कफोटा: काॅलेज में नशामुक्त भारत अभियान के तहत योगा सेशन, योग इंस्ट्रक्टर अनिल पुंडीर ने बताये योग के लाभ ddnewsportal.com
कफोटा: काॅलेज में नशामुक्त भारत अभियान के तहत योगा सेशन, योग इंस्ट्रक्टर अनिल पुंडीर ने बताये योग के लाभ
गिरिपार क्षेत्र के नागरिक उपमंडल कफोटा में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय कफोटा में, महाविद्यालय के प्राचार्य कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में योगा सेशन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सहायक प्राध्यापक डॉक्टर पंकज यादव ने की। इस योगा सेशन, योग इंस्ट्रक्टर अनिल पुंडीर ने लिया, जो कि आयुष डिस्पेंसरी, बनौर में कार्यरत है। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को बहुत सारे योगा आसन करने सिखाए, और साथ साथ ही इनके फायदे भी साझे किए। उन्होंने नशे के कुप्रभाव पर भी चर्चा की और बताया कि योगा करके कैसे नशे से बचा जा सकता है।
