इंडियन टेक्नोमैक का निदेशक गिरफ्तार- ddnewsportal.com
इंडियन टेक्नोमैक का निदेशक गिरफ्तार
आर्थिक अपराध शाखा ने कांगड़ा मे हिरासत मे लेकर की कार्रवाई।
कईं करोडों रूपये के घोटालें के लिए बहुचर्चित पांवटा साहिब के मिस्सरवाला के जगतपूर मे स्थित इंडियन टेक्नोमैक कंपनी का निदेशक विनय शर्मा आर्थिक अपराध शाखा की गिरफ्त मे आया है। आरोपी की गिरफ्तारी कांगड़ा से हुई है। जानकारी के मुताबिक आर्थिक अपराध शाखा ने बैंक से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले इंडियन टेक्नोमैक कंपनी लिमिटेड के
निदेशक को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आरके सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान विनय शर्मा (42) गांव पीर सलूही, कांगड़ा के रूप में हुई है। विनय शर्मा का हिमाचल प्रदेश में कई कारोबार हैं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने विनय शर्मा और आरके शर्मा के खिलाफ वर्ष 2016 में बाराखंभा थाने में 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत की थी। उस समय दोनों इंडियन टेक्नोमैक लिमिटेड के निदेशक थे। जांच करने पर पता चला कि आरोपी के खिलाफ 15 बैंकों को 1528 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने की शिकायत की है। जिसकी जांच सीबीआई कर रही है। साथ ही अन्य बैंकों को 555 करोड़ का नुकसान पहुंचाने की शिकायत की है। हिमाचल प्रदेश में आरोपी के खिलाफ सीआईडी ने दो हजार करोड़ रुपये का उत्पाद शुल्क धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज किए थे। गोर हो कि इस मामले मे पहले भी कईं गिरफ्तारियां हो चुकी है।