जय राम
ठाकुर से भेंट की और उन्हें संघ की विभिन्न मांगों से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।
9- मुख्यमंत्री ने शांता कुमार को दी जन्मदिवस की बधाई।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार के जन्मदिवस पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से शांता कुमार के स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-