पांवटा साहिब मे चिकित्सक पेन डाउन स्ट्राइक पर- ddnewsportal.com

पांवटा साहिब मे चिकित्सक पेन डाउन स्ट्राइक पर- ddnewsportal.com

पांवटा साहिब मे चिकित्सक पेन डाउन स्ट्राइक पर 

पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों पर जता रहे नाराज़गी, मांगे न माने जाने पर प्रति-दिन रहेगी दो घंटे की हड़ताल।

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब मे आज से दो घंटों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहेंगी। सिविल अस्पताल के चिकित्सक आज सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक डॉक्टर पेन डाउन स्ट्राइक पर रहे। हड़ताल के साथ ही डॉक्टर अस्पताल परिसर में गेट मीटिंग करेंगे। एसोसिएशन के जिला सचिव डॉ. ए वी राघव ने बताया कि उनकी मुख्य मांग पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों को लेकर है। पंजाब वेतन आयोग के तहत डॉक्टरों का प्रैक्टिसिंग

अलाउंस 25 से 20 फीसदी कर बेसिक वेतन से डी-लिंक करने का डॉक्टरों में रोष है। डॉ. राघव ने कहा कि डेंटल मेडिकल अफसर संघ, आयुर्वेदिक मेडिकल अफसर संघ, वेटरनेरी अफसर संघ के साथ मिलकर एक मजबूत योजना बनाई जाएगी और इन सिफारिशों का पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस मौके पर डाॅ संजीव सहगल एसएमओ, डाॅ केएल भगत, वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ कमाल पाशा, डाॅ राजीव चौहान, डाॅ तपेन्द्र, डाॅ पियूष तिवारी, डाॅ सीमा राघव, डाॅ सुधी गुप्ता, डाॅ अंकुर धीमान, डाॅ मीनाक्षी चौहान, डाॅ तुषार, डाॅ मनीषा, डाॅ रिचा उपाध्याय, डाॅ अनुजा और डाॅ स्पर्श सैनी आदि मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह पेन डाउन स्ट्राइक मांगे पूरी होने तक जारी रहेगी।