Paonta Sahib: नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट कबड्डी खिलाड़ी बालाओं का हुआ भव्य स्वागत, केप्टन ने दिया ये संदेश... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट कबड्डी खिलाड़ी बालाओं का हुआ भव्य स्वागत, केप्टन ने दिया ये संदेश... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट कबड्डी खिलाड़ी बालाओं का हुआ भव्य स्वागत, केप्टन ने दिया ये संदेश...

हाल ही में नेशनल गेम्स में कबड्डी में गोल्ड मेडल जीतने वाली हिमाचल प्रदेश की महिला टीम की कप्तान सहित चार सदस्यों का पाँवटा साहिब में जबरदस्त स्वागत किया। खेल प्रेमी यहां के लोनिवि विश्राम गृह में एकत्रित हुए और फूल मालाओं से खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया। कबड्डी संघ सिरमौर की तरफ से चारों महिला खिलाडियों को शाॅल और टोपी भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर टीम की कप्तान पुष्पा राणा ने कहा कि खेलकूद में आगे बढ़ने के लिए कठिन परिश्रम की जरूरत होती है। सबसे बड़ी बात किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए तभी आप एक सफल खिलाड़ी बन सकते है। 


टीम कोच और कबड्डी संघ हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं सिरमौर के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने कहा कि अगर किसी ने एशिया जीता है तो वो हमारी बेटियाँ है, अगर किसी ने नेशनल जीता है तो वो भी हमारी बेटियाँ है। दोनो प्रतियोगिता में गिरिपार की बेटियाँ कैप्टन रही। नेशनल गेम्स में कैप्टन पुष्पा राणा ने दो सुपर रेड लगाई। ये बेटी भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन करेगी। खेल मंत्री का आभार प्रकट किया क्योंकि खेल मंत्री खेलों के मामले में हमेशा से संजीदा रहे है। 


इस मौके पर कबड्डी संघ सिरमौर के चीफ पैटर्न नरेंद्र पाल सिंह सहोता, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सतीश गोयल, हाटी समिति पाँवटा अध्यक्ष ओ पी चौहान, बीडीसी अध्यक्ष पाँवटा साहिब हितेंद्र कुमार, ग्यार सिह नेगी, रामलाल शर्मा, जवाहर नेगी, बलबीर चौहान वाईस चेयरमैन बीडीसी पाँवटा साहिब, भाजयुमो पाँवटा अध्यक्ष चरणजीत सिंह, बलदेव राणा आदि सहित अनैकों गणमान्य लोग मौजूद रहे। 
वहीं, इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में गोल्ड मेडलिस्ट सिरमौर की बेटियां और हिमाचल प्रदेश की कबड्डी टीम सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन की पूरी टीम का भाजपा मंडल

पाँवटा साहिब के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जिसमे बीडीसी चेयरमैन व महामंत्री भाजपा पाँवटा हितेंद्र कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी, महामंत्री तरनजीत गिल, सुभाष, यशपाल, पवन, मंडल मीडिया प्रभारी सुखविंदर सिंह मौजूद रहे। हितेंद्र कुमार ने देश की बेटियों को टोपी और शाल देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी और कहा कि इन बेटियों ने पांवटा साहिब, सिरमौर और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया। यह हमारे लिए गर्व की बात है। 

लगातार ताजा अपडेट्स के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल को फाॅलो करें।